WhatsApp Me Online Hide Kaise Kare? 5 आसान तरीके – Online & Last Seen या Typing छुपाएँ

दोस्तों अगर आप भी इंटरनेट पर Whatsapp Me Online Hide Kaise Kare? । whatsapp hide online status ऐसा सर्च करते हैं तो आज हम आपको यही बताने वाले हैं।

क्या आप भी वॉट्सऐप पर ऑनलाइन रहते हुए दूसरों से अपना online status hide रखना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ें, इस पोस्ट में हम आपको WhatsApp में ऑनलाइन हाइड कैसे करें? के बारे में बताने वाले हैं।

Whatsapp Me Online Hide Kaise Kare?

जानिए whatsapp me online hide kaise kare की 5 आसान ट्रीक

आज के दोर में WhatsApp का इस्तेमाल कौन नही करता है हर छोटे बड़े काम के लिए हमे वादल की ज़रूरत पर जाती है चाहे किसी को अर्जेन्ट मैसेज करके कुछ पूछना हो या किसी को अपनी लोकेशन सेंड करनी हो या फिर कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनके व्हाट्सएप में ज़रूरी चीज़े होती हैं जिन्हें देखने निकालने या किसी को सेंड करने या किसी भी काम के लिए Online आना पढ़ जाता है और Chat करनी पड़ती है।

अगर वो कोई भी ज़रूरी काम कर रहे हैं, लेकिन ऐसे में कुछ लोगो से साथ दिक्कत ये होती है की वो Online नही रह सकते हैं। Example के लिए, जैसे यदि कोई अपने प्रोफेशनल काम से ऑनलाइन है तो उसकी पर्सनल लाइफ में असर पढ़ सकता है इस चीज़ का और यदि कोई आपको कोई पर्सनल काम से ऑनलाइन है तो उसकी प्रोफेशनल लाइफ में असर पढ़ सकता है इसलिए काफी यूज़र्स गूगल पर Whatsapp Me Online Hide Kaise Kare? इस सवाल का जवाब ढूँढते रहते हैं,

तो आजकी इस पोस्ट में हम आपको ऐसे तरीके के बारे में ही बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप व्हाट्सएप पर रहकर चैट भी कर सकते हैं और आप किसी को ऑनलाइन भी दिखाई नहीं देंगे

हम एक ऐसा तरीका बाताने वाले हैं जिसकी मदद से आप वॉट्सऐप पर Online hote hue bhi offline दिखाई देंगे। और आप व्हाट्सएप पर चैट भी कर सकेंगे इस तरीके की मदद से जिसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं ना ही आपका लास्ट सीन चेंज होगा और ना ही आप किसी को व्हाट्सएप पर ऑनलाइन दिखाई देंगे।

चलिए आइए जानते हैं ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे?

Online Status Hote Hue Bhi Offline Kaise Dikhe?

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए कई नए फीचर लेकर आता रहता है। लेकिन, कुछ फीचर ऐसे हैं जो व्हाट्सएप यूजर्स के लिए मुश्किलें खड़ी कर देते हैं और उनमें से एक है व्हाट्सएप पर लास्ट सीन’।

जब से Last Seen Feature व्हाट्सएप पर आया है तबसे कई यूज़र्स झगड़े और गलतफहमी होने का दावा करते हैं। वैसे तो व्हाट्सएप में मौजूद लास्ट सीन छिपाने का एक ऑप्शन आपको पहले से ही मिल जाता है “जो की है Last Seen Privacy में Nobody का ऑप्शन” मगर सभी यूज़र्स इससे satisfied नहीं हैं और कुछ यूजर्स ऐसे हैं जो अपने लास्ट सीन पर प्राइवेसी नहीं लगा सकते हैं।

अपने लास्ट सीन को नोबॉडी पर रखने के कुछ नुकसान है जैसे कि यदि आप अपना लास्ट सीन छिपाते हैं, तो आप अपने कॉन्टेक्ट के लास्ट सीन भी नहीं देख पाएंगे, जो कि यूजर्स को पसंद नहीं।

इसीलिए हम इसका बेहतरीन तरीका खोज कर लाए हैं यहाँ हम आपको Whatsapp Par Online Hide करने के कुछ तरीके बताने वाले हैं। जिसमें fake last seen क्रिएट करने के साथ-साथ आप व्हाट्सएप पर बिना ऑनलाइन आए चैट भी कर सकते हैं और अपने कॉन्टेक्ट का लास्ट सीन भी देख सकते हैं।

Related Posts

इंटरनेट की खोज किसने की और कब?

