Hello Friends, तो स्वागत है आपका हमारी आज की इस नयी पोस्ट मे ,जिसमें आज हम आपको Upstox क्या है? Upstox से पैसे कैसे कमाएं? इसके बारे मे बताने वाले है। और इतना ही नही साथ ही हम आपको ये भोइ बताएंगें कि Upstox कैसे काम करता है?
Upstox के बारे मे जानने के लिए हमारी इस पोस्ट को पुरा पढ़े। हमारी यह पोस्ट आपके लिए काफ़ि सहायक हो सकती है और इससे आप काफ़ि कुछ सीख और जान सकते हैं।
Upstox से पैसे कैसे कमाएं हर दिन ₹1000+
आज कल के दौर में जहाँ ज़्यादातर काम Internet की मदद से किए जाते है चाहे वो Shopping हो या फ़िर कोई भी अन्य काम जिसमे आज कल का सबसे ज्यादा लोकप्रिय काम Online Paise कमाना है, ज़्यादा से ज़्यादा लोग आज के समय मे घर बैठे Internet की मदद से ही पैसा कमाना चाहते हैं।
जिसके लिए कई सारी Online Companies भी बनाई गयी हैं, जिनमे से Upstox भी एक Online Trading Platform है, जो India के Leading Brok1erage Companies में से एक बहुत अच्छी कंपनी है।
अगर आप Share Market में Trading और Mutual Fund Investment करने में Interested है तो यह Company आपके लिए काफ़ि सहायक हो सकती है और इसकी मदद से आप काफ़ि पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन आपने Upstox के बारे मे बहुत कम ही सुना होगा और आपको इसके बारे मे पूरी जानकारी नहीं होगी अगर आप भी Upstox के बारे मे पूरी तरह जानना चाहते हैं तो आप हमारी इस पोस्ट की मदद से Upstox के बारे मे पूरी तरह जान सकते हैं।
यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कैसे मिलता है?
तो चलिए अब बात करते हैं कि Upstox क्या है? के बारे मे।
Upstox क्या है?
Upstox Company की शुरुआत 2009 मे हुई और रवि कुमार और रघु कुमार इस कंपनी के Co-Founder हैं, जिन्होंने 12 साल में Upstox कंपनी को Top Trending Apps की लिस्ट में सबसे Top पर ला दिया।
Leading Brokerage Companies में से Upstox एक अच्छी Companies मे से एक है।
Upstox एक ऐसा Online Trading Platform हैं, जिसका Play Store पर एक App भी है, और इतना ही नहीं इसकी Google पर भी एक Website है जिसके द्वारा आप Discount Broker, Equity और Commodity जैसे Trading Solutions और कई तरह के Offer का भी लाभ उठा सकते है।
इस Company मे Mr. Ratan Tata जैसे लोग Investment करते है, इस बात से आपको Upstox के Popular और Better Platform होने का अंदाजा तो ही जाता है।
आज के टाइम में Upstox बहुत ही अच्छी Company है, जो अपने Costumers को एक से बढ़कर एक Better Platform Provide कर रहा है।
जहाँ से आप किसी भी Company के Shares को खरीद और उसे बेंच सकते है, जिसमें Stocks, Mutual Funds और SIP में Investment बहुत ही सरल तरीके से कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Instagram Me Followers Kaise Badhaye?
Upstox आपको कम मुल्य पर सबसे अच्छा NSE, MCX और BSE के लिए Trading Services उपलब्ध कराती है। Upstox मे आपको Full Transparency देखने को मिलती जिससे आप इस Upstox पर भरोसा कर सकते हैं।
इतना ही नहीं आज के समय मे Upstox एक अकेली ऐसी कंपनी है, जिसमें एक महीने में एक लाख से भी ज़्यादा Demat Account Open हुए हैं, और इसका उपयोग आज करोड़ो लोग करते हैं।
Upstox की एक ये बात भी बहुत अच्छी है कि इसमें आपको किसी भी Paperwork कोई भी जरुरत नहीं है, इसमे आप सभी काम Online ही कर सकते हैं, चाहे फ़िर वो Document Verify करने हो, Account Open करना हो या फ़िर किसी भी Product और Services का काम हो।
ऐसे कई Trading Platforms है, जहाँ Companies Users को आकर्षित करने की कोशिश की जाती है और Joining के बाद अपने Hidden Terms को सामने लाते है जो Users के लिए बहुत ही मुश्किल होता है, लेकिन Upstox में ऐसा कुछ नही होता क्योंकि Upstox अपने सारे Terms को Joining से पहले ही Users के सामने रखती है।
यह भी पढ़ें: एक लाइक पर कितने रुपए मिलते हैं?
