YouTube Channel Monetize कब होता है पूरी जानकारी

Hello दोस्तों स्वागत है आपका हमारी आज की नई पोस्ट मे जिसमें आज हम आपको YouTube Channel Monetize Kab Hota Hai? इसके बारे मे बताने वाले हैं। और इतना ही नही इसके साथ ही हम आपको YouTube Channel Monetize कैसे करें? के बारे मे भी सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

YouTube Monetization के बारे मे जानने के लिए आप हमारी इस पोस्ट को पुरा पढ़िए, हमारी यह पोस्ट आपके लिए काफ़ि हद तक सहायक हो सकती है, और इससे आपको Monetization के बारे में काफ़ि कुछ सीखने को और जानने को मिल सकता है।

YouTube Channel Monetize कब होता है?

YouTube Channel Monetize Kab Hota Hai

आज कल के आधुनिक युग मे जहाँ सभी लोग Internet का इस्तेमाल किसी न किसी कार्य के लिए करते हैं, वैसे ही आज के दौर में कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं है जिसने YouTube के बारे मे ना सुना हो या उसका इस्तेमाल कभी ना किया हो।

आज कल सभी लोग चाहे वे बच्चे हो या बड़े YouTube का इस्तेमाल अपने मनोरंजन या किसी चीज़ के बारे मे जानने के लिए या फ़िर पैसे कमाने के लिए करते हैं।

आज कल YouTube की मदद से लोग कई तरह की Videos बनाकर YouTube से काफ़ि पैसे कमाते हैं, और इतना ही नहीं YouTube की मदद से काफ़ि लोग Famous भी होते हैं।

YouTube मे लोग अपना एक Channel Create करते हैं, और लोगो का मनोरंजन या सहायता कर अपने Subscribers बड़ाते है, जिससे उन्हें पैसे कमाने का मौका मिलता है।

अगर आप एक YouTuber बनना चाहते है और YouTube से पैसे कमाना चाहते है, लेकिन आपके पास पूरी जानकारी नहीं है, कि YouTube से पैसे कैसे कमाए जाते हैं? तो यहाँ हम आपको बहुत ही सरल भाषा में सब समझाएंगे।

लेकिन उससे पहले यदि आप नहीं जानते हैं, कि YouTube Monetization क्या है? तो पहले उसके बारे मे जान लेते हैं।

यह भी पढ़ें: कैप्चा कोड क्या होता है और कैसे भरें?

YouTube Monetization क्या है?

Monetization YouTube से पैसे कमाने के लिए एक Official तरीका है। YouTube Monetization की अगर हम बात करें तो ये एक Partner Program की तरह है, जिसमे आप किसी व्यक्ति के साथ नहीं बल्कि YouTube के साथ Partnership करते है।

इस Partnership मे आप जो भी Video बना कर यूट्यूब पर Upload करते है, तो यूट्यूब आपकी विडिओ से पहले एक Advertisement दिखाता है।

अगर हम आपको आसान शब्दो मे समझाए तो यूट्यूब आपके Videos मे Ads लगाने की Permission देता है।

आम तौर पर जब आप अपने यूट्यूब चैनल मे Monetization को On करते हैं तो यूट्यूब आपके सामने कुछ Terms & Conditions रखता है।

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कैसे मिलता है?

जिसमे यदि आपके चैनल का Monetization On होता है तो यूट्यूब उस चैनल की कमाई मे से 45% अपने पास रखता है और बाकि की कमाई को वह आपके Google AdSense अकाउंट में भेजता है, और हर महीने की 21 तारीख को आपके बैंक अकाउंट में भेज दिए जाते हैं।

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता देते हैं कि YouTube Channel को आप इतनी आसानी से Monetize नहीं कर सकते।

अपने YouTube Channel Monetize करने के लिए कुछ Rules होते है, तभी आप अपने YouTube Channel को Monetize कर अपनी Videos पर Ads लगाकर पैसा कमा सकते हैं।

तो यह जानने के लिए कि यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कब होता है? उसके लिए आपको YouTube Monetization के Rules जानना ज़रूरी है।

यह भी पढ़ें: YouTube से पैसे कमाने का तरीका

YouTube Channel Monetize Rules 2023

अगर आपके Videos इन Rules के मुताबिक होते है तो ही YouTube आपके Videos को Accept करता है, तो यदि आप भी उन Rules के बारे मे जानना चाहते है तो आप नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़े जिससे आप YouTube के Rules को जान सकें।

यह भी पढ़ें: एक लाइक पर कितने रुपए मिलते हैं?

