Google का नया ‘AI model’ Gemini लॉन्च हो चुका है अगर आपको नहीं पता तो आपको इस पोस्ट में बताएंगे की Google का AI Model Gemini क्या है और कैसे इस्तेमाल करें?। अगर सीधे आसान शब्दों में बताऊँ तो ये मान लीजिए की अगर आप Marvel के फैन है तो अपने जारविस का नाम तो जरूर ही सुना होगा, जो आयरन मैन का पर्सनल AI assistant था जो सिर्फ कह देने पर ही सारे काम कर दिया करता था, क्या हो अगर मैं आपसे कहूं कि यही फीचर Google का AI Model Gemini भी काम करेगा।
हैरानी की बात तो नहीं है क्योंकि इससे पहले ChatGPT आ चुका है जिससे आप शायद वाक़िफ़ भी होंगे,जहां आप कोई भी सवाल पूछ कर जवाब हासिल कर सकते हैं। लेकिन अब इससे भी ज्यादा पावरफुल चीज को लांच किया जा चुका है गूगल की तरफ से Gemini AI, इस पर काफी टाइम से काम चल रहा था लेकिन अब जाकर फाइनली इसे सभी के लिए लांच कर दिया गया है। लेकिन ये अभी Beta Stage पर है
यह भी एक AI Model है, लेकिन इसमें खास बात यह है कि यह बाकी सबसे अलग इसलिए है क्योंकि यह उन सभी से बेहतर है जिन कामों में बाकी Ai Chat Bot काबिल नहीं है उन कामों में Gemini माहिर है। क्यूँकी हम सभी जदातार Google की सर्विस इस्तेमाल करते हैं और Gemini AI Model गूगल की सभी सर्विस में जोड़ा जायगा।
Google Gemini क्या है?
आईए जानते हैं थोड़ा डिटेल में Google Gemini Ai Model Kya Hai? क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करें? अगर आप भी एक टेक्नोलॉजी की शौकीन है तो आपको इसके बारे में जरूर पता होना चाहिए। और वैसे भी आने वाले जमाने में सभी कुछ डिजिटल होता जा रहा है तो ऐसे टेक्नोलॉजी से आप पीछे क्यों रहे चलिए जानें
Gemini, Google के द्वारा बनाया गया एक AI model है जो (LLM) यानि कि लॉंग लैंग्वेज मॉडल (Long Language Model) है, जिसको पैथ और कोड के बड़े डाटा सेट से जोड़कर बनाया गया है। Google का Gemini AI Chatbot हमारी रोजाना की जिंदगी में मदद करेगा ।
यह chatGPT के सामान है, मगर यह उससे कहीं ज़्यादा पॉवरफुल है, क्यूँकी Gemini आने वाले समय में गूगल के प्रोडक्ट जैसे के Gmail, Google Assistent, SMS App, Phone Call App में जोड़ा जाएगा, SMS लिखने या मेल लिखने में Gemini मदद करेगा, जैसे की अभी आप के लिए Google Search में Gemini को जोड़ दिया गया है।
जब हम गूगल पर कुछ भी सर्च करते हैं तो सब से पहले Gemini खुद लिख कर हमे बताएगा, उस विषय के बारे में, और कुछ आर्टिकल का भी सुझाव देगा। पहली बार में आपको दिखेगा पीले बटन (Yellow Button) में “Generate” इस पर क्लिक करेंगे तो जेमिनी आपको लिख कर देगा हर बार आपके सर्च करने पर, उद्धरण के लिए नीचे फोटो देखें।
ChatGPT से ज़्यादा स्ट्रांग कार्य करने वाला यह AI मॉडल खुद से सभी सवालों के जवाब दे सकता है, बड़े से बड़े पैराग्राफ की translation कर सकता है किसी बड़ी फिल्म की स्क्रिप्ट से भी ज़्यादा, इसकी एक अपनी सोच है जिसकी मदद से यह स्वय से फैसले ले सकता है और इसमें अब तक की उपलब्ध लगभग सभी तरह की जानकारी स्टोर की गयी है इसमें सबसे बड़ी कबिलीयत यह है कि यह आपके सवालों का डिटेल में और कई अलग तरह से उत्तर दे सकता है।
Gemini के फिचर्स
Highlight Features
1. Voice Command: इससे आप Voice Command की मदद से भी प्रोमट दे सकते हैं यानी कि सवाल कर सकते हैं या फिर जो जानकारी मांग सकते हैं।
2. Image Generator: कुछ Prompt डालकर इमेज Generate कर सकते हैं और फोटो भेज कर भी इमेज clone कर सकते हैं। (लेकिन अभी ये Beta Stage पर है)
3. Direct Photo Send: आप इसमें खिचकर भी Upload कर सकते हैं। जैसे किसी भी item के ब्सरे में जानकारी चाहिए तो बाद उसका फोटो नीचे दिए camera के इन पर जाकर फोटो क्लिक करें और prompt डालें जो भी आपको पूछना हो और ये उत्तर दे देगा या वो टास्क जो आप देंगे वो कर देगा।
Gemini से क्या क्या कर सकते हैं?
