Laptop Me WhatsApp Kaise Chalaye | लैपटॉप में व्हाट्सएप कैसे चलाएं?

हेलो दोस्तो स्वागत है,आपका आज की इस नई पोस्ट में जिसमे हम आपको Laptop Me WhatsApp kaise Chalaye के बारे में जानकारी देगे। दोस्तो यदि आप भी “लैपटॉप में व्हाट्सएप कैसे चलाएं” के बारे में जानकारी चाहते हैं। तो हमारे पोस्ट को पूरा पढ़े और ध्यान से समझे।

इसलिए यह पोस्ट आपके लिए काफी यूजफुल होने वाली है, क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको इससे संभावित सभी जानकारी देगे। जिसे जानकर आप काफी आसानी से अपने लैपटॉप में व्हाट्सएप चला पाएंगे।

Laptop Me WhatsApp kaise Chalaye

Laptop Me WhatsApp kaise Chalaye
Laptop Me WhatsApp kaise Chalaye

यदि आप इस टॉपिक “Laptop Me WhatsApp kaise Chalaye” Internet पर सर्च कर रहे हैं। तो जाहिर सी बात है, की आप जरूर एक WhatsApp यूजर होंगे। और आप अपने WhatsApp को Laptop/ PC में चलना चाहते हैं।

जैसा कि आपको पता ही होगा की WhatsApp को आज पूरी दुनिया के लोग यूज करते हैं। क्योंकि व्हाट्सप्प पर हम Video Calling, Audio Calling, Live Location Sharing आदि काम बड़ी ही आसानी से कर सकते है।

दोस्तो WhatsApp को 2009 में Yahoo के पुराने एम्प्लॉय द्वारा बनाया गया था। बाद में 2014 में इसे Facebook द्वारा $19B में खरीद लिया गया था।

पर एक काफी बड़ी समस्या तब आती हैं, जब WhatsApp को जब Computer या Laptop में चलाने की बारी आती हैं,तो कुछ यूजर मायूस हो जाते है, क्योंकि उन्हें यह जानकारी नही होती की पर आप घबराए नही क्योंकि आज हम आपको यहां 3 तरीका बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप काफी आसानी से Laptop या Computer में व्हाट्सएप चला पाएंगे।

लैपटॉप,पीसी या कम्प्यूटर मे WhatsAap चलाने के 3 आसान तरीक़े के बारे में आपको जानकारी देंगे।

इसे भी पढ़े : WhatsApp से पैसे कैसे कमाएं?

इसे भी पढ़े : WhatsApp में Last Seen पुराना कैसे दिखाएं

पहला तरीका:

पहला तरीका है, “WhatsApp Setup Download” करे यह एक काफी आसान तरीका है।

आप इसे डाउनलोड करके अपने “Laptop/Computer Me Whatsapp Chala Sakte Hai” इसके लिए आपको एक बार WhatsApp Setup Download करना होगा।

जिससे आप बार-बार QR Code Scan करने से बच सकते है और इसे Desktop पर भी रख सकते है। इसके लिए आपको अन्य कोई दूसरा Software डालने की जरुरत नहीं है।

यह WhatsApp का Orignal Software है,जो WhatsApp की Official Website पर आपको देखने को मिलेगी। WhatsApp Setup Download करने के लिए आपको नीचे दी गयी कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

यह भी पढ़ें: WhatsApp के About में क्या लिखें?

Step 1 सबसे पहले अपने Computer या Laptop में किसी भी Browser को Open करके उसमे WhatsApp Type करे। अब आपको WhatsApp के Website की जो पहली लिंक दिखेगी उसपर क्लिक करना है। और Open करना है।

दोस्तो यदि आप चाहे तो https://www.whatsapp.com/download Click करके भी WhatsApp की Website Open कर सकते है,और अपने Computer/Laptop Me WhatsApp Setup Download कर सकते हैं।

Step 2 Scan QR Code WhatsApp Setup Download होने के बाद WhatsApp Install Kare,WhatsApp Install करने के बाद WhatsApp आपके Desktop पर आ जायेगा,अब यहां पर Double Click करके WhatsApp को Open कर लेना हैं। WhatsApp Open करने के बाद इसमें आपको एक QR Code Scan दिखाई देगा। आपको बताये गए पहले तरीके के जैसे ही QR Code Scan करना है।

Step 3 QR Code Scan होने के बाद आपका WhatsApp Messenger आपके Computer और Laptop में काम करना शुरू कर देगा।

यह सबसे आसान और सुरक्षित तरीका है। एक बार अपने Computer या Laptop में WhatsApp Setup Download और Install करे और रोज रोज के QR Scan से छुटकारा पा सकते हैं।

इसे भी पढ़े : WhatsApp में About में क्या लिखें 

इसे भी पढ़े : WhatsApp में डिलीट मैसेज कैसे देखें?

