10+ बेस्ट इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ाने वाला Apps Download करें अभी

दोस्तों आज हम Instagram Par Followers Badhane Wala App बताएंगे और जानेंगे की आप किस प्रकार इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ा सकते हो। Instagram पर फॉलोअर बढ़ाने के लिए बहुत सारे ऐप्स आते हैं और उन एप्स के जरिए आपको फॉलोअर्स बढ़ने में कोई ज्यादा समय नहीं लगेगा, मात्र कुछ क्षणों के अंदर आप अपने फॉलोअर्स को बढ़ा पाएंगे।

आज हम आपको बहुत सारी ऐसी एप्लीकेशन बताएंगे, जिनकी मदद से आप यह कार्य कर सकते हैं।

तो चलिए आइये जानते हैं:

Table of Contents

Instagram Par Followers Badhane Wale Apps (इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने वाले ऐप्स)

10+ Best Instagram Par Followers Badhane Wala Apps | इंस्टाग्राम पर फ्री फॉलोअर्स बढ़ाने वाला एप्स

दोस्तों वैसे तो आपको बहुत सारी ऐसी एप्लीकेशंस मिल जाएगी, जो कि आपके Instagram पर फॉलोअर्स बढ़ाने में मदद करेगी, पर जो आज हम आपको जो Application बताएंगे वह उनसे कुछ अलग है, क्योंकि उनसे फॉलोअर्स बढ़ाने में आपके सामने कोई समस्या नहीं आएगी।

आज के आधुनिक युग के अंदर प्रत्येक व्यक्ति इंस्टाग्राम का प्रयोग करता है, जिसके कारण उसे अपने फॉलोअर्स बढ़ाने की हर क्षण इच्छा रहती है और वह भी अन्य लोगों की भांति अपने फॉलोअर्स को बढ़ाना चाहता है।

आज के समय में मार्केट के अंदर फॉलोअर्स बढ़ाना Trading में चल रहा है, जिसके जितने अधिक Followers हैं, लोग उन्हें उतनी अधिक इज्जत देते हैं, इसी कारण लोग अपने फॉलोअर्स इंस्टाग्राम पर बढ़ाना चाहते हैं।

तो चलिए दोस्तों, आज के इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और आपको इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाली एप्स के बारे में बताते हैं।

यह भी पढ़ें: Instagram से वीडियो गैलरी मे कैसे Save करें?

Instagram Par Followers Badhane Wala App

ऐसी बहुत सारी एप्लीकेशंस है, जो कि इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने में मदद करती है, कुछ में आप Unlimited फ्लावर्स बढ़ा सकते हो, उसके विपरीत कुछ अन्य एप्लीकेशंस में कुछ Limit निश्चित होती है, जिसमें आपको दिन की लिमिट दी जाती है, जिसके आधार पर आप 1 दिन में उसी निर्धारित सीमा के फॉलोवर्स बड़ा सकते हो।

हम एक-एक करके आपको उन सभी एप्लीकेशंस के बारे में बताएंगे, जिसके द्वारा आप Followers बड़ी ही आसानी से बढ़ा सकते हो, जो कि इस प्रकार है:-

इंस्टाग्राम पर फ्री फॉलोअर्स बढ़ाने वाला एप्स

S.No.Application NameFollowers Limit
1.)NS FollowersUnlimited
2.)Asia Followers10000
3.)Follow Plus1000-2000
4.)Jet Follower500-1000
5.)Grow Follow1500

अब हम आपको एक-एक करके इन सभी एप्लीकेशंस के बारे में बताएंगे, ताकि आप हर एक एप्लीकेशंस के बारे में जान पाए, साथ में हम आपको इन Application के फीचर्स के बारे में बताएंगे कि, यह आपको किस प्रकार मदद कर सकती है और इसके अंदर क्या-क्या फीचर्स आते हैं।

हम आपको यह भी बताएंगे कि, आप इन से Followers किस प्रकार बढ़ा सकते हैं, हम आपको एक एप्लीकेशन Followers बढ़ाने के तरीके के बारे में बता देंगे, बाद में अन्य एप्लीकेशंस के तरीके उसी प्रकार है।

