दोस्तो 2024 में Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2024 – 5 आसान तरीके 50 हजार रुपए हर महीने जो की internet पे काफी सर्च किया जाने वाला टॉपिक में से एक है।
यहाँ में आपका कुछ बहुत ही बेहतरीन तरीकों के बारे में बताने वाली हूँ जिनकी मदद से आप आसानी से इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए जानते है, की इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?
Instagram से पैसे कैसे कमाएं 2024
दोस्तो आज हम उन्हीं टॉपिक में से एक टॉपिक पे बात करने वाले हैं। की 2024 में इंस्टाग्राम से 50,000 रुपए हर महीने कैसे कमाएं जो की internet पे काफी सर्च किया जाने वाला टॉपिक में से एक है। तो चलिए जानते है, की इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
और साथ ही हम ये भी जानेंगे कि इंस्टाग्राम पर कितने followers पर कितने पैसे मिलते हैं, जिसे पढ़ लेने के बाद आपके दिमाग में इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं जाते हैं? इन सभी सवालों का जवाब आपको मिल जाएगा। इसलिए इस आर्टिकल को पूरे अंत तक जरूर पढ़े।
यह भी पढ़ें: एक लाइक पर कितने रुपए मिलते हैं?
जब से covid – 19 का लहर आया है। तब से हम सभी के दिमाग में एक ही सवाल चल रहा है की आखिर Online पैसे कैसे कमाएं?
instagram Se Paise Kaise Kamaye?
आपको बता दें कि जब 2010 में इंस्टाग्राम लॉन्च हुआ था कोई ऐसा नही सोचा था की इंस्टाग्राम इतना बडा सोशल मीडिया प्लेटफार्म बन जाएगा। और लोग इस से लाख रुपए कमाएंगे। लेकिन आज के युग मे ये संभव है।
यादि आप इंस्टाग्राम के पिछले कुछ सालों के रिकॉर्ड देखेंगे तो आपको एहसास होगा कि 2010 में जो इंस्टाग्राम के यूजर्स थे और अभी 2024 और आने वाले सालों में जितने इंस्टाग्राम के यूजर्स है। उसकी आंकड़ों में काफी तेजी से बढ़ोतरी हुई है।
ऐसा इसलिए क्योंकि इंस्टाग्राम अब एक सेल्फी शेर करने वाला ऐप नहीं रह गया है, बल्कि यह एक बिज़निस टूल तौर लोग इसे देख रहे हैं। यही कारण है, की इंस्टाग्राम के यूज़र इतनी जल्दी बढ़ रही हैं।
और जैसे जैसे यूज़र बढ़ रहे हैं यहाँ Instagram से पैसे कमाने के तरीके भी काफी जादा बढ़ने लगे हैं।
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के 6 नए तरीके (2024)
यह जानने से पहल आपको यह जानना बेहद जरुरी है कि आखिरकार इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए किन किन बातो का आपको ध्यान रखना पड़ता है, ऐसा इसलिए क्योंकि जब तक आपको सही जानकारी नहीं होगी तब आप पैसे नहीं कमा पाएंगे। आइए जानते हैं।
इस पोस्ट को पूरा पढ़े, इसमें हमने आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के 4 ऐसे तरीकों के बारे में जानकारी दी हैं। यह भी पढ़ें: 20+ Online पैसे कमाने के तरीके
एक नीच (topic) को चुनें
इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी एक टॉपिक को स्लेक्ट करना हैं, फिर अपनी एक टॉपिक के अनुसार ही फोटो या Short formate की Video के क्लिप को अपलोड करे।
