दोस्तों आज हम आपको Paytm Kaise Banaye? इसके बारे मे बताने वाले है। और साथ ही हम आपको Paytm क्या है? इसके बारे मे भी पूरी जानकारी देने वाले है।
Paytm Kaise Banaye? इसके Paytm account create करना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को पुरा पढ़े। यह आपके लिए काफ़ि सहायक होगी, और इसकी मदद से आप काफ़ि कुछ जान सकते हैं, और सीख सकते हैं।
तो, चलिए शुरु करते है
Paytm Account कैसे बनाएं | Create Paytm Account In Hindi
आज कल के दौर मे जहाँ सभी काम Online ही किए जाते हैं, जो कि Lockdown की Situation के समय से तो और भी ज़्यादा होने लगा है।
फ़िर चाहे वो ऑन्लाइन शोपिंग करना हो या Online Job करनी हो या रिचार्ज करना हो या फ़िर बिजली आदि के बिल Pay करना हो ये सभी काम और भी आसान हो जाते हैं Online Payment का इस्तेमाल करके।
आज कल के समय मे Online Payment हो या Online Shopping उनके लिए कई प्रकार के Apps है, जैसे कि अगर हम बात करते है Online Payment Apps कि तो PhonePay, Google Pay, Bhim आदि कई सारे Apps मौजूद हैं।
उनमे से ही एक Paytm भी है, क्योंकि यह Online Payment के लिए काफ़ि Famous प्लेटफ़ोर्म मे से एक है।
Paytm का इस्तेमाल आज के समय मे बहुत लोकप्रिय हो गया है। लेकिन शायद ही आप लोग Paytm के बारे मे पूरी तरह जानते होंगे,यदि आप इसके बारे मे पूरी तरह नहीं जानते है और इसके बारे मे जानने के लिए इच्छुक है, तो आप नीचे दी गई जानकारी को अच्छि तरह पढ़े।
यह भी पढ़ें: 20+ Online पैसे कमाने के तरीके (2023)
Paytm Kaise Banaye? इसके बारे मे जानने से पहले आपको Paytm क्या है? इसके बारे मे जानना ज़रूरी है।
तो चलिए अब बात करते है कि Paytm क्या है?
Paytm क्या है?
Paytm Online Payment के लिए एक एसा प्लेटफार्म है, जिसकी मदद से हम कई तरह की Online Payment आसानी से कर सकते है।
Paytm की शुरुआत अगस्त, 2010 में भारत की राजधानी New Delhi के क्षेत्र Noida में विजय शेखर शर्मा द्वारा की गई थी। जो शुरुआत मे केवल DTH Recharge Payment के रूप मे शुरु हुआ बाद मे 2013 मे इसमे Bill Payment भी जोड़ दिया गया।
आसान शब्दो मे कहें तो Paytm एक ऐसी Company है, जो आपको Digital Wallet की सुविधा देती है। Paytm आज के समय में काफ़ी प्रसिद्ध Online Digital Payment App है, जिसकी मदद से हम Mobile Recharge से लेकर Money Transfer तक सारे काम हम Paytm की मदद से कर सकते है।
आज कल के दौर में यदि लोग Debit Card, Credit Card और E-Wallet के ज़रिए Payment करते हैं, तो इस काम को Paytm और भी आसान बना देता है।
Paytm की एक खास बात ये भी है, कि आप Paytm का इस्तेमाल बिना अपनी Bank Details डाले भी आसानी से कर सकते है, और इसके साथ साथ आपको Payment करने के दौरान Cashback भी मिलता है।
यह भी पढ़ें:Paytm History Delete कैसे करें (3 नए तरीके)
तो अब आपको ये तो पता चल ही गया होगा कि Paytm क्या है? तो अब बात करते है कि Paytm Kaise Banaye?
Paytm Account कैसे बनाएं ?
Paytm का इस्तेमाल करने से पहले आवश्यक है कि हम पहले अपना Paytm Account बनाए। यहाँ मै आपको बताने वाली हूँ कि Paytm Kaise Banaye है?
यदि आप भी Paytm का इस्तेमाल करना चाहते हैं, और Paytm पर अपना अकाउंट बनाना चाहते है, तो आप नीचे दिए गये सभी Steps को ध्यान से पढ़े और दिए गये सभी Steps को Follow करे। जिससे आप अपना Paytm Account आसानी से बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Online पैसे कैसे कमाएं? (2023)
मोबाइल में पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं?