इन एप्लीकेशंस का विवरण हमने आपको नीचे दिया है:

1. NS Followers

10+ Best Instagram Par Followers Badhane Wala Apps
Application NameNS Followers
App Size8.5 MB
Download50+ Million
Rating4.5 Star

यह एप्लीकेशन इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने में आपकी सबसे ज्यादा मदद करेगी, क्योंकि इसके अंदर आप अनलिमिटेड फॉलोअर्स बढ़ा सकते हो, आपको Followers बढ़ाने के लिए Coins की आवश्यकता होती है, आपके पास यदि Coins है, तो आप बड़ी ही आसानी से इसके अंदर फॉलोअर्स बढ़ा सकते हो।

मज़े की बात तो यह है कि, इसमें आपको अनलिमिटेड कोइंस भी मिलते हैं जिसके द्वारा आप अपने फॉलोअर्स को आसानी से बड़ा पाएंगे।

अन्य सभी एप्लीकेशंस की तुलना में यह सबसे अधिक उपयोगी एप्लीकेशन हैं, इसमें आपको Automatic Coins Increase का ऑप्शन मिलता है, जिसके द्वारा आप को हर 15 मिनट में 200 Coins मिल जाते हैं, जो कि बहुत कम समय लेता है और आप 200 Coins से 100 Real Followers बढ़ा सकते हो।

ऐसे करके आप दिन में लगभग 2 से 3000 फॉलोअर्स बड़ा पाओगे और इसकी संख्या कोई नियमित नहीं है, इसीलिए इसको अनलिमिटेड Followers बढ़ाने वाली एप्लीकेशन कहा जाता है।

इसमें आप Manual तरीके से भी फॉलोअर्स बढ़ा सकते हो, जिसमें कि आपको किसी अन्य व्यक्ति को फॉलो करना होता है, फिर तुरंत बाद वह व्यक्ति आपको Follow Back करता है, पर यह लंबी प्रोसेस हो जाती है, पर यह भी फायदेमंद है।

Note- मैं अपनी तरफ से आपको सलाह दूंगा कि, आप इसमें अपनी मेल आईडी का इस्तेमाल ना करें।

NS Followers App से Follower बढ़ाने का तरीका

इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स का पालन करना होगा, जो कि इस प्रकार है:-

Step1.) सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है, जो कि आप हमारे नीचे दिए गए Link से कर सकते हैं:-

Step2.) आप इस ऐप को “Open” करें, इसमें आपको “Sign-In with Instagram” का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करके सिंगिंग करें.

Step3.) अब आप इसमें अपनी “Instagram I’d” और Password डाले, जिसके फॉलोअर्स आप बढ़ाना चाहते हैं.

Step4.) लॉगइन करने के बाद सबसे पहले आपको Coins बढ़ानी है, जिसके लिए आपको “Automatic Coins Increase” के ऑप्शन पर क्लिक करना है और आपके Coins बढ़ने शुरू हो जाएंगे.

Step5.) जब आपके Coins बढ़ जाएंगे, तो आपको “Follow Order” का एक ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करके आपको अपको Coins की लिमिट सेट करनी है और जितने आपके Coins होगे उतने आपके Followers बढ़ जाएंगे.

तो इस प्रकार आप इस एप्लीकेशन की मदद से अपने फॉलोअर्स को बना सकते हैं।

Features of NS Followers Application

इस एप्लीकेशन में बहुत सारे फीचर्स है, जो कि इस प्रकार है:-

  • इस एप्लीकेशन में आप किसी भी अन्य व्यक्ति को Follow किए बिना अपने फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।
  • इसमें आपको कोई भी “New Account” बनाने की जरूरत नहीं होती है।
  • इसमें आप Coins ऑटोमेटिक बढ़ा सकते हैं।
  • दो Coins से लगभग 1 Follower बढ़ा सकते हैं।
  • इसमें आप सभी Following को एक क्लिक के साथ अनफॉलो कर सकते हैं.

तो यह सब Features आपको इस एप्लीकेशन में मिल जाते हैं, जो कि आपके एक्सपीरियंस को ओर अच्छा बनाएंगे, जब आप इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर रहे होंगे।

यह भी पढ़ें: एक Like पर कितने रुपए मिलते हैं?