Upstox मे Account कैसे बनाये?
Upstox से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इस पर अपना एक Account बनान होता है यदि आप नही जानते हैं कि Upstox पर Account कैसे बनाए? तो आप नीचे दिए गए सभी Steps को Follow करके आसानी से अपना Account बना सकते हैं।
Uptox Account बनाने के लिए आपको कुछ ज़रूरी Documents की आवश्यकता होती है, जैसे- आपका Aadhar Card, Pan Card, आपका Address Proof जिसमे आप एक Latest Electricity Bill दे सकते हैं, या Bank Proof-Passbook, आपका Income Proof- Salary Slip और आपका Scan Signature.
आपको इन सभी Documents की एक Scan Copy बनानी होगी जिसमे IFSC Code और MICR Code Clear दिखे।
यह भी पढ़ें: कैप्चा कोड क्या होता है और कैसे भरें?
Upstox पर अपना Demat Account कैसे खोलें?
- Step-1 सबसे पहले Upstox का Free Demat Account Open करने के लिए आपको Upstox की Website Upstox.com पर जाना होगा।
- Step-2 उसके बाद यहाँ से अगर आप चाहें तो Upstox App Download भी कर सकते है और इससे भी अपना Upstox Account बना सकते है।
- Step-3 उसके बाद वहाँ आपको FREE Demat Account With India’s Fastest-Growing Broker लिखा दिखाई देगा और उसके साथ वहाँ ही आपको Signup करने के Option पर Click करना है।
- Step-4 उसके बाद वहाँ आपको Email ID और Mobile Number डालना है और Send Otp पर Click करके अपना OTP Verify करना है।
- Step-6 उसके बाद आपको अपने Bank Account से जुड़ी कुछ जरुरी Information भरनी है और वहाँ से आपको Trading Preferences और Account Type Select करना है और जैसे एक Trading के लिए Account बना रहे है तो Leverage Plan Option में Basic Select पर Click करके Next पर Click कर दें।
- Step-7 उसके बाद आपको Bank Details Enter करना है और साथ ही आपको Document भी Upload करना हैं, जैसे Bank Details डालने के बाद वहाँ आपको Signature Upload करना होगा और अगर आप Commodity के लिए Trade कर रहे है, तो आपको Income Document भी Upload करना होंगे।
- Step-8 फ़िर आपको Address Details को Enter करना है, और उसके साथ Aadhaar Card के Front और Back Side दोनो अलग-अलग Scan Copy को Upload करना है।
- Step-9 उसके बाद आपको Pan Card और साथ ही अपनी एक Photo Upload करना है, सभी Document को Submit या Upload करने के बाद आपको E-Sign With Aadhaar Card OTP I Will Courier The Form दो Option दिखाई देंगे।
- Step-10 इन Options पर Click करने से पहले आप ये पता करें कि जिसका भी आप Demet Accoun Open कर रहे है, उसका Aadhar Card Mobile Number से Link होना ज़रूरी है, अगर ऐसा है तो आप पहले Option पर Click कर दें अगर नही तो आप दूसरे Option पर Click कर सकते हैं।
लेकिन ध्यान रहे अगर आप पहले Option पर Click करते हैं तो आपके Mobile Number पर OTP आयेगा उसे Enter करने के बाद अपका Demat Account Open हो जाएगा। लेकिन दूसरे Option पर Click करने पर आपको एक Form दिया जायेगा जिसको Download करके आपको नीचे दिए गए Address पर कॉरियर (Courier) करना पड़ेगा।
RKSV Securities India Private Limited, Salasar Business Park, Off 150 Feet Flyover Road, Bhayandar West, Thane- 401101, Maharashtra
यह भी पढ़ें: YouTube यूट्यूब पैसे कैस देता है?
Upstox से पैसे कैसे कमाए?
अब आपको ये तो पता चल ही गया होगा कि Upstox क्या है? और Upstox पर Account कैसे बनाये? तो अब बात करते है कि Upstox से पैसे कैसे कमाए? के बारे मे।
अगर आप भी Upstox से पैसे कमाना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़े।
यह भी पढ़ें: Instagram से पैसे कैसे कमाएं?
