Mobile Me Ringtone Kaise Lagaye – आसान तरीका Song रिंगटोन लगेन का

Mobile Me Ringtone Kaise Lagaye: आज के समय में लगभग सभी लोग मोबाइल का उपयोग करते है और सभी लोगो की इच्छा होती है कि उनके फोन पर एक आकर्षक Mobile Ringtone लगी हो। हालांकि कई बार लोगो को यह पता नही होता है कि फोन पर रिंगटोन सेट कैसे करते है? जिसके कारण कई सारे लोग Google या YouTube “Mobile में रिंगटोन कैसे लगाएं” लिखकर सर्च करते है। लेकिन सही जानकारी न मिलने के कारण कई लोगो को अपने फोन में रिंगटोन सेट करने में समस्या आती है।

इसलिए आज मैने “Phone Me Ringtone Kaise Set Kare” पर आर्टिकल लिखा है। जिसमें हम मोबाइल में रिंगटोन सेट करने की प्रक्रिया को आसान शब्दो में जानने वाले है। इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे चुंकि इस आर्टिकल में हम सिर्फ मोबाइल में रिंगटोन सेट करने के अलावा रिंगटोन डाउनलोड करने वाला ऐप के बारें में भी जानने वाले है।

Mobile Me Ringtone Kaise Lagaye जानें तरीका

Mobile Me Ringtone Kaise Lagaye

Ringtone setting से मोबाइल में रिंगटोन लगाएं

मोबाइल सेटिंग से मोबाइल में रिंगटोन सेट करने की प्रक्रिया काफी आसान है । इसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • रिंगटॉन सेट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फॉन की सेटिंग में जाना है।
  • सेंटिग में नीचे जाने पर आपको “Sound And Vibration” का ऑप्शन दिखाई देगा। अब आपको उस पर क्लिक करना  है।
  • इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पैज ऑपन हो जाएगा। जिसमें ऊपर की ओर आपको “Ringtone Option” दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक और पैज खुलेगा। जिसमें आपको कई सारी रिंगटोन दिखाई देगी। अगर आपको इनमें से कोई पसंद है तो आप उस Mobile Ringtone को set कर सकते है लेकिन यदि आप अपनी पसंदीदा रिंगटोन सेट करना चाहते है तो आप “Choose local ringtone” के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने मोबाइल की गैलेरी ऑपन होगी। जिसमें आप पसंदीदा डाउनलोड गीत या रिंगटॉन को सेलेक्ट करके उसे अपने मोबाइल की रिंगटोन बना सकते है।

ये भी पढ़ें: Aadhar Card मे Mobile Number कैसे चेक करें?

रिंगटोन लगाने वाला एप्प डाउनलोड करके फोन में रिंगटोन सेट करे

अगर आप अपने मोबाइल की सेटिंग से रिंगटोन सेट नही करना चाहते है तो आप रिंगटोन वाला एप डाउनंलोड करके भी मोबाइल में रिंगटोन सेट कर सकते है। हालांकि अभी ऑनलाइन कई सारे रिंगटोन वाले ऐप मौजुद है। जिसकी मदद से आप Phone Me Ringtone Set कर सकते है। मैं आपको नीचे एक लिंक दे रहा हूं। जहां से आप ऐप डाउनलोड कर सकते है। इसके अलावा अगर आप किसी अन्य एप्प के बारे में जानते है तो आप उसका इस्तेमाल भी कर सकते है।

  • फोन में रिंगटोन सेट करने के लिए सबसे पहले आपको लिंक की मदद से ऐप को डाउनलोड करना होगा।
  • एप्प डाउनलोड हो जाने के बाद एप्प को आवश्यक “Permission” के Allow करे।
  • सभी आवश्यक परमिशन को देने के बाद आपको साइड में तीन डॉट दिखाई देंगे। आप इस पर क्लिक करने के बाद “Ringtone” के विकल्प पर क्लिक कर दे।
  • अब आपके सामने कई सारी रिंगटोन आ जाएगी। जिसमें से आप किसी एक रिंगटोन को चुनकर “Download” के बटन पर क्लिक करे।
  • बटन पर क्लिक करते ही आपको एक “Ringtone Set” का विकल्प दिखाई देगा। जिस पर क्लिक करके आप रिगटोन सेट कर सकते है।

SIM 2 Me Ringtone Kaise Set Kare

आजकल सभी लोगो के मोबाइल में डुअल सिम की सुविधा मौजुद होती है। इसलिए कई सारे लोगो के मन में यह प्रश्न आता है कि “मै मोबाइल में सिम 2 में रिंगटोन कैसे लगाएं” यदि हां है तो मै आपको बता दूं कि आप दोनो सिम में आसानी से अलग अलग रिंगटोन सेट कर सकते है।

