Instagram Se Story Kaise Download Kare With Music

दोस्तों Instagram Se Story Kaise Download Kare With Music? जानना चाहते हैं और आपको भी instagram स्टोरी डाउनलोड करना है तो इस पोस्ट में हम आपको बिना स्टोरी अपलोड करे फोटो या वीडियो पर गाना डालकर डाउनलोड कैसे करें? सिखाने वाले हैं।

साथ ही यहाँ हम इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड प्राइवेट अकाउंट से कैसे करें? के बारे में भी जानेंगे, और आपको हम इंस्टाग्राम से वीडियो कैसे डाउनलोड करें? इस बारे में भी बताएँगे।

Instagram Se Story Kaise Download Kare With Music

Instagram Se Story Kaise Download Kare With Music

दोस्तों यदि आपने इस पोस्ट पर क्लिक किया है तो ज़रूर आप इंस्टाग्राम के बारे में जानते ही होंगे और उसका इस्तेमाल भी करते होंग। Whatsapp के जैसे हम Instagram पर भी स्टेटस यानी कि स्टोरी लगा सकते हैं।

वहाँ लोग अपने हिसाब से किसी भी Photo या वीडियो को Customize करके उसमें Song Add करके स्टोरी पर लगाते हैं।

जब हम अपनी कोई फोटो या वीडियो अपलोड करते हैं उसमें मयूज़ि डालकर और Customize करके तो वहाँ से ही हम उसे सेव करना चाहते हैं, हम उसे वहाँ से सेव तो कर सकते हैं गैलरी से लेकिन वो Music के साथ सेव नहीं होती है।

या फिर कभी कभी हमे किसी की स्टोरी इतनी पसंद आती है कि हम उसे गैलरी में सेव करना चाहते हैं तो यहाँ पर हम आपको इन दोनों के बारे में सिखाएंगे। वीडियो डाउनलोड कैसे करें और गैलरी सेव कैसे करें?

तो चलिए पहले जानते हैं:

Instagram Se Story Gallery Me Kaise Save Kare

कुछ लोग इंस्टाग्राम पर अपनी खुद की Reels बनाते हैं और उसे ड्राफ्ट कर देते हैं वह उसे अपलोड करना नहीं चाहते डायरेक्ट गैलरी में सेव करना चाहते हैं। ऐसा खासकर लड़कियां करती हैं, जिन्हें अपने अकाउंट पर स्टोरी अपलोड नहीं करनी होती, या वह चाहती है कि उसे अपलोड करने से पहले वो अपनी गैलरी में सेव कर लें।

वैसे तो इंस्टाग्राम ने स्टोरी डाउनलोड करने का फीचर दिया तो है लेकिन उससे आप सिर्फ स्टोरी को डाउनलोड कर सकते हैं, उसमें जोड़ा गया Music Save नहीं हो पाता वो स्टोरी बिना Music के सेव होती है।

लेकिन यहाँ हम आपको बेहतरीन तरीका बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी Music के साथ गैलरी में सेव कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम या Instagram से स्टोरी गैलरी में सेव करने या डाउनलोड करने के लिए के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

यह भी पढ़ें: Instagram पर Blue Tick कैसे मिलता है?

Instagram Se Story Kaise Download Kare With Music 2022 New Method

Step 1: सबसे पहले आपको जिस भी “Story को Music के साथ save” करना है, उसे आप अपने हिसाब से Customize करें और उसमें “Music Add” कर लें।

Step 2: अब उसे Without Music वाले Download के बटन/icon से डाउनलोड करें या 3 dots पर जाकर Save Option पर क्लिक करें, सेव होने के बाद उसे वहाँ से हटा दें।

Step 3: अब दोबारा से “Instagram Story” में जाकर गैलरी से उस स्टोरी को सेलेक्ट करें जो अभी आपने सेव की है और उसमें वो ही दोबारा से “Music Add” करें।

Step 4: अब आप ने जो “Story add” करी है, उसको थोड़ा छोटा करें, इतना कि ऊपर दिए गए ऑप्शंस उस वीडियो के ऊपर ना आए, उसके बाद “Screen Recorder” करें।

Step 5: पहले स्क्रीन रिकॉर्ड की सेटिंग में जाकर चेक करें की आपकी “Audio Sound” किस टाइप पर स्लेक्ट है, आपकी स्क्रीन रिकॉर्डिंग की ऑडियो सेटिंग “System Sound” पर सेलेक्ट होने चाहिए। यह अलग अलग डिवाइस में अलग अलग नाम से हो सकती है।

Step 6: अब स्क्रीन रिकॉर्डिंग को चलने दें और पूरी वीडियो कंप्लीट हो जाने के बाद उसे बंद कर दें। उसके बाद इसे काट दे, यानी की Back कर दें और दोबारा से वो Story में आकर जिसकी अभी आपने स्क्रीन रिकॉर्डिंग करी है उस Video को स्लेक्ट करें।

Step 7: अब आप उस वीडियो को थोड़ा “ज़ूम/Zoom करके स्क्रीन पर फुल Adjust” कर दें, जिससे उसके अंदर दिखने वाले आइकन्स न दिखाई दें, आपका फुल वीडियो ही बस स्क्रीन पर दिखाई दे।

Step 8: अब आप “डाउनलोड” के उस वाले बटन पर जिससे डाउनलोड होता है पर क्लिक कर दें। आपकी वीडियो आपकी Gallery में Music के साथ सेव हो जाएगी।

इस तरह आप आसानी से बिना अपनी स्टोरी अपलोड करे अपने Photo या वीडियो में Music Add करके उसे अपनी गैलरी में डाउनलोड आकर सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर स्टोरी कैसे डाउनलोड करें?

