WhatsApp में Last Seen पुराना कैसे दिखाएं? – 3 कमाल तरीके

दोस्तों हम आपको Whatsapp Me Last Seen Purana Kaise Dikhaye? का तरीका बताने वाले हैं। अगर आप भी वॉट्सऐप पर Online रहते हुए दूसरों को अपना Last Seen पुराना वाला दिखाना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

इस पोस्ट में हम आपको Whatsapp मे लास्ट सीन पुराना कैसे दिखाएं? के कुछ बेहतरीन और कमाल तरीके बताने वाले हैं। इसमें आपको कुछ बेहद ही कमाल ट्रिक बाताई जायेंगी।

Whatsapp Me Last Seen Purana Kaise Dikhaye? In Hindi

Whatsapp me last seen purana kaise dikhaye

कई बार ऐसा होता है आपको कोई मैसेज भेजने के लिए यह किसी भी जरूरी काम के लिए Whatsaap पर आना पड़ता लेकिन आप अपने Last Seen को Change नही करवाना चाहते हैं लेकिन फिर भी आपको जरूरी काम से Whatsapp पर आना पड़ता है और आपका Last Seen चेंज हो जाता है।

लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है इस पोस्ट में हम आपको ऐसे तरीके के बारे में बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप व्हाट्सएप पर ऑनलाइन आ भी सकते हैं और आपका Last Seen भी चेंज नहीं होगा।

हम एक ऐसे तरीके के बारे में बात करने वाले हैं जिसकी मदद से आप वॉट्सऐप पर चैट भी कर सकते हैं और आप किसी को Online भी दिखाई नहीं देंगे और ना ही आपका last seen चेंज होगा।

व्हाट्सएप में लास्ट सीन पुराना कैसे दिखाएं?

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए कई नए फीचर लेकर आता रहता है। हालाँकि, कुछ फीचर ऐसे हैं जो व्हाट्सएप यूजर्स के लिए जीवन कठिन बना देते हैं और उनमें से एक व्हाट्सएप पर ‘last seen’ है।

जब से Last Seen Feature उपलब्ध हुआ है तबसे कई users झगड़े और गलतफहमी की घटनाओं में तेजी से वृद्धि का अनुभव करने का दावा करते हैं।

वैसे तो whatsaap में आपके Last Seen को छिपाने का एक Option है मगर सभी users इससे काफी खुश नहीं हैं। और कुछ यूजर्स ऐसे हैं जो अपने लास्ट सीन पर प्राइवेसी नहीं लगा सकते हैं

हाइड लास्ट सीन ऑप्शन का नुकसान यह है कि यदि आप अपना लास्ट सीन छिपाते हैं, तो आप अपने कॉन्टैक्ट्स को लास्ट सीन भी नहीं देख पाएंगे, जो कि यूजर्स को बिल्कुल मनज़ूर नहीं है।

इन Last Seen मुद्दों से निपटने के लिए, WhastApp users के लिए नकली व्हाट्सएप लास्ट सीन बनाने और उनके संपर्कों को बेवकूफ बनाने के लिए हम यहां आपको कुछ तरीके बताने वाले हैं।

जिसमें Fake Last Seen Create करने के साथ-साथ अपने contacts का लास्ट seen भी देख सकते हैं। हालाँकि, यह केवल Android devices पर लागू होता है।

फेक लास्ट सीन के बारे में जानने के लिए आगे पढ़ें।

How To Hide WhatsApp Last Seen And Online In Hindi?

WhatsApp मे Last Seen पुराना दिखाने के लिए हमारे पास दो तरीके हैं जिनकी वजह से आप अपने व्हाट्सएप में पुराना लास्ट टाइम दिखा सकते हैं तो चलिए हम यहाँ नीचे हम आपको उन दो तरीकों के बारे में बताते हैं।

आप इन तरीको को फॉलो करके आपने Whatsapp मे लास्ट सीन पुराना दिखा सकते हैं। मतलब WhatsApp Pe Offline Rehte Hue Chat कर सकते हैं और आपका लास्ट सीन भी नहीं बदलेगा।

तो चलिए जानते हैं उन दोनों तरीकों (Methods) के बारे में,

WhatsApp में Last Seen पुराना कैसे दिखाएं?

यह भी पढ़ें: Block number पर call कैसे करें?

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कैसे मिलता है?

पहला तरीका;

आप इस तरीके को फॉलो करके आपने Whatsapp में लास्ट सीन पुराना दिखा सकते हैं। मतलब व्हाट्सएप पर Last Seen Change करे बिना व्हाट्सएप पर चैटिंग बिना वॉट्सऐप पर ऑनलाइन आए कर सकते है।

Whatsapp Me Last Seen Purana Kaise Dikhaye?

