Laptop में App कैसे Download करे – पुरा तरीका हिंदी में

हेलो दोस्तों स्वागत है,आपका हमारी आज की इस नयी पोस्ट मे , जिसमें हम आपको Laptop Me App Kaise Download Kare In Hindi इस टॉपिक पर आपको जानकारी देंगे। हम आपको ये भी बताएँगे कि Laptop में Instagram कैसे डाउनलोड करें?

तो दोस्तों यह पोस्ट आपके लिए काफी यूज़फूल होने वाली है, इसलिए हमारी इस पोस्ट को अंत तक जरूर पूरा पढ़े। तो चलिए अब आपका बिना समय लेते हुए जानते हैं, लैपटॉप में ऐप कैसे डाउनलोड करें?

Laptop Me App kaise Download kare

Laptop Me App Kaise Download Kare जानिए पूरा तरीका
Laptop Me App kaise Download kare

दोस्तो जब से कोरोना का कहर दुनिया में आया है, तब से काफी लोगो का ध्यान डिजिटलीकरण के तरफ काफी तेजी से बढ़ा है। और लगभग अब आधे से ज़्यादा जनसंख्या Online Digital हो चुकी है पूरी तरह से और internet पर ही निर्भर हो गयी है।

और कोरोना के समय कई कंपनियों ने Zoom पर ही Meeting रखना शुरू कर दिया था और Online Classes भी वहीं होते थे तो ऐसे में काफी लोगों ने सर्च करा था “Laptop Me Zoom App Kaise Download Kare” क्योंकि उन्हें पता ही नही था की “लैपटॉप में App कैसे Download किया जाता है?

और अब तो आये दिन हमे कुछ न कुछ अपने Laptop या Computer में डाउनलोड करने की ज़रूरत पड़ती ही रहती है। क्योंकि की आज के टाइम में बिना Apps के हमारा कोई काम नही होता।

लेकिन बहुत सारे लोग नही जानते हैं कंप्युटर में एप कैसे Download Kare, या Laptop में गेम कैसे डाउनलोड करें?

ऐसे में यदि आपके पास भी लैपटॉप है परंतु Laptop Me App Kaise Install Kare? यह आपको नहीं आता है तो यहाँ आपको नीचे स्टेप दिये जायेंगे जिनको आपको फॉलो करना है।

इसे भी पढ़े  लैपटॉप में व्हाट्सएप कैसे चलाएं

इसे भी पढ़े लैपटॉप में स्क्रीनशॉट कैसे लें

Laptop Me App Download Kaise Karte Hain?

तो आज मैं आपको सबसे आसान तरीका बताने जा रही हूं। काफी सरल भाषा में जिससे आप बिना परेशान बहुत आसानी से अपने Computer/Laptop में App डाउनलोड कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कैसे मिलता है?

तो चलिए Laptop Me App Download Karne Ka Tarika सिख लेते हैं।

पहला तरीका :

  • Step 1 सबसे पहले अपने Computer या Laptop में Windows Key Press करें। या Left Corner में दिखाए Windows के आइकॉन पर क्लिक करें।
  • Step 2 अब आपको सर्च बार दिखाई देगा,यहाँ पर “Microsoft Store” को सर्च करें, इसके बाद इस पर क्लिक करके Open कर लें।
  • Step 3 ओपन होने के बाद Microsoft Store में सबसे ऊपर User का Icon दिखाई देगा इस पर क्लिक करके Sign In के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Step 4 अब यहाँ पर अपने Gmail Account या फिर “Microsoft Account” से Login करना है।
  • Step 5 अब आपसे यहां पर यदि आप अपने लैपटॉप में लॉक लगा रखा है, तो उसका PIN डालें, इसके बाद अपने ईमेल आईडी का पासवर्ड डालें और “Sign In” पर क्लिक करें।
  • Step 6 Sign In करने के बाद यहाँ पर आपको Playstore की तरह ही Apps दिखने लग जायेंगे, आप जिस भी एप को Install करना चाहते हैं उसको ऊपर दिखाए Search बार में सर्च करें।
  • Step 7 अब उस एप पर क्लिक करें, इसके बाद एप के आइकॉन के नीचे Get लिखा दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।

Note : ध्यान रहे अगर आप यहाँ से पहली बार Apps Install कर रहें हैं तो आपसे आपकी उम्र कन्फर्म करने के लिए कहा जायेगा।

  • Step 8 इतना करते ही App आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में इनस्टॉल हो जाएगी,आप अपने PC के Start Button पर क्लिक करके App को सर्च कर लें।

दोस्तो यदि आपको अभी भी समझ नही आया तो आप इस इमेज के सहायता से देख कर अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में ऐप डाउनलोड कर पाएंगे।

इसे भी पढ़े लैपटॉप को हिंदी में क्या कहते हैं?

इसे भी पढ़े : Laptop Me Hindi Typing Kaise Kare?

तो दोस्तो ऊपर बताये गए तरीके से यदि आपको अच्छी तरह लेपटॉप में ऐप डाउनलोड करने का तरीका समझ आ गया होगा।

दोस्तो यह तरीका आप Windows XP, Windows 7, और Windows 10 इन सभी Laptop के Operating system के लिए यह तरीका 100% जेन्युइन हैं।

आप इस तरीके से कोई भी App या बड़े से बड़े गेम को Download कर के अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में भरपूर गेम का मजा ले सकते है।

Laptop Me Play Store App kaise Download kare

दूसरा तरीका :

  • इसके लिए सबसे पहले आपको “Bluestacks” की Official वेबसाइट पर जाना होगा।
  • और वहां पर “Donwload Bluestacks” लिख कर सर्च करना है। और इस सॉफ्टवेयर को अपने Laptop में डाउनलोड करके और इनस्टॉल कर लेना हैं।
  • फिर इस सॉफ्टवेयर को ओपन करे और अपनी “Gmail I’d” और “Password” डालकर इसमे लॉगिन करे।
  • उसके बाद ऐसा पेज ओपन हो जाएगा।
App Interface In Laptop
Laptop Me Play Store App kaise Download kare

अब यहां पर आप किसी भी ऐप को download कर सकते हैं। या playstote को सर्च करके डाउनलोड कर ले यह Softwere पूरा का पूरा Google Play Store के जैसा वर्क करता है।

Note : यदि आपके लैपटॉप में grafix card या Ram कम है, तो आप इस Software को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में Download ना करे। अन्यथा यह आपके Bluestacks Software आपके लैपटॉप या कंप्यूटर को slow कर देता है।

इसे भी पढ़े : Digital Computer क्या है?