2. Asia Followers

10+ Best Instagram Par Followers Badhane Wala Apps
Application NameAsia Followers
App size2.7 MB
Download1+ Million
Rating 4.5 Star

इस ऐप की मदद से भी आप अपने फॉलोअर्स को बड़ी आसानी से बढ़ा सकते हैं, इस एप्लीकेशन में भी आपको Coins लेने होते हैं, पर इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि, इसमें आप ऑटो फॉलोअर्स पर जाकर कोइंस इकट्ठे कर सकते हैं।

इसमें आपके कोइंस ऑटोमेटिक बढ़ते रहते हैं चाहे आप इस App को बंद कर दे, यदि आपने ऑटोमेटिक Followers पर क्लिक कर रखा है, तो आपके Coins बढ़ते रहेंगे।

साथ में आप किसी अन्य एप्लीकेशन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, यानी Background में आपके कोइंस बढ़ते रहेंगे।

इस एप्लीकेशन में आप चाहे अपने फॉलोअर्स नहीं बढ़ा सकते इसकी एक सीमा होती है, जो कि लगभग 500 Followers की है।

सबसे अच्छी बात यह है कि, इसमें आपको फॉलो बढ़ाने में कोई ज्यादा परिश्रम नहीं करना होता और यह भी एक प्रकार से फ्री फॉलोअर्स बढ़ाने वाली एप्लीकेशन है।

Asia Followers App में Follower बढ़ाने का तरीका

इस एप्लीकेशन में फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको सबसे पहले इसे डाउनलोड करना होगा जो कि आप हमारे नीचे दिए गए Link से कर सकते हैं।

बाद में आपको इसे Grant Permission देनी होगी, परमिशन देने के बाद यह ऐप ओपन हो जाएगी, जिसमें आपको अपनी Instagram I’d और Password डालना होगा, जिससे आपको 5 Coins मिल जाएंगे।

बाद में आप ऑटोमेटिक कोइंस बढ़ा सकते हैं और उनको इनसे अपने फॉलोअर्स को इनक्रीस कर सकते हैं।

Features of Asia Followers Application

इस एप्लीकेशन में आपको बहुत सारे फीचर्स मिल जाते हैं, जो कि निम्नलिखित है:-

  1. यह उपयोग करने में साधारण और सरल है।
  2. इसमें आपको ऐड देखने को नहीं मिलती है।
  3. इसमें आपको हिंदी भाषा का सपोर्ट मिलता है।
  4. इसमें आप एक निश्चित सीमा के फॉलोअर्स 1 दिन में बड़ी आसानी से बढ़ा सकते है।

इन सब चीजों से आप इस एप्लीकेशन को बड़ी आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं।

3. Follow Plus

10+ Best Instagram Par Followers Badhane Wala Apps
Application NameFollow Plus
App Size5 MB
Download10+Million
Rating4.1 Star

इस एप्लीकेशन को Release हुए अभी कुछ ही समय हुआ है, पर इसके डाउनलोडर प्ले स्टोर पर बढ़ते जा रहे हैं, क्योंकि यह सबसे मजेदार एप्लीकेशन है, इसमें आप बड़ी ही आसानी से 1 दिन में तीन से चार हजार Followers इंस्टाग्राम पर बढ़ा सकते हैं।

इसमें इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने के लिए आपको Crystals की आवश्यकता होती है, जो कि आपको शुरुआत में तो फ्री में मिल जाते हैं, पर बाद में आपको इसे इकट्ठा करना होता है, उन Crystals की मदद से आप इससे फॉलोअर्स बड़ी आसानी से बढ़ा सकते हैं।

इसकी सबसे मजेदार बात यह है कि, जब भी आप इसमें 50 फ्लावर्स बढ़ाने का Order देते हैं, तो यह आपके 500 फॉलोअर्स आप को बड़ा कर देता है।

यानि जब आप इसमें 500 फॉलोअर्स बढ़ाने का ऑप्शन देंगे, तो यह आपको 5000 फॉलोवर्स बढ़ा कर देगा, जो कि इस एप्लीकेशन की सबसे अच्छी बात है, यह सुविधा आपको किसी अन्य एप्लीकेशन में नहीं मिलेगी।

Follow Plus से Followers कैसे बढ़ाए?

