WhatsApp Ke Delete Photo Kaise Dekhe? | WhatsApp से डिलीट फोटो वापस कैसे लाएं?

क्या आप भी खोज रहे हैं कि WhatsApp Ke Delete Photo Kaise Dekhe? यदि हां, तो आपको अब और कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि हम यहां WhatsApp के डिलीट फोटो कैसे देखें? की बहुत आसान तरीके बता रहे हैं।

तो चलिए आइये जाने की किस तरह व्हाट्सएप से डिलीट हो चुके फोटो को कैसे वापस लाया जाए।

व्हाट्सएप के डिलीट फ़ोटो कैसे देखें?

WhatsApp Ke Delete Photo Kaise Dekhe

यहाँ दिए गए तरीके की मदद से आप आसानी से WhatsApp Delete for everyone image recovery कर सकते हैं, इसके लिए आपको Tech Expert होने की आवश्यकता नहीं है।

आज की Digital दुनिया में, लगभग सभी Android और iOS Users चैटिंग के लिए WhatsApp का उपयोग करते ही हैं। और कई बार ऐसा होता है कि Sender व्हाट्सएप पर पहले से भेजी गई फोटो को डिलीट कर देता है।

और यह बात आपको यह जानने के लिए उत्सुक करती है कि उस व्यक्ति ने क्या भेजा था, लेकिन आप सेंडर द्वारा भेजकर डिलीट करे गए WhatsApp Photo को देखने असमर्थ होते हैं।

लेकिन चिंता की बात नही है यहाँ हम आपको Android पर Sender द्वारा डिलीट व्हाट्सएप फोटो को कैसे देखें? का आसान तरीका बता रहे हैं।

WhatsApp से डिलीट हुए फोटो देखने के लिए अच्छी तरह से पढ़ें और आजमाएं।

WhatsApp Delete For Everyone Image Recovery App

यदि आप एक Android User हैं और Android पर WhatsApp के Delete Photo को देखना चाहते हैं, तो आपको अपने Android Mobile में एक App Download करना होगा।

जिसका नाम है “Recover Chat for WA – Massages” इसकी मदद से आप Delete Msg के साथ उस हर एक Photo Video या Audio को देख सकते हैं जो भेजने वालेने भेजने के बाद Delete कर दिए हों।

Google Play Store से आप इस App को Download करके Install कर सकते हैं। Install करने के बाद App को Open करने पर आपको ठोढ़ी देर Loading लेने के बाद भाषा को चुनना होगा और उसके बाद user Agreement पढ़कर “ACCEPT AND CONTINUE” पर क्लिक करना है।

अब आपको नीचे दिए गए “Arrow” पर 3 से 4 बार क्लिक करना होगा या फिर आप Skip भी कर सकते हैं और Permissions देनी होंगी “Allow” और क्लिक करके। फिर फोल्डर लोकेशन चुननी होगी।

आप अपनी पसंद के हिसाब से कोई भी वह Folder चुन सकते हैं जिसमें आप Delete Photo या करे गए Delete Massages को Save करना चाहते हैं। इसके बाद आपको “Notification Access” को के नीचे दिए “Allow” करना होगा और “Recover Data For WA” पर क्लिक करके वहाँ से Access देना होगा।

उसके बाद आपको App बन्द करके दोबारा खोलना है ऐसा करने पर आपसे एक और परमिशन मांगी जायेगी पॉवर optimization की उसे “Allow” करके आपको “Auto Start” की भी “Enable” कर देना है।

बस आपका काम हो गया अब जब भी कोई आपको WhatsApp पर Photo या मैसेज भेजकर उसे डिलीट कर देगा तब आप उसे इस आप में आकर देख पाएंगे।

Related Posts

WhatsApp Channel कैसे बनाएं?

WhatsApp Me Delete Msg Kaise Dekhe?

WhatsApp Se Delete Photo Recovery App

What's Delete App
App NameWhatsApp Se Delete Photo Recovery App
Paid/FreeFree (In-App purchases)
Rating3.4 star
Size6.6 4 MB
Downloads50L+
DeveloperTheHexCoders
Required OSAndroid 4.4 and Up
LinkDownload

WhatsApp से डिलीट फोटो देखने के लिए आप “Recover Massage for WA – Massages App” को भी Download कर सकते हैं।

इसकी मदद से आप अपने Delete Whatsapp Massage के साथ WhatsApp के Delete Photo Video या Audio को भी देख सकते हैं या Download भी कर सकते हैं।

डिलीट व्हाट्सएप फोटो को कैसे रिकवर करें?