Instagram Account कैसे डिलीट करें?

Whatsapp से खुदको Unblock कैसे करें?

Photo DP बनाने वाला एप्स डाउनलोड करें अभी

लेकिन इससे पहले हम आपको बता दें की इस पोस्ट में हम आपको जो भी तरीके बताने वाले हैं उनमें से कुछ तरीके सिर्फ Android यूजर्स के लिए हैं।

WhatsApp Last Seen कैसे छुपाए?

व्हाट्सएप का लास्ट सीन कैसे छुपाए? के यहाँ हम आपको तीन तरीके बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप व्हाट्सएप पे ऑफ़लाइन रहते हुए चैट कर सकते हैं अपना व्हाट्सएप में लास्ट सीन छुपा सकते हैं और किसी को पता भी नहीं चलेगा की आप व्हाट्सएप पर ऑनलाइन हैं।

हमारे पास तीन तरीके हैं आप इन 3 मेथोड को फॉलो करके आपने Whatsapp me last seen hide कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं उन तीनों तरीकों के बारे में,

व्हाट्सएप पर ऑनलाइन कैसे छुपाये? 2024

पहले सिर्फ, आप अपने लास्ट सीन को Nobody या My Contacts पर कर सकते थे ताकि अन्य लोग यह न देख सकें कि आप पिछली बार कब ऑनलाइन थे।

लेकिन सेटिंग के विकल्प तक सीमित थे और कोई रास्ता नहीं था चुनिंदा कॉन्टेक्ट से लास्ट सीन छुपान का या खुद को ऑनलाइन से हाइ रखने करने का।

लेकिन यह अब बदल गया है व्हाट्सएप की Privacy Setting में, एक “My Contacts Except” जो आपको खास लोगों को चुनने देगा ताकि वे यह न देख सकें कि आखिरी बार आप WhatsApp पर कब ऑनलाइन थे।

और दूसरा “Who Can See When I’m Online” जो आपको आपका Online Status Hide करने में मदद करेगा यह दो ऑप्शन जोड़ दिए गए हैं। जिसकी मदद से आप पर्सनली जिससे चाहें उससे अपना लास्ट सीन छुपा सकते हैं WhatsApp Status की तरह।

ऐसे करें Whatsapp Online Status Hide

  • Step-2 अब इसके बाद Privacy में जाएं।
  • Step-3 अब Last Seen And Online पर क्लिक करें।
  • Step1 इसके लिए अपनी Whatsapp की Setting में जाएं।
  • Step-4 इसके बाद My Contacts Except पर क्लिक करें।
  • Step-5 फिर यहाँ से उन लोगों को (Contacts) Select कर लें जिनसे आप अपना लास्ट सीन रखना चाहते हैं।

“यह रहे Step By Step फोटो”

red circle on whatsApp settings option
Step 1
Red arrow pointed on whatsapp privacy option
Step 2
Red arrow pointed on last seen option
Step 3
Red arrow pointed on contact expected option
Step 4
Red arrow pointed on right tick in red circle
Note- यहाँ उन लोगो के नाम पर लाल टिक लगाए जिनसे Online Status हाइड रखना चाहते हैं।

इसके अलावा आप अपना ऑनलाइन स्टेटस भी यहाँ से हाइड कर सकते हैं जैसा की GB WhatsApp में होता है।

नीचे लिखे हुए Who Can See When I’m Online के नीचे दिए गए 2 Options में Same As last seen पर क्लिक कर सकते हैं इससे आप सिर्फ ऑनलाइन उन्हीं लोगों को दिखेंगे जिनको आपका Last Seen Show होगा।

