Google tumhara naam kya hai: गूगल को कौन नहीं जानता। आप भी गूगल का नाम जानते ही होंगे। खैर, जिस किसी के पास भी एंड्रॉइड स्मार्टफोन है,

वह सभी गूगल के सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं। जब भी आप एक नया स्मार्टफोन खरीदते हैं तो सेटअप करते समय आपसे Google Account की डिटेल्स पूछी जाती है।

वहां आप या तो अपने पुराने जीमेल आईडी से लॉगिन कर सकते हैं या एक नया गूगल अकाउंट बना सकते हैं। और फिर लॉगिन कर सकते है| 

क्या आपको पता है की गूगल को आपसे संबंधित सब कुछ पता होता है। उससे आप किसी भी प्रकार का सवाल पूछ सकते हैं।

आज कल लोग गूगल से कई तरह का सवाल करते हैं जैसे Google Aapka naam kya hai या गूगल आपका नाम क्या है,गूगल आप कहाँ रहती हो 

आदि। शायद अभी कई लोग ऐसे हैं जिन्हें Google Full Form या Google का पुरा नाम पता नहीं है। तो कोई बात नहीं आप जान जायेंगे 

यदि आप जानना चाहते है,तो हम जो भी आपको बाते बताएँगे आपको उन सभी बातो तो अच्छे से समझना है,बाकि यदि कोई कॉन्फूशन है तो हमारा आर्टिकल पढ़ सकते है| 

आजकल हम Google की मदद से कुछ ही सेकंड में कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अब Google इतना शक्तिशाली है कि यह आपकी आवाज की मदद से आपके सवालों का जवाब देता है।

गूगल का नाम “गूगल” ही है, यह एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी है जो इंटरनेट पर अपना स्वयं का सर्च इंजन और विभिन्न ऑनलाइन सुविधा प्रदान करने के लिए जानी जाती है।

ऐसे ही इंटरेस्ट है और मजेदार टेक्नोलॉजी से जुड़े हुए टिप्स एंड ट्रिक्स के लिए हमारे वेबसाइट HindMeg.net पर विजिट करते रहे।