इस एप्लीकेशन का प्रयोग करके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने के लिए आपको सबसे पहले इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा।

इसे डाउनलोड आप हमारे नीचे दिए गए बटन से कर सकते हैं।

बाद में आपको इस एप्लीकेशन में “Login” करना है, ध्यान रखें कि आप अपनी Main इंस्टाग्राम आईडी से न करें, बल्कि किसी अल्टरनेटिव आईडी से करें, जिसमें आपको अपने Login I’D और Password देना होता है, बाद में यह आपको 10 Crystals फ्री में दे देता है।

आप अपनी Crystals की मात्रा को बढ़ा सकते हैं, जिसके लिए आपको वहां पर Follow+1 का ऑप्शन दिखाई देगा, जब आप उस पर क्लिक करेंगे, तो आपके Crystals की मात्रा ऑटोमेटिक लिए बढ़ती जाएगी और आप उन क्रिस्टल से बड़ी ही आसानी से अपने फॉलोअर्स को बढ़ा पाएंगे।

Features of Follow Plus Application

इस एप्लीकेशन में आपको बहुत सारे ऐसे Features मिल जाते हैं, जिसकी मदद से आप बिना मेहनत किए अपने फॉलोअर्स इंस्टाग्राम पर बैठा सकते हैं, उन फीचर्स का वर्गीकरण कुछ इस प्रकार है:-

  • यह एप्लीकेशन आपको Real User की मदद से Followers बढ़ा कर देता है।
  • यह एप्लीकेशन VPN के इस्तेमाल से चलती है।
  • इसमें आप अपने सभी स्टाग्राम अकाउंट को एक साथ Connect कर सकते हैं।
  • इसमें आपको Multiple Level Security मिलती है।
  • य़ह एप्लीकेशन कोई भी Bots का इस्तेमाल नहीं करती।

तो यह सब फीचर्स आपको इस एप्लीकेशन में मिल जाते हैं।

यह भी पढ़ें: Instagram Reels से पैसे कैसे कमाएं?

4. Jet Follower

10+ Best Instagram Par Followers Badhane Wala Apps
Application NameJet Follower
App Size3.47 MB
Download1+ Million
Rating4.2 Star

यह एक ऐसी एप्लीकेशन है, जिसमें आपको Followers Boost का ऑप्शन मिलता है, जिसकी मदद से आप एक साथ चाहे उतने फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।

जब भी आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करते हैं, तो यह आपको 50 फॉलोअर्स फ्री में देती है, इसमें आपको किसी भी प्रकार के Crystals या Coins की जरूरत नहीं होती, आप बिना किसी चीज के भी इसमें फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।

इस एप्लीकेशन का एक ओर फायदा है, इसमें आप इंस्टाग्राम के अलावा भी किसी भी सोशल मीडिया साइट्स के Followers बढ़ा सकते हैं, यह सिर्फ इंस्टाग्राम के लिए नहीं होती, आप चाहे उसे सोशल मीडिया साइट्स का स्टेटस इसके द्वारा बढ़ा सकते हैं।

इस एप्लीकेशन से Followers बढ़ाने के लिए आपको सबसे पहले इसे डाउनलोड करना होगा, जो कि आप हमारे नीचे दिए गए बटन से कर सकते हैं।

बाद में आपको अपनी इंस्टाग्राम I’D और Password से इसे लॉगइन करना है और फिर आप इसे शेयर करके Followers बढ़ा सकते हैं या फिर इसमें आपको डायरेक्ट फॉलोअर बढ़ाने का भी ऑप्शन मिलता है, जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं।

Features of Jet Follower Application

इस एप्लीकेशन में आपको बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं, जो कि आप के एक्सपीरियंस को ओर अधिक अच्छा बनाते हैं, जब आप इसे इस्तेमाल कर रहे होते हैं, जो कि इस प्रकार है:-

  • इससे आपको Real Followers फ्री में मिलते हैं।
  • Variety Of Language का Support मिल जाता है।
  • Free में Unlimited Coins मिलते हैं।
  • इससे Instagram को आप ज्यादा Smartly Manage करे पाएंगे।
  • इससे आपके Instagram की Growth जल्दी होगा।

