हैलो दोस्तो आज हम आपको Mobile Me Ads Kaise Band Kare? के बारें मे बताएंगे। आजकल टीवी मे दिखाएं जाने वालें एड्स की तरह हमारे फोन मे भी अनेक तरह के विज्ञापन दिखाए जाते हैं। यह Ads हमारे जरूरी काम के बीच दिखाए जाते है जिससे हमे काफी ज्यादा गुस्सा आता है। ऐसे में हम कई बार अपने फोन को नुकसान पहुंचा देते है।
क्या आप भी मोबाइल के इन Ads से परेशान है तो चिंता करने की कोई बात नहीं है। आज हम आपको Mobile Me Add Kaise Hataye, के लिए 100% प्रभावी तरीके बताएंगे।
Mobile Me Ads Kaise Band Kare (मोबाइल में ऐड कैसे बंद करें)
मोबाइल मे बहुत से सारे लोग कुछ सैटिंग्स व जानकारी से अपरिचित होते है, जिससे उनको बहुत सारी एड्स अर्थात् विज्ञापनो का सामना करना पड़ता है। क्या आप उनमे से एक है और इन एड्स को अपने मोबाइल फोन मे बंद करना चाहते है?
ये भी पढ़ें: Mobile में Ringtone कैसे लगाए
मोबाइल में ऐड को ब्लॉक करने या हटाने के कई तरीके हैं, जैसे- मोबाइल सेटिंग्स, ऐप्प सेंटिंग्स और एड्स ब्लोकर ऐप। Mobile Me Add Kaise Hataye, के लिए आर्टिकल को ध्यान से आगे पढ़े।
मोबाइल एड्स क्यों आते है
आपके फोन मे एड्स आने का सबसे प्रमुख कारण विभिन्न एप्लीकेशन और वेबसाइट है। आप रोजाना बुहत सी वेबसाइट पर जाते है और एप्लीकेशन को इंस्टॉल करते है।
सामान्यत: एड्स आपको वेबसाइट और एप्प पर ही दिखाई देती है। परतुं जब आप इन्हे बिना सोचे समझे अनुमति दे देते है, तब ये विज्ञापन हमारे मोबाइल के होम स्क्रिन पर भी दिखाई देने लगते है।
इन विज्ञापनो के माध्यम से वेबसाइट और एप्प निर्माता अच्छे पैसे कमाते है। इसलिए वे हमारे दैनिक जीवन से जुड़ी अनावश्यक विज्ञापन दिखाते है। यदि आपके फोन मे एड्स दिखाई देती है या आप इससे सावधान रहना चाहते है, तो आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
फोन मे बार- बार ऐड आए तो क्या करें
यदि आपने भी ऊपर बताई गई गलतियां कि है, जिससे आपके फोन मे एड्स दिखाई दे रहें है। आजकल तो फोन निर्माता कंपनियों द्वारा भी कुछ एड्स दिखाए जाते है। यदि आपके फोन मे एड्स दिखाई देती है, तो आपको इस आर्टिकल मे कुछ महत्वपुर्ण सेंटिंग्स और एड्स ब्लोक एप्प के बारें मे बताया गया है।
इसके अलावा आगे बताएं गए स्टेप ट्रिक को फोलो करके अपने फोन मे Ads Block कर सकते है। ये ट्रिक्स लगभग सब एंड्रॉइड फोन के लिए उपयोगी है आप इसे किसी भी प्रकार के फोन के लिए कर सकते है।
Ad Block करने का तरीका हिंदी में निम्न प्रकार से है-
1. मोबाइल मे सेटिंग करके
कुछ मोबाइल कंपनियों द्वारा फोन ऐसे सॉफ्टवेयर इंस्टोल करके देते है, जिन्हे चाहकर भी अपने फोन से नहीं हटा पाते है।
- ऐसे मे आप अपने फोन की सेंटिंग मे जाकर एड्स शॉ को ऑफ कर सकते है।
- आप इन एप्लीकेशन को “Disable” करके रख सकते है।
- आप अनावश्यक एप्लीकेशन के लिए डाटा युजेज का विकल्प ऑफ कर सकते है। इसके लिए उस ऐप्प की प्रोपर्टिज मे “About Info” पर जाना होगा।
- इंस्टॉल किए गए एप्स की नोटिफिकेशन और अनावश्यक अनुमति रद्द कर दे।
2. कम काम आने वाले और हानिकारक ऐप्प को Uninstall करें
मोबाइल मे आने वाली एड्स का मुख्य कारण अनावश्यक एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना और अनुमति प्रदान करना । यदि आपके पास ऐसे एप्लीकेशन है, जिनका इस्तेमाल आप नहीं करते है, तो आप उन एप्प को अनइंस्टॉल कर सकते है।
जब आप बहुत कम और अतिआवश्यक एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते है, तो आप फालतु की एड्स से सुरक्षित रंहेगे।
3. किसी एड्स ब्लॉकर का इस्तेमाल करें
आप अपने फोन मे किसी एड ब्लॉकर का इस्तेमाल कर सकते है। यह एक तरह का ऐप्लीकेशन होता है, जो आपके फोन मे विभिन्न तरह से एड्स को रोकने का काम करता है।