1- YouTube की 2023 Policy के हीसब से आपके चैनल पर आखिरी 12 महीने में 500 Subscribers और 3000 घंटे का Watch time, या आखिरी 90 दिनों में 500 Subscribers और 10 मिलियन Shorts Videos पर Views होना होना चहए है।

यदि आप आप अपने चैनल पर Copy किए हुए विडिओ को डालते हो, ये Google AdSense की Policy के विरुद्ध है इसलिए Google AdSense उस पर Ads नहीं दिखाएगा।

2- आपके यूट्यूब चैनल पर एक भी Copyright Video, Copyright Backgraund Music या फ़िर Copyright Audio है, तो आपकी उस विडिओ पर YouTube की तरफ़ से एक Copyright Strike या सकता है।

उसके बाद आप Channel Monetization नहीं होगा क्यूँकी ये यूट्यूब की पॉलिसी केविरुद्ध है।

3- आप अपने यूट्यूब चैनल पर जो भी Video Upload कर रहे हैं, वह आपके खुद का Original Content होना चाहिए और ध्यान रहे की वह विडिओ आपने किसी के चैनल से ना लिया हो।

यह भी पढ़ें: YouTube पर सबसे ज़्यादा Subscribers किसके हैं?

4- अगर आप अपना YouTube Channel Monetize करना चाहते हैं तो उसके लिए आपकी Age Above 18 होनी ज़रूरी है।

यदि आपकी उम्र 18 साल से कम है, तो आप अपने परिवार के किसी भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से ज़्यादा है उसके नाम से Adsense Account बना सकते है, जिसका अपना एक Bank Account हो।

5कई लोग ऐसा करते हैं, कि किसी दूसरे व्यक्ति के विडिओ का Thumbnail Copy करके उस Thumbnail को अपनी Video में डालते हैं, और YouTube किसी भी Video को Approve करते समय सबसे पहले उसकी Thumbnail Check करता है।

इसलिए अपना Thumbnail खुद से Edit करके डाले क्योंकि किसी के Thumbnail को Copy करना YouTube की Policy के खिलाफ है। Copyright Thumbnail को अपने Video मे Ads लगाकर आप पैसे नहीं कमा सकते, क्योंकि इस तरह के Videos से YouTube आपके Channel को बंद कर देता है।

यह भी पढ़ें: Photo और Thumbnail बनाने वाले Apps

8- Video Upload करते समय इस बात का हमेशा ध्यान रखे कि आपका Video YouTube की Community की Policy के अनुसार हो।

यदि आप गलती से भी कोई ऐसा Video अपने Channel में डालते है, जो कि उस Policy के अनुसार नहीं है, तो YouTube उस Video को Delete भी कर देता है, और उससे आपको कोई पैसा नहीं मिलेगा।

9- ध्यान रहे कि आपको अपने Channel पर Spam Videos, आधी अधूरी जानकारी देकर गुमराह करने वाली Videos, किसी के बीच नफरत फैलाने वाली Videos या Sexual Content कभी Upload नहीं करना चाहिए क्योंकि ये सभी Content YouTube की Policy के विरुद्ध है।

10- यदि आप अपने Channel पर किसी चीज़ की जानकारी देने के लिए किसी की Video डाल रहे हैं, तो ध्यान रहे कि आप उस व्यक्ति को उस Video का Credit दे या फ़िर केवल 10 Second की ही Video Clips को डाले।अगर उस Content के Owner की Permission के बिना आप उसका Video अपने Channel पर Upload करते है, और यदि वह वयक्ति इस बात की Complaint कर देता है तो आपके चैनल पर YouTube की तरफ़ से Copyright आ जाएगा और आपके Channel पर Google Adsense Monetization को Approve नही करेगा।

11- यदि आप बच्चों के लिए कोई Video बनाते है, तो इस बात का ध्यान खास तौर पर रखें कि आप जो भी Video बच्चों के लिए बना रहे हैं वो Video YouTube की Policy के अनुसार हो। क्योंकि बच्चों के लिए बनाई गई Videos वाले Channel पर इस बात की कार्यवाही जल्दी होती है, और आपके Channel को बंद भी कर दिया जाता है।

तो अब आपने ये तो जान ही लिया होगा कि YouTube Channel Monetize करने के क्या Rules है? तो इसके बाद अब हमारा Main सवाल आता है, कि चैनल Monetize कब होता है? यह भी पढ़ें YouTube पैसे कैसे और कब देता है