जैसे कि टेक्नोलॉजी, हेल्थ, ब्यूटी, डिजिटल मार्केटिंग ये सभी एक Niche ही है, इनमे से आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी एक टॉपिक को स्लेक्ट कर सकते हैं और उसी के ऊपर अपनी काँटेंट को पब्लिश कर सकते हैं। जिस भी फील्ड में आपको अच्छी जानकारी हो आप वो टॉपिक स्लेक्ट कर सकते हैं।
Orignal कंटेंट को पब्लिश करे
अब जब अपने अपना टॉपिक स्लेक्ट कर लिया है। तो आप नियमित रूप से कंटेंट भी पब्लिश करे। जिससे कि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट ग्रो हो सके काफी कम समय में
इसके लिए यादि आप हर दिन 2 फोटो या 2 स्टोरी अपलोड कर रहे हैं, तो आपको नियमित रूप से 2 फोटो या 2 स्टोरी अपलोड करते ही रहना है, जब तब तक आपका अकाउंट ग्रो ना हो जाये।
Tranding Hashtag का इस्तेमाल करें
जब भी आप कोई कंटेंट पब्लिश करते हैं तो उसमें Tranding Hashtag का इस्तेमाल जरुर करें। Hashtag से आपको Engagement भी मिलेगा और साथ ही आपके Instagram Follower की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी।
इसलिए Hashtag हमेशा आपके पोस्ट के Reach तो बढ़ेगा और साथ ही साथ आपको organic ऐसे Follower भी मिलेगा जिन्हे आपकी Niche में Interest हो।
Cross promotion से अपने Instagram Account ग्रो करें
क्रॉस parmotion एक काफी fast इंस्टाग्राम growing method में से एक हैं,इस मेथड में होता ये है,कि दोनों एक दूसरे के सपोर्ट से आगे बढ़ सकते हैं, Example के लिए आप मान लीजिए की आपका इंस्टाग्राम पेज टेक्नोलॉजी से रिलेटेड है और जो सेकंड पर्सन है।
उसका भी इंस्टाग्राम पेज टेक्नोलॉजी से रिलेटेड ही है तो दोनों ऑनर एक दूसरे के अकाउंट पे अपना पोस्ट कर देंगे तो दोनो owener के अकाउंट पर engagment और Rich काफी fast ग्रो होगा जिसे यादि साधारण शब्दों में कहे तो की crosse promotin कहा जाता हैं।
ऊपर बताये गए इन 4 बातों को आपको हमेशा ध्यान में रखकर आप अपने इंस्टाग्राम को काफी कम टाइम में अपना एक Professional Account बना कर और ग्रो भी कर सकते हैं.और जैसे ही आपका इंस्टाग्राम अकाउंट Grow हो जायेगा तब तो आपके पास पैसे कमाने के बहुत सारे option ही खुल जाएंगे।
इंस्टाग्राम से पैसे कमाए इन 5 तरीकों से
Instagram से यादि आप पैसा कमाना चाहते हैं,तो सबसे पहले आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट Grow हो जायेगा इसके बाद आप इंस्टाग्राम से पैसा कैसे कमाए इसके लिए आपको नीचे बताये गए सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़ना हैं।
यह भी पढ़ें: YouTube Channel Monetize कब होता है?
जिससे आपकी इंस्टाग्राम से अच्छी कमाई हो सके। या आप चाहें तो YouTube विडिओ भी देख सकते हैं।
Instagram पर कितने फॉलोवर्स पर पैसे मिलते हैं
Instgram Followers | Per Post ₹ |
---|---|
5k – 20k | ₹1,000 – ₹5,000 |
20k – 50k | ₹5,000 – ₹20,000 |
50k – 100k | ₹20,000 – ₹40,000 |
100k -1M | ₹40,000 – ₹2 Lakh |
ये एक अनुमान है, हमने जो ऊपर लिस्ट दी है उस से जादा भी हो सकता है और उस से कम भी, क्यूँकी ये निर्भर करता है की ब्रांड का बजट कितना है और उस influencer पर भी की वो कितने कम में कर सकता है, वैसे जो छोटे गाँव के लोग होते हैं और नए influencer बनते हैं तो वो सस्ते मे कर देते हैं। यह भी पढ़ें: Instagram में Followers कैसे बढ़ाएं?