5. Grow Follow

10+ Best Instagram Par Followers Badhane Wala Apps
Application NameGrow Follow
App Size6.2 MB
Download50+ Million
Rating4.5 Star

इस एप्लीकेशन की मदद से आप चाहे उतने फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि, इसमें आपको कोई भी Coins इकट्ठा करने की जरूरत नहीं होती, इसमें आप डायरेक्ट Followers बढ़ा सकते हो।

जब भी आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करते हैं, तो यह आपको 50 फॉलोअर्स डाउनलोड करते ही देती है, इसमें आपको कोई भी Coins नहीं मिलता, डायरेक्ट फ्लावर मिलते हैं, जो कि इस एप्लीकेशन की सबसे अच्छी बात है।

इस एप्लीकेशन को जब आप डाउनलोड करते हो तो इसमें आपको 50 फॉलोअर्स मिलते हैं, तो कई लोग सोचते हैं कि इससे ज्यादा इसमें आप फॉलोअर्स नहीं बढ़ा सकते, पर मैं आपको इसकी Tip देता हूं कि, आप इसमें 1500 Followers बड़ी ही आसानी से बढ़ा सकते हो, जो कि आपके Permanent Followers होंगे।

इस एप्लीकेशन में आपको एक Box दिखाई देगा, जब आप इसे डाउनलोड करेंगे, आप उस Box में चाहे उतने फॉलोअर्स की संख्या बढ़ सकते हैं और जब आप Proceed पर क्लिक करेंगे, तो आपके Instagram आईडी पर Followers बढ़ जाएंगे, जो आप ने इस एप्लीकेशन को ओपन करते समय डाली थी।

Features of Grow Follow Application

इस एप्लीकेशन में आपको बहुत सारे ऐसे फीचर्स मिलते हैं, जो कि आपने कभी भी किसी अन्य एप्लीकेशन में नहीं देखे होंगे, जो कि निम्नलिखित है:-

  • यह एक Third Party Safe Application है।
  • इसमें आपको 100% Genuine Followers मिलते हैं।
  • यह यूजर के सभी Private Data को Protect रखती है।
  • इससे मिले फॉलोअर्स को आप अपने Family और Friends के साथ शेयर कर सकते हैं।
  • इसमें आप Automatically फॉलोअर्स बढ़ा सकते हो।
  • इसको आप कभी भी Download कर सकते हो, इसमें आपको 24 घंटे Service मिलती है।

तो यह सभी फीचर्स आपको इस एप्लीकेशन में मिल जाते हैं, जो कि आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होते हैं।

6. Real Followers & Likes via Tag

10+ Best Instagram Par Followers Badhane Wala Apps
Application NameReal Followers & Likes via Tag
App Size13 MB
Download100+ Million
Rating4.3 Star

Real Followers Features

ऐप विशेष रूप से आपके पोस्ट पर फॉलोअर्स और लाइक की संख्या बढ़ाने के लिए है। हालाँकि, यह उनके बनाए गए भंडार के माध्यम से हासिल किया गया है। इसके अलावा, कोई भी साइन अप करने पर अपना खाता जोड़ने के बाद अपने अनुयायियों की संख्या बढ़ाने के लिए सिक्के जोड़ सकता है।

जरूरत पड़ने पर 24 घंटे में एक बार इसका मुफ्त लाभ उठाया जा सकता है। लेकिन, अगर आपको पेड फॉलोअर्स या लाइक चाहिए तो आपको इन-ऐप खरीदारी करनी होगी और उसके अनुसार पैकेज चुनना होगा। जैसे ही आप खरीदारी करेंगे, यह आपकी प्रोफ़ाइल पर दिखाई देगा।

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कैसे मिलता है?