YouTube Channel Monetize करने के कुछ टिप्स

  • आपको ऐसे Videos को Upload करना चाहिए जो अच्छे और पॉपुलर हो, क्योंकि अगर आपके Videos अच्छे होंगे तो इससे आपके Channel के Subscriber, Likes और Views बढ़ेंगे जो एक Channel के शुरुआत के लिए काफ़ि अच्छा और जरुरी है।
  • YouTube पर Videos डालते समय उस Videos की Quality का ध्यान हमेशा रखें क्योंकि अगर आपकी Video Quality अच्छी होती है तो तभी लोग उस Video को देखना भी पसंद करते है, और इससे आपके Videos के Views और Likes बड़ते है।
  • अगर आपने अपना YouTube Channel अभी शुरु किया है तो जितनी ज्यादा Videos आप Upload कर सकते हैं, उन्हें Upload करें।
  • इस बात का खास ध्यान रखें कि आपकी सभी Videos YouTube की Policy के अनुसार ही हो क्योंकि इसके बिना YouTube आपकी Videos को Approve नहीं करेगा तो आप अपना Channel Monetize नहीं कर सकते।

आपके Channel पर Videos Upload होने के बाद YouTube अगर आपका Channel ओर Videos YouTube के Criteria के अनुसार है, और आपके Channel पर एक साल मे 1000 Subscriber और 4000 घंटे का Watch Time Complete है।

तो YouTube आपके Channel का Monetization को Enable करने के लिए कुछ हफ़्ते या फ़िर 2 महीने का समय लगाता है उसके बाद ही आपका Channel Monetize हो जाता है।

YouTube Channel Monetize कैसे करें?

यदि आप अपने YouTube Channel को Monetize करना चाहते हैं लेकिन आपको इस बात की जानकारी नहीं है कि अपना यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कैसे करें? तो बताए गए Steps को Follow करके आप आसानी से अपना Channel Monetize कर सकते हैं।

  • Step-1 सबसे पहले अपने Phone मे “YouTube Open” करें, फ़िर YouTube मे अपने चैनल पर जाए वहाँ “Video Manager पर Click कर दें।
  • Step-2 “Channel” पर Click करें और नीचे “Monetization” पर Click कर दें।
  • Step-3 उसके बाद आपको “Enable My Account” पर Click करें, लेकिन उस से पहले वहाँ दी गई Guidelines और Information को पढ़ना ज़रूरी है।
  • Step-4 उन Guidelines पढ़ने के बाद “Enable My Account” पर Click करें उसके बाद आपके सामने YouTube की कुछ शर्ते होगी अगर आप उसके लिए तैयार है तो आपको वहाँ दिए गए “तीन Options को Select” करना है।
  • Step-5 तीनो Option को Select करने के बाद आपको “Accept” करना है, ऐसा करने पर आपके Channel का Monetization Enable हो जाएगा।
  • Step-6 Monetization के बाद अगर आपके Videos के आगे $ इस तरह का Green Sign दिखेगा तो आपके Videos पर अब Ad आने लगेंगे।
  • Step-7 अगर आपके Videos के आगे ये $ नहीं दिखाई देता है, तो आपको अपनी विडिओ मे Edit के ऑप्शन पर Click करना है उसके बाद आपका Channel Monetize हो जायेगा।

अब आपका YouTube Channel Monetize तो हो जाएगा और आपकी कमाई भी शुरू हो जाएगी लेकिन आपके पैसे Bank Account मे नहीं आ सकते। अपने पैसो को Bank Account मे लाने के लिए आपको अपने YouTube Channel को Google Adsense से जोड़ना होगा।

Channel Monetize होने के बाद उसे Google Adsense से कैसे जोड़े? ताकि इससे आपकी कमाई शुरु हो जाए ये जानने ले लिए नीचे देखें।

यह भी पढ़ें: एक लाइक पर कितने रुपए मिलते हैं?

YouTube Channel को Google Adsense से कैसे जोड़े

अपने Channel को Google Adsense से जोड़ने के लिए नीचे दिए गए सभी Steps ध्यान से पढ़े और उसको Follow करें।

  • Step-1 सबसे पहले आपको अपने Creator Studio में जाना है, उसके बाद आपको वहा पर “View Monetization Settings” पर Click कर दें।
  • Step-2 View Monetization Settings पर Click करते ही आपको वहाँ कुछ Guidelines And Information दिखाई देंगी उसके नीचे ही आपको “How Will I Paid” पर Click करना है।
  • Step-3 उसके बाद आपको “Associate An Adsense Account” के Option पर Click करना है, फ़िर वहाँ आपको Welcome To Adsense लिखा दिखाई देगा उसके नीचे दिए गए “Sign In” के Option पर Click कर दें।
  • Step-4 Click करने के बाद आपको अपनी Gmail Id को Log In करना है, लेकिन ध्यान रहे अगर Google Adsense पर आपका पहले से ही अकाउंट है तो ही आपको Sign In पर Click करना है।
  • Step-5 लेकिन अगर आपका Google Adsense पर अकाउंट नहीं है, तो फ़िर आपको “Create Account” पर Click कर के Google Adsense पर अपना अकाउंट बनाना है।
  • Step-6 अकाउंट बनाने के बाद Google आपके उस फॉर्म का Review करेगा, अगर Google आपके Channel को Qualified करता है, तो आपको Google की तरफ से एक Email आएगा जिसमे आपका Google Adsense Account Approved हो गया होगा।
  • Step-7 अब आप YouTube से कमाए हुए पैसे को Google Adsense की मदद से अपने Bank Account मे आसानी से भेज सकते है।

यूट्यूब पैसे कब देता है?