- सबसे पहले यदि आपने Paytm Install नहीं किया है तो आप अपने Phone में Google Play Store से Paytm App को Install करें।
- उसके बाद अपने Phone में Paytm Open करें। App में ऊपर बाई तरफ आपको Profile Icon दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- फ़िर वहाँ पर आपको Create An Account का Option दिखाई देगा उस पर Click करें।
- जिसके बाद वहाँ आपको अपना Mobile Number डालना है फ़िर वहाँ आपको Proceed Securely का बटन दिखेगा उसपर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपने जो भी Number Dial किया है, उस नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे Enter करने के बाद आपको फिर से Proceed Securely के Option पर Click कर देना है।
- उसके बाद आपको Bank Account Link करने का एक Option मिलेगा अगर आप चाहे तो उस पर Click करके अपना Account Add कर सकते है।
- लेकिन यदि आप बाद में अपना Bank Account Add चाहते है तो उसके नीचे आपको एक Option दिया गया होगा जिसमे ‘I Will Link Bank Account Later’ लिखा होगा उसपर Click कर दें।
- ऐसा करने पर आपके सामने कई Option आयेंगे जिसमे आपको अपना Full Name, Date Of Birth और Gender Fill करने के बाद Confirm Button पर Click कर देना है।
- Confirm Button पर क्लिक करते ही आपका आपका New Paytm Account Create हो जाएगा। और आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 10+ पैसा कमाने वाला गेम
अपने Paytm मे Money Add कैसे करें?
जैसा कि हमने आपको बताया था कि Paytm एक Digital Wallet App है जिस तरह हम अपने पैसे रखने के लिए अपनी Pocket या Purse का इस्तेमाल करते है थीक उसी तरह Online पैसे रखने के लिए हम E-wallet का इस्तेमाल करते है।
यदि आप नहीं जानते हैं कि अपने Paytm Account मे Money कैसे Add करें? तो हम आपको इसके बारे मे भी जानकारी देने वाले हैं।
यदि आप भी अपने Paytm Account मे Money Add करना चाहे तो नीचे दिए गए सभी Steps को ध्यान से पढ़े और सभी Steps को Follow करें, जिससे आप आसानी से अपने Paytm Account मे Money Add कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप अपने Phone मे Paytm को Open करें।
- उसके बाद यदि आपने अपना Account Login नहीं किया है तो आप अपना Paytm Account login करे लें।
- उसके बाद Wallet Icon पर Click करें और Add Money के Option पर क्लिक करें और जितना भी Amount आप Add करना चाहते हैं उस Amount को Type कर दें।
- ऐसा करने के बाद Add To Wallet पर क्लिक करें, यदि आपके पास कोई Promo Code है तो आप उसे भी Apply करे और Proceed के Option पर Click करें।
- उसके बाद आप अपना Payment Method चुने आप Credit Card, Debit Card या जिससे भी आप पैसे जमा करना चाहें कर सकते हैं।
- उसके बाद Transaction Successful होते ही आपके Paytm Account मे Money Add हो जाएगी।
Paytm Account Kaise Banaye?
Paytm Account बनाने के लिए नीचे दी गयी वीडियो पर क्लिक करके Practical या Demo देखें।
Paytm का इस्तेमाल कैसे करें?
तो अब तो आपने ये तो जान ही लिया होगा कि Paytm क्या है? Paytm kaise banaye? और Paytm मे Money Add कैसे करें?
तो अब बात हैं कि Paytm का इस्तेमाल कैसे करें? यदि आप ये नहीं जानते हैं तो आप नीचे दी गई जानकारी की मदद से जान सकते हैं।
नीचे दिए गए सभी Steps को ध्यान से पढ़े और दिए गये सभी Steps को Follow करें।
Paytm Kaise Use Kare In Hindi
- सबसे पहले आप अपने Phone मे Paytm Open करें।
- उसके बाद Home पर ही आपको सबसे पहला Option ही Pay या Send का दोखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- फ़िर आप जिसको भी Payment करना चाहते हैं तो उस व्यक्ति के Paytm के QR Code को अपने Paytm के Scanner से Scan करें।
- आप उस व्यक्ति के Phone Number की मदद से भी Payment कर सकते हैं, उसके लिए आप उस व्यक्ति का Phone Number Dial करें।
- उसके बाद Amount Enter करने का Option दिखाई देगा उसमे आप जितना भी Amount Pay करना चाहे उसे वहाँ Enter करें।
- उसके बाद Payment Button पर क्लिक करें Click करते ही वहाँ आपको Pay Successfully दिखाई देगा और आपका Amount Successfully Pay हो जाएगा।
Paytm Account Delete कैसे करें?
यदि आप Paytm Account बना चुके हैं, और आप किसी भी कारण अपना Paytm Account Delete करना चाहें, तो आपको उसके लिए Paytm पर Direct Delete का Option नहीं मिलेगा, और आप एसे मे अपना Paytm Account Delete नहीं कर सकते।
कुछ लोग सोचते हैं कि यदि वह अपना Paytm App Uninstall कर देते हैं तो उनका Paytm Account भी Delete हो जाता है लेकिन सच बात तो यह है कि App को Uninstall करने के बाद भी आपका Paytm Account Delete नहीं होता है।
तो अब आप लोग सोच रहे होंगे कि क्या हम अपना Paytm Account Permanent Delete नहीं कर सकते और अगर कर सकते हैं तो कैसे?
तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप अपना Paytm Account Delete कैसे करें? यदि आप भी किसी कारण अपना Paytm Account Delete करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सभी Steps को ध्यान से पढ़े और उन्हे Follow करें।
- सबसे पहले आप अपने Phone मे Paytm App Open करें, और जो भी Account आप Delete करना चाहते हैं उसे Login कर लें।
- Login करने के बाद आपको Profile मे जाना है, जहाँ आपको Help & Support का Option मिलेगा उस पर Click करे।
- Click करने पर आपको वहाँ Resolve An Issue के Option पर Click करना है। फ़िर आपको वहाँ My Account के Option पर Click करना है।
- उसके बाद Account Delete करने के लिए आपको वहाँ अपना Valid Reason देना है, जिसके लिए आपको वहाँ कई Option दिखाई देंगे, यदि आप अपना Account हमेशा के लिए Delete करना चाहते हैं तो I Have Lost My Phone/Changed My Mobile Number पर Click कर सकते हैं।
- ऐसा करने पर आपको I Need To Block My Old Account का Option मिलेगा उस पर Click कर दें।
- अब Message Us के Option पर Click करें, फ़िर वहाँ आपको कुछ खाली Box दिखाई देंगे जिसमे आपको अपना Valid Reason लिखना है। जैसे कि
1– Issue Description: इस Option में आप जिस भी Account को Delete कर रहे हैं, उसका Mobile Number, Email ID और हाल ही में किए तीन लेन-देन के बारे मे लिखना है, और साथ ही Account Delete करने का कारण भी लिखना है।
2– Upload A Picture: यहाँ आपको Picture Upload करनी है, इसे यादि आप चाहें तो खाली छोड़ सकते हैं।
3– Email ID: इस Option मे आपको अपनी Email ID लिखें जिसके ज़रिए आपको बाद में Contact किया जा सकता है।
4– Submit: उसके बाद आप Submit के Option पर Click कर दें।
इससे आपका Massege Paytm Costumer Care तक पहुँच जाएगा और वहाँ आपका Paytm Account Delete कर दिया जाएगा।
और इस बात का ख़्याल रखे कि अगर एक बार अगर आपका Paytm Account Delete हो जाएगा तो आप उसी Mobile Number से दोबारा Paytm Account नहीं बना सकते।
Paytm के क्या फ़ायदे हैं?
- Paytm एक Fast Payment Method है। जिसमे हम आसानी से और जल्दी से Payment कर भी सकते हैं और प्राप्त भी कर सकते हैं।
- Paytm का एक फ़ायदा ये भी है कि Paytm के द्वारा Rechagre और E-Commerce Website से सामान खरीदने पर आपको Caseback भी मिलता है।
- Paytm की मदद से हम कई प्रकार के Bill और online सामान की खरीदारी की Payment आसानी से कर सकते हैं।
“अक्सर पूछे जाने वाले सवाल”
Paytm क्या है?
Paytm Online Payment के लिए एक एसा प्लेटफार्म है, जिसकी मदद से हम कई तरह की Online Payment आसानी से कर सकते है। Paytm एक ऐसी Company है, जो आपको Digital Wallet की सुविधा देती है।
Paytm की शुरुआत कब और किसने की?
Paytm की शुरुआत अगस्त, 2010 में भारत की राजधानी New Delhi के क्षेत्र Noida में विजय शेखर शर्मा द्वारा की गई थी।
Paytm के क्या फ़ायदे है?
1: Paytm मे Wallet या Bank Account से Payment Accept करना बहुत ही आसान है।
2: Paytm मे Best Payment Security भी मौजूद है।
3: Paytm मे Payment करने पर Cashback भी मिलता है।
Paytm Headquarter कहाँ है?
Paytm Headquarter भारत में Noida Sector 5 Uttar Pradesh मे हैं।
पेटीएम अकाउंट नंबर कैसे पता करें?
Paytm App Open करके अपनी Profile पर Click करें वहाँ आपको UPI ID दिख जाएगी।
निष्कर्ष
इस पोस्ट मे हमने आपको Online Payment App के बारे मे काफ़ि जानकारी दी है हमने आपको Paytm क्या है? Paytm kaise banaye? इसके बारे मे भी पूरी तरह बताया हैं और साथ ही हमने आपको Paytm मे Money कैसे Add करें? इसके बारे में भी जानकारी दी हैं।
यह पोस्ट आपके लिए काफ़ि आवश्यक और काफ़ि informative हो सकती है, इसकी मदद से आप काफ़ि कुछ जान सकते हैं। और काफ़ि कुछ सीख भी सकते हैं, अगर कभी आप Paytm पर अपना Account बनाना चाहते है, और उसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप इसकी मदद से बहुत आसानी से Paytm का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आपके लिए यह पोस्ट सहायक रही हो या इस पोस्ट से आपको सहायता मिली हो, तो इस पोस्ट को share करे और हमारा समर्थन करे, ताकि हम आपके लिए रोज़ एसी नई नई सहायक और informative पोस्ट लाते रहें, जिससे आपको सहायता मिल सकें। और आपका काम आसान हो सकें।