यह एक बहुत ही पॉवरफुल टूल है, हम इसका यूज़ अलग-अलग कामों के लिए कर सकते हैं, सूच बूझ और सोचने की क्षमता की वजह से जैसे-जैसे इसका इस्तेमाल करते रहएंगे यह खुद को उसी से और बेहतर बनाकर devlop होता रहेगा। यह अपनी ही दी हुई जानकारी से हमारे अलग अलग तरह के prompts से नई नई चीज़े खुद ही सीखने लगता है।
Gemini का इस्तेमाल कई अलग अलग फिल्ड में किया जा सकता है;
- Writing और Research
- Education
- बिजनेस
- इंटरटेनमेंट
- इत्यादि
- मार्केटिंग
1. Writing और Research: आप Gemini का इस्तेमाल आर्टिकल, निबंध, स्क्रिप्ट, प्रोफैशनल Email आदि generate करने या modified करने में कर सकते हैं। इसका यूज़ रिसर्च सवालों की खोज करने और जानकारी इकट्ठा करने के लिए कर सकते हैं।
2. Education: Gemini का इस्तेमाल एजुकेशन कॉन्टेंट, जैसे Syllabus, textbooks और Exam Papers बनाने के लिए किया जस सकता है। इसमें इतनी क्षमता है कि यह पुरा सिलेबस डिज़ाइन कर सकता है। और साथ ही बड़ी से बड़ी जटिल math या scince के फॉर्मूला कुछ सेकंड्स में हल कर सकता है। इस वजह से यह students के लिए उनकी पढाई में काफी मदद करने वाला सहायक है।
3. Business: Gemini का यूज़ मार्केटिंग मेट्रियल्स जैसे मार्केटिंग कॉपी, मेगज़िन्स website और न्यूज़ पेपर जेनरेट करने के लिए किया जा सकता है। मार्केटिंग database analyse करने मे भी इसकी काफी मदद ली जा सकती है।
Gemini की मदद से आप काफी कुछ कर सकते हैं, वैसे तो आम सी बात है ChatGPT की तरह यह भी codes, मूवीज की लम्बी स्क्रिप्ट song lyrics किसी भी तरह का email या जो आप चाहें वो सब कुछ कर सकता है एक टीचर की तरह सब कुछ सिखाने और बताने में सक्षम है। लेकिन इसके अलावा यह सबसे बेहतर इन कारणों की वजह से है।
यह लंबी से लंबी जानकारी को एक ही बार में generate कर सकता है या किसी भी समस्या को analyse करके अपनी सूच बुझ के साथ उसे कई तरह सॉल्व कर सकता है। जिसमें अन्य ai मॉडल अभी भी Perfect नहीं हैं।
Related Posts
गूगल पर फोटो कैसे डालें?
Google Account कैसे बनाए?
Google से पैसे कैसे कमाएं? 10 बेस्ट तरीके
Gemini कैसे इस्तेमाल (Use) करें?
अब यह इतना कमाल का टूल है तो आप क्यों पीछे रहे इसे इस्तेमाल करने से, खुशी की बात यह है की यह एक दम फ्री है और आसानी से उपलब्ध है, लेकिन इसका Premium वर्ज़न भी है जिसमे थोड़े जादा फीचर्स मिलते है। आइये जानते हैं Gemini Kaise Use Kare?