यूट्यूब पैसे देने की प्रक्रिया विभिन्न हो सकती है और यह कई तत्वों पर निर्भर करता है। निम्नलिखित कुछ कारण हैं जो यूट्यूब पैसे देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं:

Ads Revenue : यूट्यूब पर Ads के विस्तार से उपलब्ध राजस्व का एक हिस्सा यूट्यूब चैनल के मालिक को दिया जाता है। यदि आप अपने चैनल पर Ads Active किए हैं तो यूट्यूब आपके चैनल से ग्राहकों के क्लिक और प्रतिक्रियाओं के आधार पर राजस्व का हिस्सा निर्धारित करता है। यूट्यूब पैसे देने का प्रक्रिया इस राजस्व के आधार पर होती है।

मिनिमम पेमेंट लिमिट: यूट्यूब पैसे देने के लिए एक मिनिमम पेमेंट लिमिट निर्धारित होता है। यह लिमिट देश और मुद्रा के आधार पर अलग-अलग होता है। आमतौर पर, यूट्यूब चैनल मालिक को अपने अकाउंट में साइन इन करके यूट्यूब के पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होना होता है।

“अक्सर पूछे जाने वाले सवाल”

YouTube Channel Monitize कब होता है?

आपके YouTube Channel मे एक साल मे कम से कम 1000 Subscribers और 4000 Watch Time और आपकी सभी Videos YouTube के Criteria के अनुसार होने पर ही YouTube आपके Monetize के Option को Enable करता है, जिसके बाद आप अपना YouTube Channel Monetize कर सकते हैं।

YouTube के पैसे Bank Account मे कैसे आते हैं?

अपने पैसो को Bank Account मे लाने के लिए आपको अपने YouTube Channel को Google Adsense से Link करना होगा, तभी आपके पैसे Bank Account मे आते हैं।

यूट्यूब पैसे कब देता है?

यूट्यूब हर महीने की 21 तारीख को आपके Google Adsense account मदद से पैसे भेज देता है उसके बाद आपके बैंक में आने में 3 से 10 लग सकते हैं निर्भर करता हैआपके बैंक पर।

यूट्यूब १ मिलियन subscriber पर कितना पैसा देता है?

YouTube Subsribers का कोई पैसा नहीं देता है, पैसे सिर्फ आपके Videos पर आए हुए Ads के मिलते हैं, न की Subcribers और Likes के।

निष्कर्ष

इस पोस्ट मे हमने आपको YouTube Channel Monetize Kab Hota Hai? इसके बारे मे पूरी तराह बताया है, और इतना ही नहीं इसके साथ ही साथ हमने आपको YouTube Monetization क्या है? और YouTube Monetize कैसे? आदि इन सभी के बारे में भी पूरी जानकारी दी है।

यह पोस्ट आपके लिए बहुत informative और Usefull हो सकती हैं, और इसकी मदद से आप YouTube Monetization के बारे मे बहुत सी चीज़े जान और सीख भी सकते हैं।

वैसे तो आपने कई बार YouTube का इस्तेमाल किया होगा और जो कुछ भी आप YouTube Monetization के बारे मे नहीं जानते हैं वह सभी चीज़े आप इस पोस्ट की मदद से पूरी तरह आसानी से जान सकते हैं।

तो अगर आपके लिए यह पोस्ट सहायक रही हो और हमारी इस पोस्ट के द्वारा आपने कुछ सीखा हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारो के साथ Share करे और हमारा समर्थन करें।

ताकि हम रोज़ रोज़ आपके लिए ऐसी ही नई नई, अच्छी और informative पोस्ट लाते रहें, जिससे आपको कई चीज़ो की जानकारी प्राप्त होती रहें।

Hello मेरा नाम Areeba Khan है मैं HindiMeg.net की सदस्य हूँ, मुझे Technology में बहुत रुचि है और मैं हर दिन कुछ नया सीखती हूँ और अपने दर्शकों को सिखाती भी हूँ। उम्मीद है आपको हमारी सभी पोस्ट से अच्छी जानकारी प्राप्त होती होगी। हमारी पोस्ट को शेयर करके हमारा सहयोग दें, ताकि हम आगे भी आपके लिए ऐसी नई-नई अच्छी और रोचक जानकारीयाँ लाते रहें।

Leave a Comment