अगर आपको बिना किसी Apps के इंस्टाग्राम से स्टोरी डाउनलोड करना है तो आपको हमारे द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन करना होगा।

यहाँ हम आपको एक दम सेफ और सिक्योर तरीका बता रहे हैं बिना कोई Third Party App Install किए इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करने का।

नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करें:

  • Step 1: सबसे पहले आप अपना “Browser” खोलें जिसका भी आप इस्तेमाल करते हों, और वहाँ storysaver.net लिख कर सर्च करिये।
  • Step 2: अब आपको जिसकी भी स्टोरी डाउनलोड करना है आप उसका “Username” वहाँ दिए गए बॉक्स में डालें, बिल्कुल वैसे जैसे उसके Account पर दिखता है। यदि आप अपनी खुद की Story डाउनलोड करना चाहते हैं तो पहले उसे अपलोड करिये फिर उसका “लिंक कॉपी” करके वहाँ डालिए।
  • Step 2: अब नीचे डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके “I’m not a robot पर Tick” करिये।
  • Step 3: अब थोड़ी देर इंतेज़ार करें और उसके बाद नीचे “Scroll Down” करें। वहाँ पर आपको उस Account की सभी वह स्टोरी नजर आएगी। जो उसने पिछले 24 घण्टो में डाली होंगी।
  • Step 4: आप जो भी “Story Download” करना चाहते हैं उसके नीचे “Save as Video” या स्टोरी के नीचे साइड मे बने “3 Dots” पर क्लिक करें।
  • Step 5: फिर “Download” पर क्लिक करके स्टोरी डाउनलोड कर लें।

इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड प्राइवेट अकाउंट से कैसे करें?

इसके लिए आपको storysaver.net App Download करना होगा। जो हमने बताया, वो वेबसाइट से इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करने का तरीका था।

उससे आप सिर्फ पब्लिक अकाउंट के ही स्टोरी डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन इसके App के द्वारा आप प्राइवेट अकाउंट की स्टोरी भी डाउनलोड कर सकते हैं।

नोट- ध्यान दें कि आप उसी Account को Log in करें। जिस Account से आपने उसको फॉलो कर रखा है, जिसकी स्टोरी आपको डाउनलोड करनी है।

इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड ऐप

  • Step-1: प्ले स्टोर पर storysaver.net App डालकर सर्च करिये।
  • Step-2: “storysaver.net App download” करने के बाद उसे On करके वहाँ उस “अकाउंट का Username” डालें जिसकी “App Story Download” करना चाहते हैं।
  • Step-3: अब नीचे दिए गए “Download” के बटन पर क्लिक करें और उसमें अपना “Account Log in” करें।
  • Step-4: अब उस एकाउंट की “Dp” आपको दिखाई देगी उस पर क्लिक करके “Stories” पर क्लिक करें। आपके सामने वह सभी स्टोरी आ जाएंगी जो उसने पिछले 24 घण्डो में डाली होंगी।
  • Step-5: अब वीडियो के ऊपर बने “Download” के icon पर क्लिक करके परमिशन को “Allow” कर दें। उसके बाद थोड़ी ही देर में आपकी गैलरी में स्टोरी जाएगी।

इंस्टाग्राम से वीडियो कैसे डाउनलोड करे?

दोस्तों यदि आप Instagram Story Download करने के अलावा अगर Save Instagram Video करना चाहते हैं तो इसक लिए भी मै आपको यहाँ तरीका बता देती हूँ।

मेरे द्वारा बताया जा रहा यह तरीका एक दम रियल और Safe है में यहाँ स्टेप बाय स्टेप जानकारी दूँगी ताकि आप कहीं और इधर उधर न भटकें और किसी गलत website App या सर्वर पर न जाएं जो आपके लिए हानिकारक हो सकते हैं। तो आइये:

इंस्टाग्राम से वीडियो कैसे डाउनलोड करने के नीचे दिए गए steps को follow करें:

Save Instagram Video?

