WhatsApp में Delete Msg कैसे देखें (2023)

Hello दोस्तों आज हम आपको Whatsapp Me Delete Msg Kaise Dekhe? 2023 में मज़ेदार tricks बताने वाले हैं अगर आप भी Whatsapp में डिलीट मैसेज कैसे देखें?? जानना चाहते है तो हमारी इस पोस्ट को पुरा पढ़ें।

कई बार इस होता है हमें कोई मैसेज भेजता है और भेज कर डिलेट कर देता है और हमें वो मैसेज दिख नही पता क्योंकि उस User ने वो मैसेज वहाँ से Delete कर दिया होता है लेकिन कई बार हमारे लिए उस डिलीट करे हुए मैसेज को देखना बहुत जरूरी हो जाता है।

इसलिए हम आपके लिए आज ये पोस्ट लाए हैं इस में हम आपको इसी तरीके के बारे में बताने वाले हैं की आप किस तरह व्हाट्सएप से डिलीट करा हुआ मैसेज देख सकते हैं।

Whatsapp Me Delete Msg Kaise Dekhe? के बारे में जानने के लिए आगे पढ़ें।

Table of Contents

WhatsApp Me Delete Msg Kaise Dekhe? – 2023

Whatsapp me delete msg kaise dekhe

WhatsApp एक प्रसिद्ध मैसेजिंग ऐप (popular messaging app) है और Smartphone इस्तेमाल करने वाला लगभग हर एक व्यक्ति इसका इस्तेमाल करता है। फेसबुक के स्वामित्व वाले मैसेजिंग App के globally 1.5 बिलियन से अधिक monthly active users हैं।

हममें से अधिकांश लोग ज्यादातर अपना समय WhatsApp पर ही बिताते हैं और दिनभर में कई सारे मैसेज करते हैं आपको भी काफी लोगो के मैसेज आते होंगे लेकिन उनमें से कुछ मेसेज ऐसे होते हैं जिन्हें भेजने वाला मैसेज को डिलीट कर देता है और आप उसे देख नहीं पाते हैं।

WhatsApp पर ये फीचर दिया गया होता है जिसमें मेसेज भेजने वाला मैसेज को भेजने के बाद उस मैसेज को डिलीट कर सकता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आप के लिए उस message को जानना जरूरी हो जाता है।

लेकिन इस फीचर की मदद से आप के सामने दुविधा खड़ी हो जाती है कि आप उस मैसेज को नहीं देख पाते हैं लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है हम आपको आगे इसी बारे में बताने वाले हैं कि आप Whatsapp Me Delete Msg Kaise Dekhe?

WhatsApp में डिलीट मैसेज कैसे देखें?

आज, हम Android और iOS user के लिए Delete करे गए व्हाट्सएप मैसेज को कैसे देखें? के कुछ तरीकों पर गौर करेंगे।

ऐसा कोई काम नहीं जो Internet पर मुम्कीन नहीं हो सकता उनमें से एक है भी है जिसमें आप व्हाट्सएप पर डिलीट करा हुआ मैसेज भी देख सकते हैं।

तो आइए हम इस बारे में जानते हैं की Whatsapp Me Delete Msg Kaise Dekhe? मतलब किस तरह Delete Whatsapp message कैसे देखे?

WhatsApp delete message recovery?

Whatsapp Me Delete Msg Kaise Dekhe? app की मदद से,

ऐसे कई App हैं जो Delete किए गए whatsApp मैसेज को पढ़ने में आपकी मदद कर सकते हैं।

व्यक्तिगत या Group पर भेजे गए व्हाट्सएप संदेशों को ‘Delete For Everyone’ फीचर के साथ हटाया जा सकता है। व्हाट्सएप receiver को भेजे गए “गलती से” संदेशों को ‘Delete for everyone’ फीचर के साथ remove करने की अनुमति देता है।

यह सुविधा sender को निर्धारित समय में platform से संदेशों को हटाने की अनुमति देती है और व्हाट्सएप मैसेज को रिसिवर के लिए ‘This message was deleted’ ऐसा लिखा दिखाई देता है। लेकिन फिर भी reciver कुछ समाधान के साथ WhatsApp Me Delete Msg Dekh सकते हैं।

व्हाट्सएप में डिलीट मैसेज कैसे देखें?