  • इसके लिए आपको सबसे सेटिंग में जाकर Sound and Vibration के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने के नया पैज खुलेगा। जहां पर आपको फोन की सिम कार्ड भी दिखाई देती है।
  • अब रिंगटोन को सेट करने से पहले जिस सिम पर सेट करना चाहते है, उसके चुन ले। उसके बाद ऊपर बताए गए स्टेप्स की मदद से रिंगटोन सेट कर ले।

रिंगटोन कहां से डाउनलोड करें

How to set ringtone in android के बारें में जानने के बाद अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि रिंगटोन के लिए गाना कैसे डाउनलोड करें। आजकल कई सारी ऑनलाइन वेबसाइट है, जहां से आप आसानी से किसी भी रिंगटॉन को डाउनलोड कर सकते है। आपकी सुविधा के लिए मैने एक लिंक दे रखी है। जिसकी मदद से आप किसी भी रिंगटोन को फ्री में डाउनलोड कर सकते है। MP3goo Song Download Free

यहां पर क्लिक करें

अपने नाम का फोन में रिंगटोन कैसे सेट करे

Download Ringtones

मै उम्मीद करता हूं कि अब तक आपको “Mobile रिंगटोन कैसे लगाएं” इस प्रश्न का जवाब मिल चुका होगा। अब हम अपने नाम का मोबाइल में रिंगटोन कैसे लगाएं, के बारें में जानेंगे।

  • अपने नाम का मोबाइल रिंगटोन सेट करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल पर FDMR.party लिखकर सर्च करना है और सबसे पहली वेबसाइट को ऑपन कर ले।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पैज ऑपन हो जाएगा। जहां पर आपको सिर्फ अपना नाम लिखना है।
  • अपना नाम लिखते ही आपके नाम का रिंगटोन बनकर तैयार हो जाएगा। जिसे आप डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके गैलेरी में सेव कर ले।
  • इस बाद आप उसे आसानी से ऊपर बताए गए स्टेप्स से मोबाइल में रिंगटोन सेट कर सकते है।

रिंगटोन डाउनंलोड करने वाला ऐप कौन सा है?

अगर आप Google Play Store  पर Ringtone Download Karne Wala App लिखकर सर्च करते है तो आपको कई सारे एप्प मिल जाएंगे। जिनका इस्तेमाल करके आप रिंगटोन डाउनलोड कर सकते है तथा रिंगटोन को मोबाइल में सेट कर सकते है।

No.App NameNo.App name
1Zedge8Pi Music Player
2Mobile99Ringtones for Android
3Audiko10Ringtones & Wallpapers for Me
4Ringtones for Me & MyPhone11Ringtones XL
5Myxer12Ringtones Free Download
6Ringtone Maker13Ringtones & Wallpapers by 123greetings
7MTP Ringtones & Wallpapers  

FAQs (Mobile Me Ringtone Kaise Lagaye)

प्र. रिंगटोन का सबसे बेस्ट ऐप कौन सा है?

उ. रिंगटोन के लिए ZEDGE बेस्ट रिंगटोन ऐप में से एक है।

प्र. मै अपने मोबाइल की रिंगटोन कैसे बदलूं?

उ. अपने फोन में मोबाइल रिंगटोन बदलने के लिए निम्न स्टेप्स को फोलो करें-
Open Setting > Sound & Vibration > Choose local ringtone > Select Ringtone and set.

प्र. जिओ के मोबाइल में रिंगटोन डाउनलोड कैसे करते है?

उ. अगर आपके पास जिओ फोन है तो आप प्ले स्टोग या गूगल प्ले स्टोर से My JIO एप्प डाउनलोड करके रिंगटोन डाउनलोड कर सकते है।

Conclusion

मैं उम्मीद करता हूं कि इस लेख (Mobile Me Ringtone Kaise Lanaye) को पूरा पढ़ने के बाद आपको रिंगटोन सेट करने में कोई समस्या नही आएगी।

अगर आपको इससे संबधित कोई प्रश्न है तो आप हमे कमेंट कर सकते है। हम आपकी सहायता करने की कोशिश करेगें।

हेल्लो दोस्तों मैं भारत दिल्ली का रहना वाला हूँ और HindiMeg.net का Founder हूँ, और Tech YouTuber भी हूँ, मुझे ब्लॉगिंग का 2 साल और YouTube का 4 साल का अनुभव है. जो मैंने सीखा वो यहाँ आपको सिखाता हूँ. आशा है आपको हमारे Blog से बहुत कुछ सिखने को मिलता होगा। अपना प्यार और Support बनाएं रखें।

Leave a Comment