  • Step 1: सबसे पहले आपको जो भी Instagram Video Download करना है आप उसका Link Copy कर लें।
  • Step 2: अब अपना “Browser” खोलें जिसका भी आप इस्तेमाल करते हों, और वहाँ “InDown.io” लिख कर सर्च करिये।
  • Step 3: अब जिस भी वीडियो को आपको डाउनलोड करना है उसका “Link Copy” करके वहाँ डालें, और सर्च पर क्लिक करें।
  • Step 4: अब आप आसानी से नीचे दिए गए “Download” के बटन पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Note- यहाँ से आप Reels, Photo, Stories, Dp Highlights कुछ भी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं आपको जो भी डाउनलोड करना हो आप उस और क्लिक करिये और उसका लिंक नीचे दिए गए बॉक्स में Paste कर दिए।

यहाँ से आप किसी भी Private Account की भी इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं उसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने होंगे।

Private Instagram Reels video download kaise kare?

  • Step 1: आपका जो भी “Instagram Video Download” करना है आप उसका “Link Copy” कर लें।
  • Step 2: फिर अपने Google या किसी भी “Browser” में जाकर वहाँ “InDown.io सर्च” करके उस पर क्लिक करें।
  • Step 3: फिर “InDown.io” site खुलने के बाद सबसे ऊपर आपको “3 Lines” पर क्लिक करना है और “IG Private Downloader” पर क्लिक करना है।
  • Step 4: अब वहाँ आप उस “Video Link Copy” करके डालें, और नीचे “Open” के बटन पर क्लिक करें। वहाँ एक “Code” Generate होगा जिसे आपको “Copy” करना है और Back/पीछे आ जाना है।
  • Step 5: अब आपको उस दिए गए “Code” को नाचे दिए गए बढे वाले बॉक्स में “Pase” कर देना है, और “Search “पर क्लिक करना है।
  • Step 6: अब आपके सामने वो “Video” आ जाएगी अब आप आसानी से दिए गए “Download” के बटन पर क्लिक करके उसे “Download” कर सकते हैं।

यहाँ से आप किसी भी Private Photo, Private Video या कोई भी Private Reel Download कर सकते हैं।

“अक्सर पूछे जाने वाले सवाल”

Instagram Story Download App?

Storysaver.net एक बेहतरीन स्टोरी डाउनलोड ऐप है।

Link Se Video Kaise Download Kare?

इस पोस्ट में हमारे हमारे द्वारा बताई गई Website के द्वारा आप आसानी से लिंक से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

Instagram Video Download Gallery Mein Kaise Karen?

Instagram वीडियो गैलरी में डाउनलोड करने के लिए आप Google पर instafinsta लिख कर सर्च करें और वहाँ उस Video का लिंक डालकर सर्च पर क्लिक करें, थोड़ी देर बाद आपके सामने वो वीडियो आ जाएगी उसके नीचे दिए गए “Download” के बटन पर क्लिक करके आप विडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

Instagram Reels Video Download कैसे करें?

Instagram रील्स वीडियो डाउनलोड करने के लिए आप instafinsta की वेबसाइट पर जाकर आसानी से रील्स को डाउनलोड कर सकते हैं। पुरा प्रोसेस जानने के लिए ऊपर हमारे बताए गए स्टेप को पढ़ें।

Instagram Se Video Download Karne Wala App?

Videoder एक ऐसा App है जिससे आप किसी भी Platform की वीडियो को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन यह Secure नही है यह एक Riski Third Party App है इसलिए यह प्ले स्टोर पर भी Available नही है।

Instagram Story Download कैसे करें?

इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करने के लिए आप storysaver.net की वेबसाइट या App का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Instagram Se Video Gallery Me Kaise Save Kare?

Instagram Se Video Gallery में डाउनलोड करने के लिए हमने आपको इस पोस्ट में एक डेमो वीडियो दी है, आप उसे फॉलो कर के बिना किसी App/बिना किसी वेबसाइट पर जाएं और बिना उस वीडियो को स्टोरी पर अपलोड करे आसानी से उसे Music के साथ गैलरी में सेव कर सकते हैं।

निष्कर्ष

तो दोस्तों, उम्मीद है आपको इंस्टाग्राम से स्टोरी कैसे डाउनलोड करें? के सभी तरीकों के बारे में पता चल गया होगा। हमने पूरी कोशिश की है आपको सरल भाषा में समझाने की।

इस पोस्ट में हमने आपको इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड App के बारे में भी बताया है और सबसे महत्वपूर्ण Private Instagram Reels Video Download Kaise Kare? Gallery Me With Music 2023 New Method के बारे में भी बताया है और डेमो वीडियो भी दी है जिसे देखकर आप बिना किसी App और बिना किसी वेबसाइट के स्टोरी को बिना अपलोड करे आसानी से मयूज़िक के साथ गैलरी में डाउनलोड कर सकते हैं।

धन्यवाद

Hello मेरा नाम Areeba Khan है मैं HindiMeg.net की सदस्य हूँ, मुझे Technology में बहुत रुचि है और मैं हर दिन कुछ नया सीखती हूँ और अपने दर्शकों को सिखाती भी हूँ। उम्मीद है आपको हमारी सभी पोस्ट से अच्छी जानकारी प्राप्त होती होगी। हमारी पोस्ट को शेयर करके हमारा सहयोग दें, ताकि हम आगे भी आपके लिए ऐसी नई-नई अच्छी और रोचक जानकारीयाँ लाते रहें।

Leave a Comment