Upstox से पैसे कमाए?
Upstox से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है लेकिन हम आपको उनमे से Best तरीको के बारे मे बता रहे हैं जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं जैसे-
- 1. Trending
- 2. Mutual Fund में निवेश
- 3. IPO में निवेश
- 4. Gold में निवेश
- 5. Refer And Earn
- 6. Upstox Partner Program
Upstox क्या है? Upstox से पैसे कैसे कमाएं?
1. Trending करके पैसे कैसे कमाए?
Upstox एक Stock Broker है, जिसमे आपको Shares खरीदने और बेंचने होते हैं इसके द्वारा आप कम पैसो में Shares को खरीदकर और उन्ही Shares को ज़्यादा पैसो में बेचकर पैसे आसानी से कमा सकते है।
लेकिन उसके लिए यदि आपको Stock Market की अच्छी और ज़्यादा जानकारी होनी है तो इससे आपको काफ़ि फ़ायदा हो सकता है लेकिन अगर आपको इसकी जानकारी नही है, तो आपको फायदे की जगह नुकसान भी हो सकता है।
ऐसा इसलिए होता है, क्योकि यहाँ आप पैसे लगाकर Stock Buy करते है तो जब Market का Rate ऊपर जाता है, तो आपके Stock की Price बढ़ जाती है।
लेकिन जब Market के Price नीचे जाता है तो आपके Stock के Price कम हो जाते है, यही कारण है कि यहाँ आपको सोच समझ कर Investment करनी होती है, तभी आप इससे पैसे कमा सकते है।
2. Mutual Fund में निवेश करके पैसे कैसे कमाए?
Mutual Fund मे आप अपने पैसे Invest कर सकते है, और इसकी खास बात ये है कि इसमे Stock के मुकाबले Risk में थोड़ा कम होता है।
Mutual Fund मे आपको कई ऐसे Mutual Fund भी मिलेंगे जिसमें Risk ना के बराबर होता है, जिसमें यदि आप अपने पैसे Invest करते हैं तो आपको इससे बहुत फ़ायदा भी मिलता है।
Mutual Fund मे आपको किसी भी अच्छी Company में अपने पैसो को काफ़ि समय तक के लिए Invest करना होता है और इसमे आप हर महीने एक Fix Amount Invest कर सकते है, और इसमे Future में आपको एक बहुत बड़ा Amount मिलता है।
3. IPO में निवेश करके पैसे कैसे कमाए?
IPO भी Investment के लिए एक अच्छा Option है, जिसमें आप अपने Paise Invest कर सकते है, और उसके बदले आप काफ़ि बहतर Return कमा सकते है।
IPO में अपने पैसे Invest करने के लिए जब आप Upstox App को Open करते है तो वहाँ नीचे आपको Invest का एक Option दिखाई देगा,उस पर Click करने पर आपको IPO में Investment का एक Option मिल जायेगा।
यहाँ से आप IPO में Apply करते है तो आपके द्वारा Apply किए गए IPO का Allotment हो जाएगा और आपको इसके काफ़ि अच्छे पैसे भी मिलते हैं।
अगर हम उदाहरण के तौर पर बतायें तो अगर आप किसी IPO में Apply करेंगें तो मान लिजिए वहाँ आपने Rs.15000 Invest करे और एसा करने पर यह IPO आपको मिल जाएगा तो इसके Share Price से आप ₹1000 से ₹5000 तक पैसा कमा सकते है।
4. Gold में निवेश करके पैसे कैसे कमाए?
यह एक एसी Investment है जिसमें 100% गारंटी है और 1% का भी Risk नही होता। यहाँ Stock Market के Up & Down का कोई मतलब नही होता, और यहाँ आपके पैसो की Value कभी कम नही होती, इसलिए इस Investment मे आपको केवल फ़ायदा ही होता है।
ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि अगर आप Gold के किसी भी रिकॉर्ड को देखें तो Gold का Price हमेशा बढ़ता ही रहता है, और कभी कम नही होता, इसलिए यदि आप Gold मे अपने पैसो को Invest करते है तो यहाँ कोई भी Risk नही होता।
इसमे आपको 24K 99.9% Pure Gold को खरीदना है, और कुछ समय तक के लिए उसे अपने पास Hold करके रखना होता है, उसके बाद जब भी Gold का Price बढ़ता है तो आप उस Gold को बेच सकते है जिससे आपको काफ़ि अच्छा और अधिक फ़ायदा हो सकता है।