दूसरा तरीका :

Step 1 यदि आप WhatsApp Web के द्वारा WhatsApp चलना चाहते है,तो आपको Google Chrome पर WhatsApp Web लिख कर सर्च करना होगा। या फिर यदि आप WhatsApp Desktop App में WhatsApp चलना चाहते है,तो उसे पहले डाउनलोड करे।

Step 2 अब आपको WhatsApp Web या WhatsApp Desktop App को “Open” करना है।

Step 3 फिर आपके सामने कुछ इस तरह का dashboard Open होगा,यहाँ आपको एक QR code देखने को मिलेगा।

WhatsApp QR Code

Step 4 अब आपको अपने मोबाइल में इंस्टॉल WhatsApp को ओपन करना है,जिसके बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा,यहाँ आपको ऊपर की तरफ 3 डॉट्स मिलेंगे जिस पर क्लिक करने के बाद आपको “WhatsApp Web” का ऑप्शन दिखाई देगा। वहाँ क्लिक करके और अपनेवहाँ क्लिक करके और WhatsApp Web को स्कैन करना हैं,अब आपके लैपटॉप में WhatsApp चलने लगेगा।

WhatsApp Web Option
Laptop PC And Computer Me Whatsapp Kaise Chalaye

Note:- Laptop,PC और Computar में व्हाट्सएप कैसे चलाएं इसके लिए पहला जो तरीका अभी मैंने आपको बताया इसमें आपके मोबाइल में एक व्हाट्सएप पहले से इंस्टॉल होना चाहिए। तभी आप Laptop,PC और Computar में व्हाट्सएप चला सकते हैं।

Laptop Me WhatsApp Kaise Download Kare

Laptop Me WhatsApp kaise Chalaye Bina Mobile ke

इसे भी पढ़े : Whatsapp Meaning in Hindi 

इसे भी पढ़े : Internet Ki Khoj Kisne Ki 

तीसरा तरीका :

Step 1 इस Software का साइज 397 Mb का होता है। सबसे पहले अपने पीसी में ब्लूस्टैक्स सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करके इंस्टॉल करें।

Step 2 उसके बाद इसी सॉफ्टवेयर मे Google Playstore एप्लिकेशन मिलेगा जिसपर एक Gmail Id लॉगिन करके प्ले स्टोर से व्हाट्सएप एप्लीकेशन इंस्टॉल कर सकते हैं।

Bluestacks (Emulator Software) की सबसे बड़ी खासियत यह है,की आप कोई भी एंड्रॉयड एप्लीकेशन जैसे की Facebook,Instagram,Freefire, Battlegrounds Mobile India यह सभी Apps यहां से इंस्टॉल करके यूज कर सकते हैं।

Step 3 व्हाट्सएप एप्लीकेशन इंस्टॉल करने के बाद इसपर अकाउंट बनाने के लिए आपको एक मोबाइल नंबर कि जरूरत पड़ेगी और उसी Mobile Number पर एक ओटीपी जायेगा जिसे यहां पर इंटर करना पड़ेगा। अकाउंट बनाने के बाद आप बिना किसी मोबाइल की सहायता से अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में काफी आसानी से व्हाट्सएप चला सकते हैं।

तो दोस्तों है, ना काफी आसान WhatsApp Messenger को अपने Computer और Laptop पर Download करना।

व्हाट्सएप को लैपटॉप पीसी या कम्प्यूटर के डेस्कटॉप स्क्रीन पर कैसे लाए

यदि आप अपने व्हाट्सएप को अपने लैपटॉप के डेक्सटॉप पर लाना चाहते हैं जिससे कि आपको बार-बार क्रोम ब्राउजर ओपन करके यहां पर स्कैन ना करना पड़े। इसलिए हम आपको नीचे कुछ स्टेप्स बता रहे हैं। उस स्टेप्स को फॉलो करें।

Step 1 व्हाट्सएप ओपन होने के बाद यहां पर Top Right Corner मे 3 dots का ऑप्शन मिलेगा इसपर क्लिक करें।

Step 2 उसके बाद नीचें More tools का ऑप्सन मिलेगा इसपर क्लिक करें।

Step 3 फिर सेकेंड नंबर पर Create shortcut का एक Option मिलेगा इसपर क्लिक करें।

Step 4 उसके बाद Open as window के बॉक्स पर सिलेक्ट करके Create के ऑप्सन पर क्लिक करें।

अब आपका व्हाट्सएप आपके लैपटॉप या पीसी के डेस्कटॉप स्क्रीन पर आ जाएगा जिसे आप आसानी से व्हाट्सएप को ओपन करके चला सकते हैं।

Laptop में WhatsApp चलाने का नया तरीका?

WhatsApp ने हाल ही में एक नया Update लौंच करा है। WhatsApp ने Desktop वालो के लिए अब Officially App लौंच कर दिया है। अब Desktop Users भी WhatsApp के Real App का आनंद ले पाएंगे।

पहले उन्हें WhatsApp Web का इस्तेमाल करना पढ़ता था। मगर अब वो भी बाकी WhatsApp Users की तरह App के सभी Features का इस्तेमाल कर पाएंगे।

Laptop Me Whatsapp Video Call Kaise Kare?