7. Followers for Instagram likes+

10+ Best Instagram Par Followers Badhane Wala Apps
Application NameFollowers for Instagram likes+
App Size15 MB
Download70+ Million
Rating4.0 Star

Followers for Instagram likes+ Features

ऐप आपको फॉलोअर्स का आदान-प्रदान करने और लाइक गिनने की सुविधा देता है। इसका मतलब यह है कि आप दूसरों के साथ ऐसा करने के बदले उनके साथ लाइक और फॉलोअर्स की संख्या का आदान-प्रदान कर सकते हैं। सबसे पहले, आपको उपयोगकर्ता नाम प्रदान करके लॉग इन करना होगा। इसके अतिरिक्त, आप आंतरिक खरीदारी के माध्यम से सीधे अपनी प्रोफ़ाइल पर लाइक, फॉलोअर्स और व्यू भी खरीद सकते हैं।

वह पैकेज चुनें जिसके साथ आप आगे बढ़ना चाहते हैं, और फिर तेजी से आगे बढ़ें ! इसके अतिरिक्त, आप अपने सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल पर पैरामीटर बढ़ते हुए देखेंगे। एक बार जब आप किसी की पोस्ट पसंद करते हैं या उन्हें फ़ॉलो करते हैं, तो आप सिक्के कमाते हैं, जिसका उपयोग आप अपने लिए कुछ खरीदने के लिए कर सकते हैं।

पुनश्च: जैसा कि ऐप ने वादा किया था, वे आपके पासवर्ड को स्टोर या एक्सेस नहीं करते हैं या आपकी इंस्टाग्राम कुकीज़ को सेव नहीं करते हैं।

यह भी पढ़ें: CAPTCHA Code क्या होता है और कैसे भरें?

8. Fast Followers & Likes

10+ Best Instagram Par Followers Badhane Wala Apps
Application NameFast Followers & Likes
App Size23 MB
Download100+ Million
Rating4.3 Star

Fast Followers & Likes Features

यह ऐप आपको तुरंत कुछ वास्तविक फॉलोअर्स और लाइक बढ़ाने में मदद करता है। इसके अतिरिक्त, इसने आपके सोशल मीडिया पोस्ट के लिए कई ट्रेंडिंग और सबसे अधिक काम किए गए कैप्शन को भी समेकित किया है, जिनका उपयोग आप आसानी से अधिक वास्तविक समय के फॉलोअर्स और लाइक हासिल करने के लिए कर सकते हैं।

आप अधिक सिक्के कमाने के लिए विज्ञापन देख सकते हैं जिनका उपयोग आप फॉलोअर्स और लाइक की संख्या खरीदने के लिए कर सकते हैं। अंत में, रैंडम पोस्ट लाइक और फॉलोइंग से आपको आसानी से बदले में एहसान पाने में मदद मिलेगी!

यह भी पढ़ें: एक Like पर कितने रुपए मिलते हैं?

9. AI Get Followers & Boost Likes

10+ Best Instagram Par Followers Badhane Wala Apps
Application NameAI Get Followers & Boost Likes
App Size20 MB
Download60+ Million
Rating4.2 Star

AI Get Followers Features

इंस्टाग्राम दर्शकों के बीच अधिक जुड़ाव और पहुंच पाने के लिए, ऐप्पल स्टोर पर एआई गेट फॉलोअर्स ऐप आपको कुछ ट्रेंडिंग और हॉट कैप्शन ढूंढने में मदद करेगा। इसके अलावा, आप अपनी प्रोफ़ाइल पर अधिक आकर्षण पाने और इसे अधिक पहुंच योग्य बनाने के लिए उनका उपयोग कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त, आपको बेहतरीन कैप्शन पाने के लिए ट्रेंडिंग हैशटैग और श्रेणी-वार वितरण भी मिलता है। इसके अलावा, आप अपने स्वयं के पोस्ट को बढ़ावा देने के लिए ऐप का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा, इसका उपयोग करके अधिक अनुयायी संख्या प्राप्त करें और पोस्ट की एक विस्तृत श्रृंखला से अपने वैयक्तिकृत संग्रह में जोड़ें!

यह भी पढ़ें: Block Number पर कॉल कैसे करें?