#1 – Affiliate Marketing से पैसे कमाए
अगर आप एक ब्लॉगर है या आपकी वेबसाइट चलती है, तो आपने एफिलिएट मार्केटिंग का नाम तो जरूर सुना होगा।
एफिलिएट मार्केटिंग कमाई करने का एक ऐसा तरीका है, जिसमें कोई एक व्यक्ति अपने ऑनलाइन sources जैसे कि Blog Website या किसी किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए किसी दूसरे कंपनी का प्रोडक्ट्स को प्रमोट करता है।
और इसके बदले में वो कंपनी उस पर्सन को हर एक खरीदारी के हिसाब से कुछ पैसे देती हैं। हालांकि जो भी कमीशन मिलता है, वो उस प्रोडक्ट पर निर्भर करता है, की वो किस तरह का प्रोडक्ट है,
आपको बता दें की ऐसी बहुत सी कॉम्पनियाँ हैं, जो एफिलेट प्रोग्राम चलाती हैं, ताकि वो अपने प्रोडक्ट को और अच्छी तरह से मार्केट कर सकें, और इसी के लिए जो भी व्यक्ति उनके प्रोडक्ट को अपने blog,website के जरिए Recommend करता है उसे वो कंपनी कमीशन देता हैं। यह भी पढ़ें इंस्टाग्राम फॉलोवर्स बढ़ाने वाला App
Affliate marketing के साथ जुड़ कर काम करने में दोनो को भी काफी फायदा होता है।
आइए अब जानते है कि एफिलिएट मार्केटिंग काम कैसे करती है।
जब से सोशल मीडिया आया है, तो हमने से जायदा तर लोग ऑनलाइन ही खरीदारी करने लगे इसलिए अब कंपनियों ने इसके लिए Affiliate Marketing जरिया ढूढा है।
जिससे उनके प्रोडक्ट के advertisement भी हो जाती हैं। और उसके आधार पर खरीदारी भी बढ़ जाए इसलिए यह कहना भी गलत नहीं होगा की ज्यादातर बिजनेसमैन एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा रहे हैं।
एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़ने के लिए व्यक्ति को किसी भी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होता है। ऐसी ही बहुत से कंपनी है, जो सोशल मीडिया के जरिए एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम चलाती है,for Example : अमेजॉन, फ्लिपकार्ट आदि कंपनीज है, जो एफिलिएट प्रोग्राम चलाते हैं,
ये कंपनियां अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए अपने एफिलिएट को अच्छा कमीशन दिया करती हैं,एफिलिएट उसे कहा जाता है जो व्यक्ति किसी affiliate program को ज्वाइन करके।
उस कंपनी के प्रोडक्ट को अपने ऑनलाइन व्यापार के sourses
जैसे कि blog ,website पे प्रमोट कर सकती हैं। तो वो कंपनी उस व्यक्तिको एक एफलिएट लिंक देती हैं।
यादि आप एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते हैं, इंस्टाग्राम से तो सबसे पहली बात कि आपके पास अच्छी खासी audiance यानि की active followers होनी चाहिए। तभी आप महीने के अच्छे income zenerate कर पाएंगे एफिलिएट मार्केटिंग से।
यह भी पढ़ें: Instagram Followers कैसे बढ़ाएं? नया तरीका
यह भी पढ़ें: Instagram पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाएं? 7 नए तरीके
#2 – Sponsored से पैसे कैसे
आइए अब बात करते हैं इंस्टाग्राम पे Sponsored से पैसे कैसे कमाएं, कि जब भी आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को किसी एक Niche पर Grow कर लेते हैं तो बहुत सारे Brand को Promote करने के लिए आपको पैसे देंगे।
मान लीजिए कि आपका अकाउंट technalogy से Related है,और आपके पास Follower भी अच्छे खासे हैं, तो आपको बहुत सारी टेक्नालॉजी से जुड हुई हैं तो आपसे technalogy के brand owener contact करेंगे।
आपके पास अपने brand के promotin करने के लिए जिसके बदले में आप उनसे अच्छे पैसे Charge कर सकते हो।
#3 – Products को बेचकर पैसे कमाए
जब आप किसी भी एक Niche में पूरी तरह जानकारी ले ली तो आप अपनी खुद की Niche से जुड़े Product को बनाकर और बेच भी सकते हैं, और अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आप मान लीजिए कि आपने जिम करके अपनी अच्छी बॉडी बना ली है तो आप अपने फॉलोवर्स के साथ आप अपना Diet Plan, Gym Training, Workout Schedule जैसे अनेक प्रोडक्ट को बनाकर और बेच सकते है।
#4 – Account को प्रमोट करके पैसे कमाए
अपने अक्सर देखा होगा कि बहुत से पॉपुलर Instagram Creator दुसरे लोगों के अकाउंट को प्रमोट करते हैं, और अच्छी रकम लेते हैं।
आपने भी देखा होगा कि इंस्टाग्राम पर बहुत सारे Popular Creator दुसरे के अकाउंट को फॉलो करने के लिए कहते हैं, वो ये बात ऐसे ही नही कहते इसके लिए वो बंदा उनको पैसा देता हैं।
#5 – Instagram Account बेच कर पैसे कमाए
अगर आपके इंस्टाग्राम पर अच्छे – खासे Followers और काफी अच्छी Engagement है तो आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बेचकर भी पैसे कमाते सकते हैं।
इसके लिए आपका अकाउंट एक Niche पर होना ही चाहिए और Engagement अच्छी होनी चाहिए तभी कोई Person आपसे इंस्टाग्राम अकाउंट खरीदेगा।
क्योकि खरीदार Account खरीदने से पहले Instagram का Insight देखता है Screenshot मांग कर.