Android Mobile पर डिलीट व्हाट्सएप फोटो को रिकवर करने के लिए, “Professional Android Data Recovery Tool” इस कार्य को पूरा करने का सबसे अच्छा और Safe तरीका हो सकता है। 

और बाजार में इतने सारे Android Data Recovery Tool के बीच, हम “DroidKit – Android Data Recovery” का इस्तेमाल करने की सलाह देंगे।

क्योंकि यह:

  • बहुत कम समय में डिलीट करे गए WhatsApp Massages और WhatsApp Photo, Video आदि जैसे Attachment को Restore करें।
  • आप इन Delete हो चुके व्हाट्सएप मैसेजों और Media Files को चुनने से पहले Preview कर सकते हैं जिन्हें आप Recover करना चाहते हैं।
  • व्हाट्सएप फोटो के अलावा, यह अन्य Samsung Data Recover का भी समर्थन करता है, जैसे कि Massages, Songs, Video, Photo, Contacts, आदि।
  • यह Samsung Phone और टैबलेट के लगभग सभी Models के साथ अच्छा काम करता  है।

कृपया अपने Computer पर DroidKit का Latest Version डाउनलोड करें और WhatsApp Photo को Restore करने के लिए नीचे दिए गए Steps का Follow करें:

Step 1. “Data Recovery” मोड पर टैप करें > “WhatsApp Recovery” ऑपशन चुनें।

Step 2. अपने फोन को “USB Cable” द्वारा Computer से कनेक्ट करें।

Step 3. नीचे दिए गए Instructions को फॉलो करके Source डिवाइस पर WhatsApp Data को ACK Up करें और Next बटन पर टैप करें।

Step 4. उसके बाद, Recovery Process को पूरा करने में मदद के लिए “DroidKit” आपके डिवाइस पर WhatsApp का कस्टम Version Install करेगा। 

Step 5. इसके बाद, DroidKit आपको अपने फोन पर व्हाट्सएप कस्टम Version Access करने की अनुमति देने के लिए कहेगा, आपको अनुमति देनी होगी और जारी रखने के लिए Next बटन पर टैप करना होगा।

Step 6. अब,  आप WhatsApp के Delete Photo को खोजने के लिए Delete WhatsApp Attachment का Preview और Selction कर सकते हैं और उन्हें Restore करने के लिए “To Device” या “To Mac” बटन पर क्लिक कर सकते हैं।

Related Posts

CAPTCHA Meaning In Hindi?

इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कैसे मिलता है?

Hamraaz App Kaise Download Kare

Gallery Se Delete Photos Kaise Laye?

“अक्सर पूछे जाने वाले सवाल”

क्या व्हाट्सएप से डिलीट करे गए फोटो को देख सकते हैं?

जी बिल्कुल हां, आप Sender द्वारा डिलीट करे गए व्हाट्सएप फोटो को आसानी से Recover कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको अपने Phone पर Third Party App को install करना होगा।

हटाए गए WhatsApp फ़ोटो को कैसे Restore करें?

“Recover Chat for WA – Massages” को आप अपने Mobile पर Download करके आसानी से उसमें हटाए गए WhatsApp फ़ोटो को Restore कर सकते हैं।

IPhone Se Delete WhatsApp Ke Photo Kaise Dekhe?

IPhone से डिलीट WhatsApp के फोटो iCloud का उपयोग करके देखे जा सकते हैं जयादा जानकारी के लिए हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ें इसमें हमने आपको Step Bye Step पुरा तरीका बताया है।

व्हाट्सएप पर सीन हो गए फोटो को कैसे डिलीट करे?

यदि आप WhatsApp पर Seen हो गए Photo Delete करना चाहते हैं तो उसे आप 72 घंटो के अंदर “Delete For Everyone” फीचर की मदद से आसानी से कर सकते हैं।

निष्कर्ष

तो उम्मीद करते हैं की आपको WhatsApp के डिलीट फोटो कैसे देखें? के बारे में पता चल गया होगा मैने आपको अच्छा और सुरक्षित तरीका बताया है। साथ ही मैने इसमें आपको आपके फोन से डिलीट हुए WhatsApp के फोटो कैसे देखें? के बारे में भी जानकारी दी है।

कृपया उस पोस्ट को आगे Share करके हमारा समर्थन करें। ताकि हम आपके लिए आगे भी ऐसे ही रोचक जानकारियाँ लाते रहें।

ध्न्यवाद

Hello मेरा नाम Areeba Khan है मैं HindiMeg.net की सदस्य हूँ, मुझे Technology में बहुत रुचि है और मैं हर दिन कुछ नया सीखती हूँ और अपने दर्शकों को सिखाती भी हूँ। उम्मीद है आपको हमारी सभी पोस्ट से अच्छी जानकारी प्राप्त होती होगी। हमारी पोस्ट को शेयर करके हमारा सहयोग दें, ताकि हम आगे भी आपके लिए ऐसी नई-नई अच्छी और रोचक जानकारीयाँ लाते रहें।

Leave a Comment