2024 में Typing Se Paise Kaise Kamaye – रोज़ाना ₹800

अगर आपको टाइपिंग आती है, और आपकी टाइपिंग स्पीड भी अच्छी है तो आप टाइपिंग करके पैसे कमा सकते है। लेकिन सवाल यह है कि Typing Se Paise Kaise Kamaye?

मैं आपको इस आर्टिकल में टाइपिंग से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके बताऊँगा, जैसे- कंटेंट राइटिंग, डाटा एंट्री, ट्रांसलेशन, ई-बुक राइटिंग इत्यादि। इसके अलावा मैं आपको Typing Karke Paise Kamane Wala App के बारे में भी बताऊँगा, जैसे- LinkedIn, Babbletype, Fiverr, CastingWords इत्यादि।

अगर आप टाइपिंग करके पैसे कमाना चाहते है तो इस आर्टिकल को काफी अच्छे से पढ़े। क्योंकि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप पक्का टाइपिंग करके पैसे कमा सकते है। चलिए अब मैं आपको बताता हूँ कि टाइपिंग से पैसे कैसे कमाए?

टाइपिंग करके पैसे कैसे कमाए

हिंदी में जानिए घर बैठे Typing Se Paise Kaise Kamaye

टाइपिंग एक बहुत अच्छी स्किल है, जिससे कोई भी छात्र, प्रोफेशनल व्यक्ति या गृहिणी घर बैठे पैसे कमा सकती है। अगर आपको टाइपिंग आती है तो आप केवल 3 या 4 घंटे काम करके रोज़ाना 500 से 800 रूपये कमा सकते है। आप टाइपिंग का काम फुल टाइम और पार्ट टाइम कर सकते है।

बहुत सारे लोग सोच रहे है कि AI सभी टाइपिंग जॉब को खत्म कर देगा, लेकिन ऐसा बिल्कुल नही है। अभी भी मार्केट में टाइपिस्टों की काफी ज्यादा मांग है। आप वर्तमान में टाइपिंग जॉब से बहुत अच्छी कमाई कर सकते है। टाइपिंग जॉब के लिए आप Telly जैसा कोई भी कोर्स कर सकते है।

आप टाइपिंग जॉब से हर महीने 10 से 18 हजार रूपये कमा सकते है। Typing Se Paise Kaise Kamaye, इसके लिए काफी सारे तरीके हैं, जैसे- कंटेंट राइटिंग, डाटा एंट्री, रिज्यूमें राइटिंग, ट्रांसलेशन इत्यादि। ये भी पढ़ें Computer में हिन्दी Typink कैसे करें?

Typing Se Paise Kaise Kamaye

टाइपिंग करके पैसे कमाने के लिए काफी सारे तरीके हैं। ये तरीके निम्नलिखित हैं-

1. कंटेंट राइटिंग

आप ब्लॉग पोस्ट के लिए कंटेंट राइटिंग का काम करके पैसे कमा सकते है। बहुत सारे ब्लॉगर्स को कंटेंट राइटर की ज़रूरत होती है। अत: आप एक अच्छा कंटेंट राइटर बनकर रोज़ाना 500 से 1500 रूपये कमा सकते है। हालांकि कंटेंट राइटिंग के लिए आपको SEO को समझना होगा।

इसके बाद आप ब्लॉग पोस्ट के लिए कंटेंट राइटिंग का काम करके काफी अच्छी कमाई कर सकते है। मैं भी एक कंटेंट राइटर हूं, और मैं रोजाना 1000 से 1500 रूपये कमाता हूँ।

2. डाटा एंट्री

अगर आप टाइपिंग जॉब की तालश कर रहे है तो डाटा एंट्री काफी अच्छी जॉब है, जिसमें आपको डाटा की एंट्री करनी पड़ती है। आप Telly का कोर्स करने के बाद बहुत आसानी से डाटा एंट्री का काम कर सकते है। ध्यान रहे कि डाटा एंट्री जॉब के लिए आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए।