5. Refer And Earn करके पैसे कैसे कमाए?
Upstox में Refer And Earn आपके लिए एक सबसे अच्छा Option है, क्योंकि Refer And Earn से से पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की ज़्यादा जरूरत भी नहीं पड़ती इसमे आपको केवल Upstox का Account बनाना है Account कैसे बनाना है इसके बारे मे हमने ऊपर पूरी जानकारी भी दी है।
उसके बाद आप अपना Referral Link निकाल कर उस Link को अपने दोस्तो या रिश्तेदारो के साथ Share कर सकते हैं, और जो भी आपके Referral Link के द्वारा Upstox पर अपना Account बनायेगा तो आपको प्रत्येक Referral पर 500 रूपये मिलेंगें।
लेकिन ये कोई Fixed Amount नही है ये Amount कम या ज़्यादा भी होता रहता है, कभी तो इसका Amount बढ़कर 1200 रूपये हो जाता है, और कभी 300 रूपये तक हो जाता है।
इतना ही नहीं इसमे हर Referral के पैसो की कुछ अलग शर्ते भी हो सकती है, जैसे मान लिजिए कि यदि कोई व्यक्ति आपके Referral Link के द्वारा अपना Account बनाता है, और उसके आपको 500 रूपये में से ₹300 रूपये तो तभी मिल जाते हैं, लेकिन ₹200 आपको तब मिलते है, जब वही व्यक्ति Trading करना शुरू कर देता है।
6. Upstox Partner Program से पैसे कैसे कमाए?
Upstox Partner Program आपके लिए एक बेहतरीन तरीका है, Upstox से पैसे कमाने का इसमें भी यदि कोई व्यक्ति आपके Referral Link से अपना Upstox का Account बनाता है, तो आपको Referral कमीशन तो मिलेगा।
और साथ ही साथ जब भी वह व्यक्ति उस Upstox Account से जब तक Investment या कुछ Earning करेगा तो उसका कुछ % आपको मिलता रहेगा।
Upstox Partner Program का Account बनाने के लिए आपको Upstox App मे Upstox Partner Program के Link पर Click करना है और अपना पार्टनर प्रोग्राम एकाउंट बनाना होगा और Account बनाने के लिए आपको वही Documents देने है जो आपने Upstox का Account बनाने के लिए दिए थे।
लेकिन इसे Join करने के लिए आपको 499 का Amount Pay भी करना पड़ता है, यह कोई Fixed Amoumt नहीं होता ये कभी कम या कभी ज़्यादा होती रहती है, और यह Fees सिर्फ़ एक ही समय Partner Program को Join करते समय ही देना पड़ती है, लेकिन कभी यह फीस ₹0 तक भी हो जाती है, तो अगर आप चाहे तो उस समय इसे Free में भी Join कर सकते है।
Fees Pay करने के बाद Upstox Team उसे Verify करेगी, जिसमें 3 या 4 दिन का समय लगता है, उसके बाद आपको Upstox Partner Program का Dashboard मिल जायेगा जहाँ आपको अपने Account का Referral Link दिया जाएगा और इस Link से आप किसी को भी Join करवा सकते हैं।
Upstox से पैसे कैसे कमाएं हर दिन ₹1000+
Upstox क्या है? Upstox से पैसे कैसे कमाएं हर दिन ₹5000 के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे दी गई वीडियो पर क्लिक करें।
Upstox की Watchlist कैसे बनाए?
तो अब आपको ये तो पता चल ही गया होगा कि Upstox से Paise आप किस किस तरह कमा सकते हैं। यो अब हम आपको बताने वाले है कि Upstox की Watchlist कैसे कैसे बनाए? इस Watchlist की मदद से आपको Trading करने में और Company के Shares में होने वाले Up & Down को Track कर सकते हैं।
इससे ये फ़ायदा है कि जब भी आपको यह कगे की Company के Shares की कीमत इस समय कम हुई है तब आप उस शेयर को खरीद सकते हैं और जब आप देखें कि Shares की कीमत बढ़ी है तो आप उन Shares को बेच सकते हैं और अपना Investment शुरू कर सकते हैं।
Watchlist मे आप एक से ज़्यादा Companies को Add भी कर सकते हैं, उसके लिए आप Upstox के Menu मे जाकर Create New Watchlist पर Click करके Companies को Add कर सकते हैं।
इसकी मदद से आप ये देख सकते हैं कि कौन सी Company के Shares इस समय Down हैं, और किस Companies के Shares मे ज़्यादा फ़ायदा है, जिससे आप जब भी Shares खरीदे तो उसे सही समय मे बेचकर Paise कमा सकें।
Upstox मे Shares कैसे खरीदें?