10. Followers Booster For Likes Up

10+ Best Instagram Par Followers Badhane Wala Apps
Application NameFollowers Booster For Likes Up
App Size25 MB
Download50+ Million
Rating4.3 Star

Followers Booster Features

लाइक्स अप के लिए फॉलोअर्स बूस्टर पेश किया गया है, जो प्ले स्टोर पर उपलब्ध अंतिम ऐप है जो आपकी सोशल मीडिया उपस्थिति को सुपरचार्ज करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। चाहे आप एक प्रभावशाली व्यक्ति हों, एक व्यवसाय के मालिक हों, या इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर अधिक दृश्यता प्राप्त करना चाहते हों, फ़ॉलोअर्स बूस्टर आपका समाधान है।

अपनी शक्तिशाली और user-friendly सुविधाओं के साथ, यह ऐप आपको अपने अनुयायियों को व्यवस्थित रूप से बढ़ाने, जुड़ाव बढ़ाने और अपनी पसंद को आसमान छूने का अधिकार देता है।

Followers कैसे बढ़ाए?

इंस्टाग्राम पर फ्री फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका जानने के लिए इस वीडियो को ज़रूर देखें।

Video Credit: Rdx Editor

“अक्सर पूछे जाने वाले सवाल”


क्या इन एप्लीकेशन से रियल फॉलोअर बढ़ते हैं?

कुछ एप्लीकेशन आपको रियल फूल Followers बढ़ा कर देती है, इसके विपरीत कुछ आपको फेक Followers बढ़ा कर देती है, यह आप पर निर्भर करता है कि, आप किस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं

क्या इन एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना Safe होता है?

लगभग आप जिन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके फॉलोअर्स बनाते हैं, वह Safe होती है, पर कुछ आपके डाटा को चोरी करती है, आप उन एप्लीकेशन से बचें और Safe एप्लीकेशन का इस्तेमाल करें।

इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोवर हम इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर के बढ़ा सकते हैं?

आप जिस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं, उसकी फॉलोअर्स बढ़ाने की एक लिमिट होती है, जितनी उस एप्लीकेशन की लिमिट होती है, आप उस लिमिट तक अपने इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाली वेबसाइट?

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाली website के 4 नाम:
1. Gramista 2. SocialCaptain 3. InstaMacro, 4. Instazood,

इंस्टाग्राम पर फ्री फॉलोअर्स बढ़ाने वाला एप्स?

Getinsta सबसे अच्छा इंस्टाग्राम पर फ्री फॉलोअर्स बढ़ाने वाला App है।

Instagram par follower kaise badhaye apk?

Instagram Par Follower बढ़ाने के लिए आप getinsta apk का इस्तेमाल कर सकते हैं यह सबसे अच्छा और Best App है।

1 दिन में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?

1 दिन में 1000 फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो आप fake followers बढ़ाने वाले apps की मदद से ऐसा कर सकते हैं लेकिन अगर आपको real followers बढ़ाने हैं तो हमारी इस पोस्ट को पढ़ें: Instagram Par Follower Kaise Badhaye – 7 नए तरीके 2023

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस आर्टिकल के अंदर हमने आपको इंस्टाग्राम मे फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं? के लिए बहुत सारे फॉलो बढ़ाने वाला ऐप बताए हैं, आप इन Apps का इस्तेमाल करके अपने फॉलोअर्स बढ़ा सकते हो, यह सभी रियल हैं और काम करती हैं।

मैने सभी के Apps Download बटन भी इस पोस्ट में दिए हैं उन पर क्लिक करके आप आसानी से इन्हें यही से डाउनलोड कर सकते हैं।

यदि आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया है, तो इसे सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, ताकि वह भी अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ा सके। यदि आपको किसी भी App की ओर जानकारी लेनी है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं। हम आपके कॉमेंट का जल्द से जल्द रिप्लाई करेंगे।

धन्यवाद

हेल्लो दोस्तों मैं भारत दिल्ली का रहना वाला हूँ और HindiMeg.net का Founder हूँ, और Tech YouTuber भी हूँ, मुझे ब्लॉगिंग का 2 साल और YouTube का 4 साल का अनुभव है. जो मैंने सीखा वो यहाँ आपको सिखाता हूँ. आशा है आपको हमारे Blog से बहुत कुछ सिखने को मिलता होगा। अपना प्यार और Support बनाएं रखें।

1 thought on “10+ बेस्ट इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ाने वाला Apps Download करें अभी”

Leave a Comment