मतलब ये लास्ट सीन के Privacy पर Set हो जायेगा आपने जैसी उसकी Setting कर रखी होगी वैसे ही इसकी हो जायेगी, यदि आपने “My Contacts Except” पर अपना लास्ट सीन सेट कर रखा होगा तो जिन जिन से आपने अपना लास्ट सीन छुपाया होगा उनको आप ऑनलाइन नहीं दिखाई देंगे।

नया तरीका – व्हाट्सएप ऑनलाइन स्टेटस हाइड कैसे करें?

WhatsApp ने हाल ही में कुछ नए Privacy Updates जारी करे हैं, जिसमें Last Seen And Online फीचर में दो नए ऑप्शन जोड़े गए हैं।

जिसमें से एक “Contact By Contact” आधार पर अपने चुने हुए लोगों से ही अपना Last Seen Hide करने का एक तरीका है। और इसी में दूसरा “Who Can See When I’m Online” ये बहुत कमाल का फीचर दिया है जिसकी मदद से आप अपना Online Status Hide कर सकते हैं।

Whatsapp Online Status Hide Kaise Kare?

पहला तरीका WhatsApp Hide Online Status करने का

व्हाट्सएप ऑनलाइन हाइड रखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करें।

1. सबसे पहले अपने फ़ोन का data connection off कर दें।

2. फिर Whatsapp ओपन करने से पहले flight mode ऑन करें।

3. अब व्हाट्सएप खोलें और किसी भी मैसेज को पढ़ें या किसी भी मैसेज का उत्तर दें जिसे आप चाहते हैं या अपने किसी को भी एक new text send करें।

4. एक बार सब कुछ हो जाने के बाद, एप्लिकेशन को छोड़ दें मतलब व्हाट्सएप को बंद कर दें और इसे recent tebs से भी हटा दें और फिर उसके ठीक बाद flight mode off कर दें।

अब आपके द्वारा अपने लोगों को भेजा गया मैसेज डिलीवर हो जाएगा। साथ ही, वे आपको online या typing करते हुए नहीं देख पाएंगे। यहां तक ​​​​कि अगर आपकी last seen पर privacy नहीं लगी है, तो भी आपका लास्ट सीन नहीं बदलेगा।

फ्लाइट मोड को ऑन और ऑफ करने से आपके ऑनलाइन स्टेटस को आपके कॉन्टेक्ट से छुपाने में मदद मिलती है।

अब तक आप जान गए होंगे कि व्हाट्सएप पर अपना ऑनलाइन स्टेटस कैसे छिपाया जाता है। इस तरह से, ये दिखाए बिना कि आप ऑनलाइन हैं, अपने संपर्कों के सभी मैसेज को देख कर उनका reply कर सकते हैं।

चलिए अब जानते हैं दूसरे तरीके के बारे में,

How To Hide Online Status On WhatsApp ।n Hindi?

दूसरा तरीका:

आप इस दूसरे तरीके को फॉलो करके आपकी गूगल पर Whatsapp Me Online Hide Kaise Kare? सर्च करने वाली समस्या दूर हो जाएगी, मतलब इस तरीके से आप व्हाट्सएप पर ऑनलाइन आए बिना व्हाट्सएप पर चैटिंग कर सकते हैं और आप किसी को ऑनलाइन शो नहीं करेंगे।

तो दूसरा तरीका यह है कि आप किसी भी थर्ड पार्टी application को download करके उसे वॉट्सऐप की जगह यूज़ करें।

Offiline Chat for whatsApp ऐसा करने में आपकी मदद कर सकता है आप इस ऐप के अंदर व्हाट्सएप से रीडायरेक्ट होकर व्हाट्सएप से ही चैट कर सकते हैं और वॉट्सऐप पर ऑनलाइन भी नहीं दिखाई देंगे।