तो अब आपने यह तो जान ही लिया होगा कि Upstox Se Paise Kaise Kamaye? और Upstox पर Watchlist कैसे बनाए? लेकिन शायद आप ये नही जानते होंगे कि Upstock मे Shares कैसे खरीदें? इसके बारे मे जानने के लिए नीचे दिए गए सभी Steps को ध्यान से पढ़े और दिए गये सभी Steps को Follow करें।
- Step-1 किसी Company के Shares को खरीदने के लिए सबसे पहले आपको Upstock App को Open करना है।
- Step-2 उसके बाद आपको उसके Home पर ही एक Portfolio का Option मिलेगा, उस पर Click कर लें।
- Step-3 उसके बाद आपको Fund Add करना है, जिसके लिए आपको Add Fund पर Click करना है।
- Step-4 उसके बाद आपको यहाँ Amount Add करना है और इसी Add किए गए Fund से आप Stocks Buy कर सकते है।
- Step-5 Payment Method पूरा करने के बाद करते हैं, पैसे Add हो जायेंगे जिसका इस्तेमाल करके आप अपने Shares आसानी से खरीद सकते है।
Upstox में Shares कैसे बेचें?
तो अब आपको ये तो पता चल ही गया होगा कि Shares को किस तरह खरीदना है तो अब बात करते हैं कि Upstox में Shares कैसे बेचें? के बारे में अगर आप भी Upstox मे Shares को बेचना चाहते हैं तो इसकी मदद से आप आसानी से जान सकते हैं।
Upstox मे Shares को बेचने के लिए आपको सबसे पहले आपको इस बात का ध्यान रखना ज़रूरी है कि जिन Shares को आप बेच रहे हैं उसके पैसो मे कितनी तेजी आई है, अगर उस Shares मे तेज़ी आई है और उससे आपको फ़ायदा होगा तो उस समय आप अपने Shares को बेच सकते हैं और Upstox से Paise कमा सकते हैं।
अपने Shares को बेचने के लिए आपको Portfolio मे Square Off का Option मिल जाएगा उस पर Click कर दें, और वहाँ आपको Sell का एक Option दिखाई देगा वहाँ से आप बहुत आसानी से अपने Shares को बेच सकते हैं।
Upstox से पैसे कैसे निकालें?
अब तो आप Upstox के बारे मे सभी बातें जान चुके होंगे लेकिन आपके मन मे यह सवाल तो आ ही रहा होगा कि Upstox से Paise कैसे निकालें? अगर आप भी इस बारे मे जानना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गये सभी Steps को ध्यान से पढ़े और दिए गये सभी Steps को Follow करें।
- Step-1 सबसे पहले आपको Upstox App को Open करना है, और आपको वहाँ Invest करने के लिए बहुत सारी Companies की List दिखेगी।
- Step-2 उसके बाद आपको नीचे Upstox के कई Options दिखाई देंगे, उसमें आपको Funds के एक Option पर Click करना है।
- Step-3 Click करते ही आपको वहाँ अपने Upstox App का Wallet दिखेगा, जिसमें आपके जितने भी पैसे होंगे वह दिखेंगे।
- Step-4 उसके बाद आपको नीचे Withdraw का एक Option दिखाई देगा उस पर Click करना है।
- Step-5 Click करते ही आपको यहाँ Amount डालने का एक Option दिखेगा फ़िर आप जितने भी पैसे निकालना चाहते है, उतना Amount वहाँ डाले और Withdraw के Option पर Click कर दें।
- Step-6 उसके बाद आपके पैसे Withdraw में चला जाएंगे, और इस पैसो को Bank में Credit होने के लिए 24 या 48 घंटे का समय लगेगा और फिर यह पैसे आपके Bank Account में जाएंगे।
- Step-7 फ़िर आप अपने Paise अपने Bank से आसानी से निकाल सकते हैं।
“अक्सर पूछे जाने वाले सवाल”
Upstox क्या है?