पहला तरीका है आप किसी भी “थर्ड पार्टी ऐप्लिकेशन” को इंस्टॉल कर उसे whatsApp की जगह यूज़ कर सकते हैं।

“WAPro – offiline Chat Status App” की मदद से आप अपने व्हाट्सएप से रीडायरेक्ट होकर इस ऐप के अंदर व्हाट्सएप से ही चैट कर सकते हैं और वॉट्सऐप पर ऑनलाइन भी नहीं दिखाई देंगे।

और इसमें आप व्हाट्सएप पर आराम से चैटिंग कर पाएंगे आपको बस अपने फ़ोन में इस Application को Download कर लेना है, ये App आपके व्हाट्सएप से लिंक हो जाता है और जब भी कई आपको व्हाट्सएप पर message भेजता है तो वो मैसेज आपको यहाँ शो हो जायेगा।

आप इस app के अंदर जाकर उस कॉन्टैक्ट से चैट कर सकते है आराम से Bina Apne WhatsApp Par Online Jaye Chat इससे ये होगा की आपके वॉट्सऐप का लास्ट सीन भी नहीं बदलेगा और आप वॉट्सऐप पर चैट भी कर पाएंगे।

चलिए अब जानते हैं दूसरे तरीके के बारे में,

WhatsApp Ka Last Seen Kaise Roke?

यदि आप व्हाट्सएप पर अपना लास्ट सीन छुपाना चाहते हैं, तो आप इन Steps को फॉलो कर सकते हैं:

  • 1. व्हाट्सएप खोलें और “Settings” पर जाएं।
  • 2. “Last Seen” विकल्प ढूंढें और उस पर टैप करें।
  • 3. “Account” और फिर “Privacy” पर टैप करें।
  • 3. सभी से अपना लास्ट सीन छुपाने के लिए “Nobody” चुनें या Contact List में लोगों के साथ अपना लास्ट सीन साझा करने के लिए “My Contacts” चुनें।
  • 4. जब आप अपना पसंदीदा विकल्प चुन लें, “Done” या “Save” पर टैप करें ताकि बदलाव सहेजा जा सके।

कृपया ध्यान दें कि यदि आप लास्ट सीन छुपाने का चयन करते हैं, तो आप अन्य लोगों के लास्ट सीन को नहीं देख पाएंगे।

इसके अलावा, जब आप ऐप का उपयोग कर रहे होंगे तब भी आपके संपर्कों को आपकी ऑनलाइन स्थिति दिखाई देगी।

“अक्सर पूछे जाने वाले सवाल”

Bina Online Aaye Kisi Ka Last Seen Kaise Dekhe?

Play Store पर कुछ ऐसे Apps हैं जिनकी मदद से आप बिना Online आए भी WhatsApp पर आराम से Chating कर सकते हैं।

क्या WhatsApp में Offline रहकर Chat की जा सकती है?

वैसे तो नहीं WhatsApp मे ऐसा नहीं किया जा सकता है उसका सर्वर ऐसा नहीं कर सकता परंतु कुछ ऐसे तरीके हैं जिनकी मदद से ऐसा किया जा सकता है, उनके बारे में हमने आपको उपर बताया है।

क्या WhatsApp की चैटिंग कोई और भी पढ़ सकता है?

नहीं WhatsApp end to end Encryption का इस्तेमाल करता है जिस वजह से काफी Secure है इसलिए आपकी Privacy को कोई खतरा नहीं है।

Hide blue tick and last seen in WhatsApp?

WhatsApp में Blue Tick और Last Seen Hide करने के लिए आप Privacy के Option में जाकर Last Seen Nobody पर कर सकते हैं और Blue Tick Hide करने के लिए आपको Read Recipient का Option को बन्द करना होगा।

निष्कर्ष

आज की पोस्ट में हमने आपको Whatsapp मे पुराना लास्ट सीन कैसे दिखाएँ? के बारे में बताया है। हमने इसमें आपको सभी तरीकों को स्टेप बाई स्टेप अच्छे से बताया है जिनका इस्तेमाल करके आप अपने Whatsapp पर Online रहते हुए नकली लास्ट सीन बना सकते हैं।

उम्मीद आपको हमारे द्वारा बताई गई जानकारी पसंद आई होगी यदि आपकी हमारे द्वारा बताए गए तरीकों से मदद ही हो तो हमारी इस पोस्ट को दूसरों के साथ शेयर करके हमारा समर्थन करें, हम आपके लिए हर तरह की जानकारी लाते रहते हैं अगर आपके पास इससे जुड़ा कोई ओर सवाल है तो उसके बारे में आप हमसे नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं।

धन्यवाद

Hello मेरा नाम Areeba Khan है मैं HindiMeg.net की सदस्य हूँ, मुझे Technology में बहुत रुचि है और मैं हर दिन कुछ नया सीखती हूँ और अपने दर्शकों को सिखाती भी हूँ। उम्मीद है आपको हमारी सभी पोस्ट से अच्छी जानकारी प्राप्त होती होगी। हमारी पोस्ट को शेयर करके हमारा सहयोग दें, ताकि हम आगे भी आपके लिए ऐसी नई-नई अच्छी और रोचक जानकारीयाँ लाते रहें।

Leave a Comment