#6 – Photo बेचकर पैसे कमाए
दोस्तो इतना ही नहीं यादि आपको फोटोग्राफी करने अच्छी आती हैं, और आप का शौक है, फोटोग्राफी और यादि आपके पास एक बढ़िया सा कैमरा है तो आप फोटो को बेचकर भी इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं।
जब भी आप कही घुमने जाए या फिर आप ज्यादा Nature को पसंद करते हैं, तो आप उनकी फोटो खींचकर इंस्टाग्राम पर Watermark लगाकर भी पब्लिश कर सकते हैं।
और अगर आपके द्वारा खींची फोटो किसी को पसंद आती है तो वह आपसे Contact करेगा और आपसे फोटो खरीदेगा बदले में आपको अच्छे पैसे भी मिलेगी।
आइये यह भी जानें:
इंस्टाग्राम से कितने पैसे मिलते हैं?
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के कई तरीके हो सकते हैं, जैसे कि स्पॉन्सर्ड पोस्ट और अन्य प्रकार के विज्ञापन। यह बहुत स्थानों पर निर्भर करता है कि आपके अनुयायियों की संख्या कितनी है, आप किस विषय पर पोस्ट कर रहे हैं और किस विज्ञापन नेटवर्क का उपयोग कर रहे हैं।
स्पॉन्सर्ड पोस्ट के माध्यम से पैसे कमाने के लिए, आपके अनुयायी आपके पोस्ट के माध्यम से बताए गए उत्पादों या सेवाओं को खरीदते हैं या इस तरह के विज्ञापनों पर क्लिक करते हैं। इसके अलावा, आप आपके अनुयायियों से अपने उत्पादों को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं।
इंस्टाग्राम खातों के माध्यम से पैसे कमाने के लिए कोई निश्चित तरीका नहीं है, लेकिन अधिकांश ब्लॉगर और व्यवसायी इस तरह के काम के लिए जुड़ते हैं। पैसे की राशि भी विभिन्न हो सकती है, इसलिए इसका कोई निश्चित उत्तर नहीं है।
लोगो ने ये भी पूछा (FAQ)
500 Followers पर कितने पैसे मिलते हैं?
यादि आपके 500 Followrs हैं, तो आपको कोई भी कंपनी sponshership नही देती हैं। और ना ही आपको swipe up लिंक मिलता हैं।
1000 Followers पर कितना पैसा मिलता है?
अगर आपके पास 1000 फॉलोअर्स है। इनमें से आपके पास कुछ एक्टिव फॉलोअर्स भी होना चाहिए, तो आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं, जैसे की किसी एप्लीकेशन का review करके इसके लिए आपको apllication का owner हैं वो आपको पैसा देगा जो की आप अपने हिसाब से चार्ज कर सकते हैं।
5000 Follwers होने पर कितने पैसे मिलते हैं?
ये कोई सटीक नहीं बात सकता है। लेकिन 5000 Follwers हैं और ऐक्टिव Follwers होते हैं तो आपको Sponsorship मिल जाएगी। और आप उसके लिए 1 हजार से 3 हजार रुपए तक ले सकते हैं।
क्या Instagram से पैसे कमाएं जा सकते हैं?