Upstox Leading Brokerage Companies में एक अच्छी Company है। Upstox एक ऐसा Online Trading Platform हैं, जहाँ से आप किसी भी Company के Shares को खरीद और उसे बेंच सकते है, जिसमें आप Stocks, Mutual Funds और SIP में Investment बहुत ही सरल तरीके से कर सकते हैं।
Upstox की शुरुआत कब हुई?
Upstox Company की शुरुआत 2009 मे हुई और रवि कुमार और रघु कुमार इस कंपनी के Co-Founder हैं।
Upstox से पैसे कैसे कमाए?
Upstox से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है लेकिन हम आपको उनमे से Best तरीको के बारे मे बता रहे हैं जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं। जैसे- 1. Trending2. Mutual Fund में निवेश 3. IPO में निवेश 4. Gold में निवेश 5. Refer And Earn 6. Upstox Partner Program
क्या Upstox की Wishlist मे एक से ज़्यादा Company को Add किया जा सकता है?
हाँ, Watchlist मे आप एक से ज़्यादा Companies को भी Add कर सकते हैं, उसके लिए आपको Upstox के Menu मे जाकर Create New Watchlist पर Click करना है, और Company को Add कर लेना है।
Upstox मे Account बनाने के लिए किन Documents की आवश्यकता होती है?
Upstox मे Account बनाने के लिए आपको कुछ ज़रूरी Documents की आवश्यकता होती है, जैसे- आपका Aadhar Card, Pan Card, आपका Address Proof जिसमे आप एक Latest Electricity Bill दे सकते हैं, Bank Proof-Passbook, आपका Income Proof- Salary Slip और आपका Scan Signature आपको इन सभी Documents की आपको एक Scan Copy बनानी होगी, जिसमे IFSC Code और MICR Code Clear दिखे।
क्या Upstox मे Partner Programe के लिए Fees Pay करनी ज़रूरी है?
हाँ, Uptox मे Partner Programe पर Account बनाने के लिए आपको 499 का Amount Pay भी करना ज़रूरी है, यह कोई Fixed Amoumt नहीं होता ये कभी कम या कभी ज़्यादा होता रहता है, और यह Amount सिर्फ़ एक ही समय Partner Program को Join करते समय ही देना पड़ती है, लेकिन कभी यह फीस ₹0 तक भी हो जाती है, तो अगर आप चाहे तो उस समय इसे Free में भी Join कर सकते है।
Referral Link के ज़रिए कितने पैसे कमा सकते हैं?
Referral Link के ज़रिए जो भी आपके Referral Link से Account बनाता है तो आपको प्रत्येक Account पर 500 रूपये मिलेंगें, लेकिन ये कोई Fixed Amount नही है, ये Amount कभी कम या ज़्यादा भी होता रहता है, कभी तो इसका Amount बढ़कर ₹1200 हो जाता है, और कभी ₹300 तक हो जाता है।
अपस्टॉक्स खाता खोलने का शुल्क?
Upstox एक Account खोलने का ₹150 का शुल्क लेता है।
निष्कर्ष
इस पोस्ट मे हमने आपको Upstox क्या है? Upstox से पैसे कैसे कमाएं? के बारे मे पूरी जानकारी दी है, और इतना ही नहीं साथ ही हमने आपको Upstox से पैसे कैसे निकालें? और Upstox से Shares कैसे खरीदें? आदि इन सभी के बारे में भी पूरी तरह बताया है।
यह पोस्ट आपके लिए काफ़ि ज़्यादा informative हो सकती हैं, और इसकी मदद से आप Upstox App के बारे मे काफ़ि कुछ जान और सीख भी सकते हैं।
वैसे तो आम तौर पर आपने Upstox के बारे मे बहुत कम सुना होगा और इसके बारे मे आपको बहुत कम ही जानकारी होगी लेकिन इस पोस्ट की मदद से आप Upstox के बारे मे पूरी तरह जान सकते हैं।
तो अगर आपके लिए यह पोस्ट सहायक रही हो और इस पोस्ट से आपको सहायता मिली हो, और इसके द्वारा आपने कुछ सीखा हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारो के साथ share करके हमारा समर्थन करें, ताकि हम रोज़ रोज़ आपके लिए ऐसी ही अच्छी, नई नई और informative पोस्ट लाते रहें, जिससे आपको कई चीज़ो के बारे मे जानकारी प्राप्त होती रहें।