ऐसे वर्कअराउंड हैं जिनके साथ रिसिवर हटाए गए व्हाट्सएप मैसेज को देख और पढ़ सकते हैं। यदि आपके पास एक Android मोबाइल फ़ोन है तो हमारे पास आपके लिए कुछ ट्रिक्स हैं जिनकी मदद से आप Whatsapp me delete msg dekh सकते हैं।

चलिए जानते हैं उन तरीको के बारे में;

डिलीट मैसेज कैसे देखते हैं?

WhatsApp में एक built-in सुविधा नहीं है जो आपको Deleted Messages को पढ़ने की अनुमति देती है। आपको एक थर्ड-पार्टी ऐप Download करना होगा जो Phone के नोटिफिकेशन पर नज़र रखता है।

यह ध्यान देने योग्य है मैसेज को App को रिकॉर्ड करने के लिए एक सूचना उत्पन्न करनी चाहिए। ऐसा तब नहीं हो सकता जब Chat खुली हो या आप उस समय Online थे जब मैसेज Recive हुआ था।

Whatsapp Deleted Messages Recovery Tricks

  • Google Play Store पर जाएं और एक ऐसा App Downlaod करें जो नोटिफिकेशन हिस्ट्री पर नजर रख सके। Notisave सबसे अच्छे ऑपशन में से एक है। App में सबसे अधिक download और सम्मानजनक समीक्षाएं हैं।
  • ऐप इंस्टॉल होने के बाद सभी जरूरी permission दें। Notisave app को notifications, photo, media और fiel को पढ़ने और ऑटो-स्टार्ट option को on करने की आवश्यकता होगी।
  • एक बार ऐसा करने के बाद, ऐप व्हाट्सएप संदेशों सहित आपको प्राप्त होने वाली प्रत्येक अधिसूचना का लॉग रखना शुरू कर देगा।
  • इसके बाद अगर सेंडर व्हाट्सऐप मैसेज को डिलीट भी कर देता है, तो आप उन्हें Notisave app के जरिए पढ़ सकेंगे। हालांकि यह whatsapp पर मैसेज की प्रकृति को नहीं बदलता है।
  • इसके अतिरिक्त, Notisave आपको ऐप को छोड़े बिना मैसेज का जवाब देने का option भी देता है।
  • यह ऐप आपके द्वारा गलती से स्वाइप किए गए नोटिफिकेशन को पढ़ने में भी काम आता है।

भले ही आप Delete करे गए WhatsApp मैसेज को recover कर सकते हैं, लेकिन यह app सिर्फ सिंपल टेक्स्ट मैसेज को ही रिकवर कर सकता है।

इसे app में GIF, Photo और video जैसी delete की गई media फ़ाइलों को देखा या recover नहीं किया जा सकता है।

व्हाट्सएप डिलीट मीडिया फाइल्स को कैसे देखें?

व्हाट्सएप के सेटिंग मेनू से “ऑटोमैटिकली सेव image to Gallery” विकल्प को टॉगल करें।

यह GIF, photos और Video जैसी media फ़ाइलों को कम से कम सहेजे गए संपर्कों से, स्थानीय रूप से भंडारण में archived करेगा, भले ही वे chat से delete कर दिए गए हों।

बिना किसी ऐप के डिलीट हुए व्हाट्सएप मैसेज कैसे देखें?

अगर आप बिना app के डिलीट हुए व्हाट्सएप मैसेज देखना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताये गए इस तरीके से आप बिना किसी ऐप को इंस्टॉल किए भी डिलीट किए गए व्हाट्सएप मैसेज को पढ़ सकते हैं।

Android Operating System एक build-in notification history ऑपशन के साथ आता है जो सभी व्हाट्सएप message का log रख सकता है, भले ही उन्हें sender द्वारा delete कर दिया गया हो। यह भी उपयोग करने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र है।

Deleted whatsApp messages को देखने के लिए Android 11 mobile फोन पर notification history को चालू करने का तरीका हम यहां नीचे बता रहे हैं:

ये भी पढ़ें: लैपटॉप को हिंदी में क्या कहते हैं?

ये भी पढ़ें: Truecaller Blue Tick Means In Hindi

ये भी पढ़ें: Spam Call Meaning In Hindi

Whatsapp me delete msg kaise dekhe?

दुर्भाग्य से, आप iPhone पर हटाए गए WhatsApp messages को नहीं पढ़ सकते हैं।

यदि आपके पास एक Android मोबाइल फ़ोन है, तो किसी भी third party app को इंस्टॉल किए बिना / हटाए गए व्हाट्सएप message को देखने का तरीका इस प्रकार है।

व्हाट्सएप में डिलीट मैसेज कैसे देखें?