अपने लैपटॉप पर WhatsApp वीडियो कॉल करने के लिए निम्नलिखित कदमों का पालन करें:

  • 1. अपने लैपटॉप में व्हाट्सएप वेब को खोलें या व्हाट्सएप डेस्कटॉप एप्लिकेशन इंस्टॉल करें।
  • 2. अपने फोन में व्हाट्सएप खोलें और ऑप्शन में से “WhatsApp वेब” का चयन करें।
  • 3. व्हाट्सएप वेब के आधार पर लैपटॉप स्क्रीन पर QR कोड स्कैन करें।
  • 4. अब आपके व्हाट्सएप अकाउंट लैपटॉप पर एक्सेस करने के लिए तैयार हैं।
  • 5. जिस व्यक्ति को आप वीडियो कॉल करना चाहते हैं, उनके संदेश बॉक्स में जाएं और वीडियो कॉल आइकन पर क्लिक करें।
  • 6. अब आपकी वीडियो कॉल शुरू हो जाएगी।

ध्यान दें कि वीडियो कॉल के लिए, आपके लैपटॉप में वेब कैमरा और माइक्रोफोन होना चाहिए। आपके इंटरनेट कनेक्शन की भी अच्छी स्थिति होनी चाहिए।

“लोगो ने यह भी पूछा”(FAQ)

व्हाट्सएप की खोज कब और किसने की थी?

व्हाट्सएप का खोज ब्रायन एक्टन (Brian Acton ) और जन कौम (Jan Koum) ने मिलकर किया था। Jan Koum ने WhatsApp को 24 फ़रवरी 2009 को, अमेरिका के कैलिफोर्निया में Incorporate किया था।

WhatsApp कितने देशों में चलता है?

हमारा ऐप 180 देशों में, 2 अरब से भी ज़्यादा लोग दोस्तों और परिवार के संपर्क में रहने के लिए, यूज किया करते हैं।

व्हाट्सएप को हिंदी में क्या कहा जाता है?

WhatsApp अपने आप में कोई शब्द नहीं होता,यह दो शब्दों से मिलकर बना है whats up और app, इनमें से whats up भी कोई शब्द नहीं होता यह एक अंग्रेजी स्लैंग हैं,परंतु हम इसका मतलब निकालते हैं कि क्या चल रहा है, क्योंकि यह एक अंग्रेजी slang है।

व्हाट्सएप पैसे कैसे कमाता है?

व्हाट्सएप अपने बिजनेस यूपीआई उत्पाद से शुल्क के साथ-साथ व्हाट्सएप पे पर लेनदेन शुल्क लगाकर पैसा कमाता है। 2009 में स्थापित, व्हाट्सएप दुनिया का सबसे बड़ा संचार का एक माध्यम है।

व्हाट्सएप का 1 दिन का इनकम कितना है?

व्हाट्सएप हर दिन करीब 2 लाख रुपए सिर्फ भारत से कमाता है। इसी तरह 180 देशों में इसे यूज़ किया जाता है। पूरी दुनिया में 1 बिलियन से भी ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल करते है।

निष्कर्ष

दोस्तो आज हम आपको बताए की कैसे आप Laptop Me WhatsApp kaise Chalaye | लैपटॉप में व्हाट्सएप कैसे चलाएं तथा इस टॉपिक से संबंधित उन तमाम सवाल जो आपके मन में उठ सकते हैं। हम उन सभी सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश किए हैं। लेकिन यदि फिर भी आपके मन कोई सवाल हैं,इस टॉपिक से संबधित तो आप हमे कॉमेंट के जरिए पूछ सकते हैं।

आज हम आपको बताए की WhatsApp की Official Website पर जाकर QR Code Scan करके किस तरह आप अपने Computer या Laptop Me WhatsApp चला सकते है,और इसके साथ आज हम आपको यह भी बताए की किस तरह से आप अपने Computer/Laptop Me WhatsApp Setup Download करके और बिना किसी ब्राउज़र और बिना बार-बार QR Code Scan किये WhatsApp Messenger चला सकते है।

यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा। और यदि आप कुछ भी सिख पाए होंगे इस आर्टिकल के जरिए तो आप हमारा मनोबल बढ़ाने के लिए इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड्स,फैमिली ग्रुप में जरूर शेयर करें। आपका दिल से शुक्रिया हमारा आर्टिकल पढ़ने के लिए

धन्यवाद!

Hello मेरा नाम Swati Singh है,मैं HindiMeg.net की एक सदस्य हूँ, मुझे Blog लिखना बहुत पसंद है, और आपके लिए नई नई रोचक जानकारी लाती रहती हूँ। आशा है आपको हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारी अच्छी लगती होगी, comments कर के हमारा होसला जरूर बढ़ाएं। अगर आपका कोई सवाल है मुझसे, तो Comment में पूछें।

Leave a Comment