1- Gemini इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक गूगल अकाउंट (Gmail) होना ज़रूरी है।
2- अब आप गूगल पर जाएं या किसी भी ब्राउज़र में आप सर्च करें “Gemini” आपको सब से ऊपर जेमिनी का लिंक मिल जायगा ये gemini.google.com इस पर क्लिक करें।
3- अब आपकी स्क्रीन पर Gemini का पेज खुल जायगा नीचे “Chat With Gemini” पर क्लिक करें।
4- अब वहाँ आपसे भाषा चुनने को कहा जएगा तो जिस भाषा का आ इस्तेमाल करते हों उस भाषा को चुन लें।
5- इसके बाद आपसे आगे बड़ने के लिए कुछ जानकारी दिखाई जाएगी उसे आप चाहें तो पढ़ सकते हैं और नीचे scroll करके “I Agree” पर क्लिक करके आगे बढ़ जाएं।
6- इसके बाद Gemini आपका स्वागत करेगा और promt लिखने के लिए option प्रदान कर देगा। यानी कि उसका Home Interface खुल जाएगा, जहाँ से आप इसका पूरी तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
अब इसके बाद आप gemini का इस्तेमाल करके बहुत कुछ कर सकते हैं और आनंद ले सकते हैं डिजिटल वर्ल्ड की अब तक की सबसे शानदार स्मार्ट और पॉवरफुल चीज़ का। Gemini को use करने के लिए बस अपना सवाल या promt बॉक्स में टाइप करें और enter दबाएँ फिर इसके बाद जेमिनि खुद आपके सवाल आ जवाब देगा या आपके दिए गए promts को पूरा कर देगा।
Google Gemini App
Gemini App भी लॉन्च कर दिया गया है जिसे आप Android और iPhone में इस्तेमाल कर सकते हैं। उसमें भी यही स्टेप आपको फॉलो करने होंगे बस Gemini App को आपको अपने फोन में download करना होगा, बाकी पूरी प्रक्रिया यही है।
अभी इसमें काम चल रहा है आने वाले वक्त में इसमें और भी खास development करी जायेगी, यह और भी ज़्यादा उपयोगी और all rounder हो जएगा। जिसकी वजह से आप सभी चीज़े एक ही जगह से कर पाएंगे। फिर चाहें वो जानकारी प्राप्त करनी हो उसे modified करना हो या फिर कोई टास्क करवाना हो ये सब कुछ करेगा
Note- अगर आप एक developer हैं, तो जेमिनी का इस्तेमाल करने के लिए आप Google Generative AI Studio या Vertex AI के ज़रिये जेमिनी प्रो तक पहुंच सकते हैं।
Gemini VS ChatGPT
Gemini AI मॉडल के लॉन्च के साथ, गूगल ने AI के क्षेत्र में एक नया अध्याय शुरू किया है। ये मॉडल यूज़र को बेहतर और पेरसनल एक्सपीरियंस प्रदान करने में मदद करेगा, क्यूँकी इसे Google Search में जोड़ा गया है। सुंदर पिचाई के अनुसर, ये एक बड़ा कदम है AI की दुनिया में और उम्मीद है कि ये लाखो करोड़ो लोगों की मदद करेगा।
जेमिनी के लॉन्च के बाद chat gpt को ज़ोरदार नुक्सान हो सकता है, क्योंकि ऐसा माना जा रहा था कि गूगल के पास माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाला चैटजीपीटी जैसा टूल नहीं है, जिसे गूगल सर्चिंग के मामले में पीछे देखा जा सकता है और उसकी जगह चैटजीपीटी ले सकता है। लेकिन अब जेमिनी के आने के बाद ऐसा मुश्किल है यह खुद गूगल का प्रोडक्ट है जो chatgpt को पीछे छोड़ देगा।
यह हैं ChatGPT और Gemini में कुछ मुख्य अंतर:
ChatGPT | Gemini |
---|---|
gpt इंटरनेट पर मौजूद जानकारी को ही analyze करके modification करके बताता है। | Gemini खुद से सोच सकता है और उपलब्ध जानकारी के अनुसार नए विचाए जेनरेट कर सकता है। |
GPT में सिर्फ टाइप करके आप सवाल या प्रोमट दे सकते हैं। | जेमिनी में आप टाइप भी कर सकते हैं साथ ही वॉइस कमांड से भी इसे प्रोमट दे सकते हैं और फोटो डालकर भी समझा सकते हैं। |
Chatgpt में जानकारी सीमित है जितनी समय तक की उसमें स्टोर की गई है। | जेमिनी में जानकारी लगातार स्टोर और update होती रहती है। इसमें भूत भविश्य कल और आज सभी की जानकारी मौजूद है। |
GPT सीधी तरह कोई कोड जनरेट नहीं कर सकता। | Gemini आपको किसी भी App के कोड गेनरेट करके दे सकता हैं। |
Gemini के कितने प्रकार हैं?
Gemini तीन प्रकार के मॉडल में उपलब्ध है:
– Ultra: सबसे अधिक क्षमता और बड़े कार्यों के लिए।
– Pro: एक Enhanced color functions के लिए सबसे अच्छा मॉडल।
– Nano: टूल्स पर Adjustment के के हिसाब से सबसे हेल्पफुल मॉडल।
Gemini का ब्लॉगर्स पर क्या असर पड़ेगा?