  • Step 1- सबसे पहले अपने phone की Setting में जाए और “Apps and notification” पर टैप करें।
WhatsApp Me Delete Msg Kaise Dekhe Without App
  • Step 2- उसके बाद “notification” पर क्लिक करें।
WhatsApp Me Delete Msg Kaise Dekhe Without App
  • Step 3- फिर “notification history” पर टैप करें।
WhatsApp Me Delete Msg Kaise Dekhe Without App
  • Step 4- अब ‘Use Notification History’ के बगल में स्थित बटन को On कर दें।

इसके बाद, आपके भविष्य के सभी नोटिफिकेशन, व्हाट्सएप मैसेज सहित, इस पेज पर दिखाई देंगे।

डिलीट किए गए व्हाट्सएप संदेशों को हर बार पढ़ने के लिए आपको इन्हीं steps को follow करना होगा। मैसेज को अन्य सभी notification (पिछले 24 घंटों से कुछ भी) के विरुद्ध स्टैक किया जाएगा।

आप नोटिफिकेशन को टैप करके इंटरैक्ट कर सकते हैं, जैसे कि वह फोन के पुल-डाउन नोटिफिकेशन शेड में हो।

ध्यान दें ये तरीका कुछ devices में शायद काम नही करे, ये खासकर Android 11 डिवाइस के लिए है,

नोटीसेव की तरह, notification history मीडिया फ़ाइलों को recover नहीं करती है। उसके लिए ऊपर बताए गए ‘व्हाट्सएप मीडिया फाइल्स को कैसे देखें’ स्टेप फॉलो करें। या फिर यहाँ नीचे हैं एक और तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं इस तरीके को follow करें।

व्हाट्सएप्प डिलीट मैसेज रिकवरी app?

WAMR recover Deleted messages App की मदद से आप व्हाट्सएप मैं डिलीट करे हुए मैसेज देख सकते हैं। इस ऐप में आपको व्हाट्सएप्प के delete करे हुए सभी मैसेज दिख जाते हैं। जिसमे delete कि हुई GIF, Photo, videos जैसी सभी media files भी शामिल हैं।

इस aap में आपको डिलीट करे हुए Text मैसेज के साथ-साथ ये सभी भी दिखाई देंगी। और इसमे आप status भी save कर सकते हैं।

आपको बस WAMR recover Deleted messages App को play store से Download कर लेना है। उसके बाद सभी permission को allow कर देना है उसके बाद जब भी कोई आपके whatsaap मे msg delete करेगा तो यह आप आपको नोटिफिकेशं भेज देगा उस msg का और वो msg आपको यहाँ इस App में भी show हो जायेगा।

बस आपको Delete Msg देखने के लिए इस App को Open करना है आपको whatsaap की तरह इसमें सभी की Chats दिख जाती हैं जहाँ से आप आसानी से Whatsapp me delete msg देख सकते हैं।

व्हाट्सएप पर डिलीट फोटो कैसे देखें?

व्हाट्सएप पर डिलीट फोटो देखने के लिए आपको एक Third Party App Download करना होगा जिसका नाम है Recover Massage for WA – Massages

इसे आपको अपने Phone में Download करना होगा इसमें आप Delete Whatsapp Massage के साथ WhatsApp से Delete हुई कोई भी Media Files (Photo Video या Audio) को देख सकते हैं और साथ साथ Download भी कर सकती हैं।

Video Credit: Tech Paradise

Messenger Ke Delete Message Kaise Dekhe?

मैसेंजर में डिलीट किए गए मैसेज को देखना काफी मुश्किल है, लेकिन कुछ तरीके होते हैं जिनसे आप कुछ हद तक उन्हें देख सकते हैं।

नीचे दिए गए तरीके मैसेंजर के डिलीट मैसेज को देखने के लिए काम आते हैं:

  • 1.Facebook Desktop Site: अगर आप मैसेंजर का डेस्कटॉप साइट यूज करते हैं तो, आपको मैसेजेस सेक्शन में जाना होगा। यहां आप “Archived” या “Spam” फोल्डर चेक कर सकते हैं, क्योंकि कभी-कभी डिलीट किए गए मैसेज यहां पर चले जाते हैं।
  • 2.Facebook Mobile App: मोबाइल App में मैसेंजर के डिलीट मैसेज को देखने का कोई डायरेक्ट तरीका नहीं है, लेकिन अगर आप मैसेज नोटिफिकेशन्स को ऑन रखते हैं तो, आपको डिलीट किए गए मैसेज के Preview दिखने के चांस होते हैं।
  • 3.Third-party Apps: कुछ Third Party Apps ऐसे होते हैं जो डिलीट किए गए मैसेज को रिकवर कर सकते हैं, लेकिन ये एप्स सेफ नहीं होते और आपका पर्सनल डाटा चुरा सकते हैं, इसलिए आपको इन Apps का इस्तेमाल करते वक्त बहुत ही सावधान होना चाहिए।

ये तरीके मैसेंजर के डिलीट मैसेज को देखने में आपकी मदद कर सकते हैं, लेकिन कुछ केस में मैसेज परमानेंटली डिलीट हो जाते हैं और उन्हें रिकवर करना मुश्किल हो जाता है।

“अक्सर पूछे जाने वाले सवाल”

डिलीट मैसेज कैसे देखते हैं?

डिलीट मैसेज देखने के सभी तरीके हमने आपको हमारी इस पोस्ट में बताये हैं इसे पढ़ कर आप डिलीट मैसेज कैसे देखते हैं के बारे में जान जायेंगे। Whatsapp me delete msg kaise dekhe? के बारे में जानने के लिए हमारी इस पोस्ट को पुरा पढ़ें।

Delete message kaise dekhe app?

WAMR recover Deleted messages App की मदद से Delete करे हुए सभी मैसेज को पढ़ सकते हैं।

मैसेज नहीं मिटने वाला व्हाट्सएप?

Gb whatsaap ऑफिशियल व्हाट्सएप का एक mode version जो कि मैसेज नहीं मिटने वाला व्हाट्सएप है।

क्या WhatsApp में Delete मैसेज देख सकते हैं?

Whtsaap तो इसकी इजाज़त नहीं देता लेकिन फिर भी कुछ ऐसे तरीके हैं जिनकी मदद से आप हाँ WhatsApp में Delete मैसेज देख सकते हैं? उन तरीकों के बारे में हमने आपको अपनी इस पोस्ट में बताया है। तो जानने के लिए इसे पुरा पढ़ें।

व्हाट्सएप पर डिलीट मैसेज कैसे वापस लाएं?

व्हाट्सएप पर डिलीट मैसेज वापस लाने के लिए आपको ज़रूरी है की आपने अपने WhatsApp Chats का Backup ले रखा हो तभी आप व्हाट्सएप पर डिलीट मैसेज वापस ला पाएंगे।

व्हाट्सएप्प डिलीट मैसेज रिकवरी app

Recover Massage for WA – Massages डिलीट व्हाट्सएप मैसेज देखने का सबसे बेहतरीन App है।

FM whatsapp me delete message for everyone limit KAISE badhaye?

FM WhatsApp एक थर्ड पार्टी App है जिसमें Delete For Everyone Msg का Option Unlimited है इसमें आप किसी भी msg को कभी भी Delete कर सकते हैं।

निष्कर्ष

आजकी इस पोस्ट में हमने आपको Whatsapp me delete msg kaise dekhe? के बारे में बताया है जिसमें हमन व्हाट्सएप में डिलीट मैसेज कैसे देखें? के कुछ तरीको के बारे में बताया है।

उम्मीद है, आपको आज की यह पोस्ट पसंद आई होगी। और आपको Whatsapp me delete msg kaise dekhe? के बारे में पता चल गया होगा यदि आपके पास इससे जुड़ा कोई और भी सवाल है तो आप उसे नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

धन्यवाद-

Hello मेरा नाम Areeba Khan है मैं HindiMeg.net की सदस्य हूँ, मुझे Technology में बहुत रुचि है और मैं हर दिन कुछ नया सीखती हूँ और अपने दर्शकों को सिखाती भी हूँ। उम्मीद है आपको हमारी सभी पोस्ट से अच्छी जानकारी प्राप्त होती होगी। हमारी पोस्ट को शेयर करके हमारा सहयोग दें, ताकि हम आगे भी आपके लिए ऐसी नई-नई अच्छी और रोचक जानकारीयाँ लाते रहें।

5 thoughts on “WhatsApp में Delete Msg कैसे देखें (2023)”

Leave a Comment