हाँ! पहले Instgram सिर्फ एक Photo sharing प्लेटफॉर्म था लेकिन अब ये एक बहुत बड़ा मार्केटिंग और Influencer प्लेटफॉर्म हैं जहां से ब्रांड और आम लोग भी लाखों करोड़ों रुपए कमाते हैं।
Instagram पर कितने Followers पर पैसे मिलते हैं?
ये कोई फिक्स नहीं है, क्यूँकी यहाँ आप सिर्फ sponsorship से ही पैसे कमाए जा सकते हैं, जिसके लिए आपको बहुत सारे Followers जुटाना पड़ते हैं। अगर आपके पास 50k से 100k तक Followers हैं तो आप 30,000 से 70,000 तक काम सकते हैं ।
क्या Instagram पैसे देता है?
कई लोग यह कहते और समझते हैं की Instagram पर 1000 फॉलोवर्स पर इतने पैसा देता है लेकिन यह तथ्य गलत है, हालांकि आप Instagram से से पैसे कमा सकते हैं कुछ अन्य तरीकों के मध्यम से जैसा की ऊपर बताया गया है।
Instagram से पैसे कमाने के तरीके कितने हैं?
Brand Promotion, Partnership, Sponsorship, Affiliate Marketing आदि के द्वारा आप आसानी से Instagram Se Paise कमा सकते हैं, विस्तार से जानने के किये हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।
इंस्टाग्राम पैसे कब देता है?
फिलहाल Instagram पैसे नहीं देता है, लेकिन आन वाले समय में Monetize फीचर लॉन्च किया जाएगा, और कुछ लोगों ये Monetize फीचर मिल भी गया है लेकिन वो टेस्टिंग पर है। जैसा की हमने इस पोस्ट में बताया की फिलहाल आप Sponserd और जो तरीके बताए हैं उनसे ही पैसे कामन सकते हैं।
निष्कर्ष
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए इस artical के माध्यम से हमने आपको Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2022 में इसकी पूरी जानकारी दी है, साथ में ही एक इंस्टाग्राम अकाउंट को Grow करने के सारे Tips And Tricks भी आपके साथ साझा किये हैं।
अगर आप इंस्टाग्राम पर नियमित रूप से कंटेंट पब्लिश करते हैं तो आपकी Follower की संख्या जरूर ग्रो होगा जिससे आपके पास इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बहुत सारे विकल्प मौजूद हों सकेंगे।
इस आर्टिकल में बस इतना ही,आशा हैं, आपको हमारा यह आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा, इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें ताकि वे भी इंस्टाग्राम की मदद से पैसे कमा पायें,और यदि इससे संबंधित कोई भी सवाल हो आपके मन में तो उसके बारे में आप हमसे नीचे Comment करके पूछ सकते हैं।
थैंक्यू
मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।
Instagram par kitne followers par kitne paise milte hai
मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।
Instagram par kitne followers par kitne paise milte hai
This is a great post! I love the way you’ve written it.
Nice post bhai
very nice information
वाकई में आपने इस Instragram se paise kaise kamaye Topic पर बहुत ही बढ़िया जानकारी दी है।
Vikarm kumar
Bhai aapne bahut accha likha hai. Muje bahut pasand aaya.
very nice information
पैसे कैसे कमाए
Itne kaam ki jankari dene ke liye bhaut dhanywad. Bhaut acha article hai thank you so much
thanks आपके बताये गए तरीके “Product बेचकर” से मैंने पहेली Income की बहुत बहुत धन्यवाद
Mujhe bhi batao yar kaise kiya
Is post me jo bataya hai wo folllow kare, alag alag category batayi hain jisme aapk aintrest hai wo kar sakte hain, but mehnat aur lagan se karna hoga
🔥🔥🔥✌️✌️👑👑
aap bahut hi usable topic k bare me likhte ho, is blog me diya gaya jankari mujhe bahut achha laga. aise hi aur bhi usable block aap likhte rahie . Thank you ma`am.
bahut bahut shukriya aapka hosla badhane ke liye
Hello Sir/Mam,
I hope this message finds you well. I recently came across your website and was impressed by the valuable content you provide to your readers.
This is a great post! I love the way you’ve written it.
imientos baad mein paise kamane ke asan tips sunaungi