आपको बस अपने फ़ोन में इस ऐप्लिकेशन को download करना होगा, ये ऐप आपके व्हाट्सएप से लिंक हो जायेगा और जब भी कोई आपको व्हाट्सएप पर किसी से चैट करने या किसी का reply देने की ज़रूरत हो तो आप इस app के अंदर आकर यह से व्हाट्सएप जैसे ही चैट कर पाएंगे कोई भी अगर आपको मैसेज भेजेगा तो वो मैसेज आपको यहाँ दिख जायेगा।

आप इस Offiline Chat for whatsApp को व्हाट्सएप जैसा ही इस्तेमाल करके अपने कॉन्टेक्ट से चैट कर सकते है आराम से बिना किसी को ऑनलाइन दिखाई दिये। और इसमें आप बिना किसी का number सेव करें उस से डाइरेक्टली chat भी कर सकते हैं।

Whatsapp Me Apna Last Seen Kaise Chupaye?

तीसरा तरीका:

आप इस तरीके को फॉलो करके Whatsapp me apna last seen chupa सकते हैं और अपने contacts को बिना बिना ऑनलाइन दिखे chat कर सकते हैं।

Whatsapp Me Online Hide करने के लिए सबसे पहले सभी चैट का officail whatsaap app से Backup लेना अनिवार्य है।

चैट का बैकअप लेने के लिए न स्टेप को फॉलो करें: व्हाट्सएप open करें> Settings में जाएं> Chat पर क्लिक करें> Chat Backup पर टेप करें और Backup पर क्लिक करें, backup complete होने में कुछ समय लग सकता है।

आपके द्वारा Backup बनाने के बाद, इन स्टेप को फॉलो करना होगा। आपको ऑनलाइन हाइड करने के लिए अपने official whatsapp को छोड़कर GB WhatsApp को डाउनलोड करना होगा।

एक बार जब ऐप install होकर सेट हो जाए तो आप सभी contacts के लिए लास्ट सीन को हाइड करने के लिए नीचे दिए गए steps का इस्तेमाल कर सकते हैं।

WhatsApp Hide Online Status

1. सबसे पहले GB WhatsApp लॉन्च करें और ऊपर दाईं ओर मौजूद तीन-डॉट्स (3 dots) पर टैप करें।

2. फिर menu में जाए वहाँ आपको काफी सारे option दिखाई देंगे उन ऑपशन में “Hide Online Status” ढूँढे और उस option को on कर दें।

एक बार चालू की गई यह सेटिंग आपके ऑनलाइन होने पर भी आपके संपर्कों को आपकी ऑनलाइन स्टेटस कभी नहीं दिखाएगी। और इस तरह से आप अपने whatsaap पर खुदको ऑनलाइन हाइड कर सकते हैं। यह आपके सभी कॉन्टैक्ट्स के लिए लास्ट सीन टाइम को भी disable कर देगा।

खुद को ऑनलाइन हाइड करने के साथ साथ आप इस तरीके से दुसरो का लास्ट सीन भी देख पाएंगे जब आखिरी बार देखे जाने और ऑनलाइन होने की बात आती है तो इसमें एक फीचर ये भी है जो आपको बताती है कि व्हाट्सएप पर किसी contact को आखिरी बार कब देखा गया था या ऑनलाइन किया गया था।

अपने मोबाइल डिवाइस पर GBWhatsApp+ Apk ऐप इंस्टाल करने से आपको ऑनलाइन हाइड करने के साथ-साथ कई अन्य फीचर्स भी मिलते हैं।

जैसे कि blue ticks, second tick, typing status, recording और blue microphone hide करना आदि, जिन्हें यूज़र अपने हिसाब से इन सभी चीजों को Coustumize कर सकता है।

Disclaimer- हम किसी भी तरह gb व्हाट्सएप जैसे थर्ड पार्टी applications के सपोर्ट में नहीं है और ना ही हम gb whatsaap जैसे mode वर्ज़न तो इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ आपको जानकारी देना है।

“अक्सर पूछे जाने वाले सवाल”

ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे?

ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन कैसे दिखे? के सभी तरीके हमने आपको इस पोस्ट में बताये हैं इसे पढ़ कर आप अपने व्हाट्सएप पर ऑनलाइन स्टेटस हाइड कर सकते हैं। अधिक जानने के लिए हमारी इस पोस्ट को पुरा पढ़ें।

How To Make WhatsApp Single Tick But Online?

ऐसा आप सिर्फ gb whatsaap, fm whatsaap और whatsaap के mode apk versions में ही कर सकते हैं official whatsaap आपको ऐसा करने की अनुमति नहीं देता है मगर इन तरह के modified whatsaap में आपको online रहते हुए WhatsApp में single tick दिखाने जैसे काफी सारे फिचर मिल जाते हैं।

WhatsApp Hide Online Status कैसे कर सकते हैं?

WhatsApp ने हाल ही Online Status Hide करने का फीचर्स Rollout कर दिया है। नीचे दिए गए Steps को फॉलो करें। WhatsApp Settings, >Account, >Privacy, >Last Seen & Online Status, >select Nobody

Whatsapp Par Offline chat kaise kare?

Whatsapp Par Offline chat करने के लिए आप Play Store से Offline Chat For WhatsApp App का इस्तेमाल कर सकते हैं।

व्हाट्सएप का लास्ट सीन कैसे छुपाए?

WhatsApp Open करें और ऊपर दिए गए 3 Dots पर क्लिक करके Setting पर जाएं, वहाँ Account में जाकर Privacy पर क्लिक करें वहाँ आपको Last Seen And Online पर क्लिक करके दिए गए Options में से Nobody पर क्लिक कर लेना है, आप चाहें तो अपने हिसाब से भी Option को चुन सकते हैं।

व्हाट्सएप पर ऑनलाइन कैसे छुपाये?

व्हाट्सएप पर ऑनलाइन कैसे छुपाये? के लिए WhatsApp खोलें करें और ऊपर दिए गए 3 Dots पर क्लिक करके Setting पर जाएं, वहाँ Account में जाकर Privacy पर क्लिक करें वहाँ आपको Last Seen And Online पर क्लिक करके दिए गए ऑप्शन में से Nobody पर क्लिक कर लेना है, आप चाहें तो अपने हिसाब से भी Option को चुन सकते हैं।

निष्कर्ष

आज की पोस्ट में हमने आपको एक ऐसा तरीका बताया है जिसकी मदद से आप अपने Whatsapp मे ऑनलाइन हाइड कर सकते हैं हमारे द्वारा बताये गए सभी तरीकों से आप आसानी से अपने व्हाट्सएप पर अपना ऑनलाइन स्टेटस साइट कर सकते हैं और व्हाट्सएप पर ऑनलाइन चैट भी कर सकते हैं, हमने इसमें आपको Online hote hue bhi offline kaise dikhe? और Whatsapp me apna last seen kaise chupaye, इन सभी का हल बताया है।

उम्मीद करती हूँ कि आपको Whatsapp Me Online Hide Kaise Kare? के तरीके पता चल गए होंगे और आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पर पसंद आई थी होगी अगर ये आपके लिए किसी भी तरह से सहायक रही है तो इससे ज्यादा से ज्यादा आगे शेयर करें और हमारा समर्थन करें।

धन्यवाद

Hello मेरा नाम Areeba Khan है मैं HindiMeg.net की सदस्य हूँ, मुझे Technology में बहुत रुचि है और मैं हर दिन कुछ नया सीखती हूँ और अपने दर्शकों को सिखाती भी हूँ। उम्मीद है आपको हमारी सभी पोस्ट से अच्छी जानकारी प्राप्त होती होगी। हमारी पोस्ट को शेयर करके हमारा सहयोग दें, ताकि हम आगे भी आपके लिए ऐसी नई-नई अच्छी और रोचक जानकारीयाँ लाते रहें।

2 thoughts on “WhatsApp Me Online Hide Kaise Kare? 5 आसान तरीके – Online & Last Seen या Typing छुपाएँ”

Leave a Comment