इसे भी पढ़े : Cached Data Meaning In Hindi

Laptop में Play Store कैसे डाउनलोड करें

अगर आप Windows लैपटॉप का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो Play Store को सीधे डाउनलोड नहीं कर सकते क्योंकि Play Store एंड्रॉइड डिवाइस के लिए डिजाइन किया गया है।

लेकिन आप अपने लैपटॉप पर Android environment बनाकर कुछ emulators का उपयोग करके Play Store को डाउनलोड कर सकते हैं, जैसे Bluestacks, NoxPlayer या Memu Play।

इसके लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं:

  • 1. सबसे पहले, आपको एक “Android emulator” डाउनलोड करना होगा। इसके लिए आप (Bluestacks, NoxPlayer या Memu Play) जैसे Emulators का उपयोग कर सकते हैं। इनका डाउनलोड लिंक Google पर आसानी से उपलब्ध है।
  • 2. Emulator डाउनलोड होने के बाद, उसे install करें और “Open” करें।
  • 3. Emulator open होने के बाद, आपको Play Store डाउनलोड करना होगा। इसके लिए, आपको Emulator के search bar में “Play Store” type करना होगा और search करना होगा।
  • 4. Play Store की search results में, आपको official “Play Store का icon” दिखेगा। इस पर click करें।
  • 5. Click करने के बाद, आपको instructions follow करनी होगी और कुछ “Details Provide” करनी होगी, जैसे Google account login, या payment details। अगर आपके पास Google account नहीं है, तो आपको एक नया Account Create करना होगा।
  • 6. इसके बाद, आप Play Store का use कर सकते हैं और अपने पसंदीदा Apps Download कर सकते हैं।

Note: Emulator का उपयोग करने से पहले, आपको अपने लैपटॉप के सिस्टम रिक्वायरमेंट्स के बारे में जानकारी लेनी चाहिए, क्योंकि कुछ एमुलेटर्स हैवी होते हैं और आपके लैपटॉप के हार्डवेयर को लग सकते हैं।

“लोगो ने यह भी पूछा”(FAQ)

Desktop/Laptop में play store कैसे डाउनलोड करे ?

इसके लिए सबसे पहले यंहा क्लिक करके Bluestacks की वेबसाइट पर जाए। Donwload Bluestacks पर क्लिक करके इस सॉफ्टवेयर को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें और इनस्टॉल करे। जायदा जानने के लिए ऊपर दी जानकारी को पढ़े।

क्या मैं लैपटॉप में मोबाइल एप्स खोल सकता हूं?

फ़ोन लिंक ऐप के साथ,आप सीधे अपने पीसी पर अपने मोबाइल डिवाइस पर इंस्टॉल किए गए एंड्रॉइड ऐप्स तक तुरंत पहुंच सकते हैं। वाई-फाई कनेक्शन की मदद से आप ऐप्स अपने पीसी की बड़ी स्क्रीन और कीबोर्ड का उपयोग करते हुए ब्राउज़ करने, खेलने,ऑर्डर करने,चैट करने और भी बहुत कुछ करने की अनुमति देता है। यह फ़ोन लिंक ऐप

अपने फोन को कंप्यूटर कैसे बनाएं?

दोस्तों यदि आप अपने फ़ोन को कंप्यूटर की तरह इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप इस Computer Launcher App की मदद से ऐसा कर सकते हैं।

लैपटॉप में एप्स डाउनलोड कैसे करें?

अपने लैपटॉप में Windows के द्वारा Microsoft Store में अपनी Gmail Id से Log In करके आप लैपटॉप में एप्स डाउनलोड कर सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तो आज हम आपको बताए की कैसे आप Laptop Me App kaise Download kare तथा इस टॉपिक से जुड़े उन तमाम सवाल जो आपके मन में उठ सकते हैं।

हम उन सभी सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश किए हैं। लेकिन यदि फिर भी आपके मन कोई सवाल हैं,इस टॉपिक से संबधित तो आप हमे कॉमेंट के जरिए पूछ सकते हैं।

और यदि आप कुछ भी सिख पाए होंगे इस आर्टिकल के जरिए तो आप हमारा मनोबल बढ़ाने के लिए इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड्स,फैमिली ग्रुप में जरूर शेयर करें। आपका दिल से शुक्रिया हमारा आर्टिकल पढ़ने के लिए

धन्यवाद!

Hello मेरा नाम Swati Singh है,मैं HindiMeg.net की एक सदस्य हूँ, मुझे Blog लिखना बहुत पसंद है, और आपके लिए नई नई रोचक जानकारी लाती रहती हूँ। आशा है आपको हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारी अच्छी लगती होगी, comments कर के हमारा होसला जरूर बढ़ाएं। अगर आपका कोई सवाल है मुझसे, तो Comment में पूछें।

2 thoughts on “Laptop में App कैसे Download करे – पुरा तरीका हिंदी में”

Leave a Comment