आज के समय मे बहुत सारे थर्ड पार्टी एड्स ब्लोकर एप्प है जो यह आपको सुविधाएं देती है। ये ब्लोकर एप्प अलग -अलग फीचर वाले होते है। आप इनका फ्री और पैड वर्जिन इस्तेमाल कर सकते हैं, इन में से एक है FAB Adblocker
4. ऐप्प को अनावश्यक Permissions नहीं दें
आपके फोन मे एड्स तब दिखाई जाती है, जब आप किसी वेबसाइट या ऐप्पलिकेशन को विभिन्न प्रकार की अनुमति प्रदान करते है। जब आप बिना सोचे समझे इन एप्लीकेशन और वेबसाइट को अनुमति प्रदान करते है, तो आपके फोन की होम स्क्रिन पर भी आपको एड्स देखने को मिलती है।
- यदि आप इन एड्स से छुटकारा लेना चाहते है, तो आप अपने फोन की सेटिंग्स मे जाएं
- अब आप “App management” पर जाएं
- अब आपको बहुत सारें एप्लीकेशन दिखाई देंगे। जहां पर आप किसी अनावश्यक एप्लीकेशन को दी गई अनुमतियां वापस ले सकते है।
- इसके अलावा आप उन एप्स की सेटिंग्स कर सकते है, जिससे आप आसानी से एड्स को बंद किया जा सकता है। यहां से आप एप्प की नोटिफिकेशन, डाटा युजेज, बैकग्राउण्ड डाटा युजेज को ऑफ कर सकते है।
5. एप्प का Premium Version or Subscription खरीदे
बहुत से लोग है जो मोबाइल पर कोई कार्य करने या एंटरटेनमेंट करने के लिए हॉटस्टार स्पोर्ट्स, डिजनी, एडोब फोटोशॉप आदि विभिन्न एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते है। ऐसे मे आप इन महत्वपुर्ण और उपयोगी एप्लीकेशन का प्रिमियम वर्जन खरीद सकते है।
जब आप इनका प्रिमियम वर्जन खरीदते है तो आप बिना किसी एड्स के इनकी सुविधाओं का बेहतर तरिके से लाभ ले सकते है। आप इन एप्लीकेशन का सब्सक्रिप्सन प्लान दिनों, महिनों या साल के लिए ले सकते है। यह एड्स से छुटकारा पाने का एक अच्छा और खर्चीला तरीका है।
2 मिनट मे मोंबाइल मे एड्स बंद कैसे करें
हैलो दोस्तो हमने आपको मोबाइल मे दिखाई जाने वाली एड्स को बंद करने के बहुत से तरिके बताएं है। जिससे आप 2 मिनट मे अपने मोबाइल मे एड्स को बंद कर सकते है। मोबाइल मे एड्स को बंद करने के ये तरिके आप सभी फोन के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
हमने आपको आसानी से मोबाइल मे एड्स ब्लोक करने के विभिन्न आसान तरिको के बारें मे बताने का प्रयास किया है।
Mobile Me Ads Kaise Band Kare- FAQs
मोबाइल मे एड्स कैसे बंद करें, से सबंधित पुछे जाने वाले महत्वपुर्ण प्रश्न निम्न प्रकार से है-
प्रश्न 1. मोबाइल मे विज्ञापन कैसे रोक सकते है?
उतर: जब आपके फोन मे कोई ऐड बार-बार आती हैं तो आप उस एप्प को स्क्रोल करके उसको ब्लोक कर दे और एड्स नॉटिफिकेशन ऑफ कर दे।
प्रश्न 2. मोबाइल मे बार- बार एड्स आए तो क्या करे?
उतर: जब आपके फोन मे कोई ऐड बार-बार आती हैं तो आप उस एप्प को स्क्रोल करके उसको ब्लोक कर दे और एड्स नॉटिफिकेशन ऑफ कर दे।
प्रश्न 3. मोबाइल मे एड्स क्यों दिखाई देती है?
उतर: जब आप किसी वेबसाइट या एप्प का इस्तेमाल करते है और उनको अनुमतियां प्रदान करते है, तो आपको होमस्क्रिन पर एड्स दिखाई देने लगती है।
प्रश्न 4. बैस्ट एड्स ब्लोक एप्लीकेशन कौनसे है?
उतर: मोबाइल मे एड्स को बंद करने वाले एड्स ब्लोक ऐप्स निम्नलिखित है-
AdAway.
Adblock Plus.
AdGuard.
Blokada.
Browsers with ad-block
प्रश्न 5. Chrome Me Add Kaise Band Kare
उत्तर: गूगल क्रोम में ब्राउजर की सेटिंग में जाकर आप विज्ञापन देने वाली वेबसाइट को ब्लॉक कर सकते है। इसके लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें- “Menu” > “Settings” > “Privacy & Security” > “Site Settings” > “Ads”.
Conclusions
हैलो दोस्तो आज हमने इस आर्टिकल मे Mobile Me Ads Kaise Band Kare? के बारें मे विस्तृत जानकारी ली है। यहां पर हमने मोबाइल मे एड्स को बंद करने की मोबाइल सेटिंग्स और एप्स तथा जानकारी के बारें मे जाना। जिससे आप अपने फोन मे एड्स को आसानी से बंद कर सकते है।