Gemini के आने के बाद, bloggers पर इसका काफी असर पड़ेगा ये हैं कुछ मुख्य इफेक्ट टू ब्लॉगर्स पर पढ़ सकते हैं लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि ये सभी पॉज़िटिव होने वाले हैं।
1. Content Creation mein Sudhar: जेमिनी के advanced AI capabilities के साथ, ब्लॉगर्स को हाई क्वालिटी और इंगेजिंग कॉन्टेंट बनाने में मदद मिलेगी। इससे उनकी productivity बढ़ सकती है और वे अपने रीडर्स को बेहतर कॉन्टेंट दे सकेंगे।
2. SEO में बदलाव: जेमिनी के लॉन्च के बाद, गूगल सर्च में सुधार होंगे, जिससे ब्लॉगर्स को अपने कंटेंट को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए नए अवसर मिलेंगे। इससे उनका कंटेंट सर्च रिजल्ट में बेहतर रैंक पर आ सकता है।
3. Content Personalization: जेमिनी के AI capabilities के साथ, ब्लॉगर्स अपने ऑडियंस उसके इंटरेस्ट और प्रेफरेंस को समझने में और उन्हें पर्सनलाइज्ड कंटेंट देने में सक्षम होंगे। इससे उनकी ऑडियंस एंगेजमेंट और रिटेंशन बढ़ सकती है।
4. Translation और Multilingual Content: जेमिनी के लॉन्च के बाद, Translation और Multilingual Content बनाने में भी आसानी होगी। इससे ब्लॉगर्स की अपनी काँटेंट को विविध ऑडियंस तक पहुंचने में मदद मिलती है।
कुल मिलाकर जेमिनी ब्लॉगर्स के लिए एक नया और सशक्त टूल हो सकता है जो उन्हें कंटेंट क्रिएशन और डिस्ट्रीब्यूशन में मदद करेगा, और उनकी ऑडियंस एंगेजमेंट और ग्रोथ को बढ़ाएगी।
FAQs – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
जेमिनी कब लॉन्च हुआ?
जेमिनी लॉन्च को गूगल AI ने दिसंबर 2023 में लॉन्च किया था। बता दें कि इसका नाम पहले Bard था।
Gemini को कैसे इस्तेमाल करें?
Gemini को यूज़ करने के लिए आप gemini mobile app अपने डिवाइस में इंस्टाल कर सकते हैं या ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर sign in कर सकते हैं। और अगर आ एक Devloper हैं और इसे स्टडी करना चाहते हैं तो Google Generative AI Studio या Vertex AI के ज़रिये जेमीनी प्रो तक पहुँच सकते हैं।
Gemini किसने बनाया?
Gemini गूगल का पर्सनल Ai model है इसे खुद गूगल ने ही बनाया है।
Gemini पर कौन काम कर रहा है?
Gemini पर गूगल के इंजीनियर्स और रिसर्चर्स काम कर रहे हैं और इसकी टेस्टिंग सीईओ सुंदर पिचाई के हाथ में रही है।
क्या Gemini से पैसे भी कमाए जा सकते हैं?
Gemini से पैसा पैसा कमाना अभी संभव नहीं है, यह एक AI model हैं तो गूगल के प्रॉडक्ट और सर्विस को बेहतर बनाने में मदद करता है, इसलिए इससे सीधा पैसा कमाना है फ़िलहाल के लिए अभी संभव नहीं है लेकिन हमारे पास कुछ तरीके हैं जिनसे आप जेमिनी का इस्तेमाल करके अर्निंग कर सकते हैं अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो यह पढ़ें Gemini पैसे कैसे कमाएं?
Gemini के आने के बाद ब्लॉगर्स पर इसका क्या असर पड़ेगा?
Gemini आने के बाद, bloggers वो कॉन्टेंट क्रिएट करने में और SEO मैं सुधार मिलेगा। बस इसके साथ ही, उन्हें कॉन्टेंट पर्सनलाइजेशन और मल्टीलिंगुअल कॉन्टेंट क्रिएशन में भी आसानी होगी कुल मिलाकर जेमिनी ब्लॉगर्स के लिए एक शक्तिशाली और नए टूल है जो ब्लॉगर्स को फायदा ही पहुंचाएगा।
निष्कर्ष:
तो उम्मीद है जेमिनी क्या है इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी की Google Gemini क्या है। असान शब्दों में कहूं तो Gemini एक इम्पोर्टेन्ट कदम है AI की दुनिया में, जो गूगल के प्रॉडक्ट और सर्विस को बेहतर बनाने में मदद करता है। इसका प्रस्ताव होने से, AI एआई का इस्तेमाल और विकास में मुख्य दर्शकों प्रस्तुत करता है, जो हमारे डिजिटल अनुभव को और भी व्यावसायिक और व्यक्तिगत बनाता है।
इस तरह की और भी मजेदार और ज्ञान से जुड़ी इसे जानने के लिए नीचे दिए गई लाल घंटी को दबाएँ ताकि हम जब भी कोई इस तरह की नई पोस्ट लेकर आए तो वह आप तक सबसे पहले पहुँच सके। वे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करते इस ज्ञान को और बढ़ाने में हमारी मदद करें।
धन्यवाद