आप डाटा एंट्री से हर महीने 8 से 15 हजार रूपये आसानी से कमा सकते है। अगर आप डाटा एंट्री का काम अच्छे से सीख जाते है तो आप बहुत जल्दी अपना काम पूरा करके कुछ ही घंटों में अच्छी कमाई कर सकते है।

3. Quora Answer

Quora एक Question and Answer वेबसाइट है, जहां पर आप लोगों के सवालों का जवाब देकर पैसे कमा सकते है। अगर आपको टाइपिंग आती है तो आप Quora के सवालों के जवाब दे सकते है, और फिर Quora से Approve होने के बाद पैसे कमा सकते है। आप इससे महीने में 10 से 60 हजार रूपये कमा सकते है।

4. ट्रांसलेशन

अगर आपके पास टाइपिंग स्किल के अलावा दो या दो अधिक भाषाओं का ज्ञान है तो आप ट्रांसलेशन की जॉब करके बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है। आजकल ट्रांसलेटर की काफी ज्यादा डिमांड है, अत: आप ट्रांसलेशन की सर्विस देकर पैसे कमा सकते है। ट्रांसलेशन जॉब में आपको दिए गए कंटेंट को अन्य भाषा में ट्रांसलेट करके लिखना पड़ता है।

5. सोशल मीडिया राइटिंग

आप अपनी टाइपिंग स्किल से सोशल मीडिया पर पोस्ट, स्टोरी, रील्स, कैप्शन, डिस्क्रीप्शन आदि के लिए कंटेंट लिख सकते है। आजकल इंटरनेट पर सोशल मीडिया राइटर की काफी ज्यादा डिमांड है जो Instagram, Facebook, Twitter, Linkden जैसे सोशल मीडिया के लिए कंटेंट लिख सके।

6. कैप्चा टाइपिंग जॉब

Filling captcha page on white laptop

कैप्चा टाइपिंग जॉब सबसे आसान ऑनलाइन टाइपिंग जॉब्स में से एक है, क्योंकि आपको इसमें केवल कुछ केप्चा सॉल्व करने है, और उसके बाद आपको उसके सीधे पैसे मिल जाएंगे। आपको इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट और ऐप मिल जाएंगे, जो कैप्चा टाइपिंग जॉब देते है। जैसे-

  1. ProTypers
  2. VirtualBee
  3. CaptchaTypers
  4. MegaTypers
  5. Kolotibablo

वैसे कैप्चा टाइपिंग जॉब में आपको काफी कम पैसे मिलते है। अत: आप अपने फ्री टाइम में कैप्चा टाइपिंग से पैसे कमा सकते है, और कैप्चा के बारे में अधिक जानने के लिए ये आर्टिकल पढ़ें Captcha क्या होता है और कैसे भरें?

7. ई-बुक टाइपिंग

Typing Se Paise Kaise Kamaye, इसके लिए ई-बुक राइटिंग एक काफी अच्छा तरीका है। आप ऑनलाइन पुस्तकों को डिजिटल कॉपीज में कन्वर्ट कर सकते है। इसके अलावा आप विभिन्न ग्राहकों के लिए भी ई-बुक टाइपिंग का काम कर सकते है। आप चाहे तो आप स्वयं की ई-बुक भी लिखकर लॉन्च कर सकते है। आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट जैसे Fiverr या Freelancer जैसी वेबसाइट से ई-बुक टाइपिंग की जॉब प्राप्त कर सकते है।

8. रिज्यूमे राइटिंग

अगर आप रिज्यूमे बनाने में एक्सपर्ट है तो आप रिज्यूमे राइटिंग से बहुत सारे पैसे कमा सकते है। किसी कंपनी में जॉब पाने के लिए Resume काफी अहम होता है, इसलिए बहुत सारे लोग अपना रिज्यूमे राइटर्स से लिखवाते है, ताकि उन्हे कंपनी में आसानी से जॉब मिल सके। आप यूट्यूब की मदद से एक पेशेवर रेज्यूमे लेखक बन सकते है। इसके बाद आप फ्रीलांसर वेबसाइट से रिज्यूमे राइटिंग जॉब प्राप्त कर सकते है।

9. घोस्ट राइटिंग

बहुत सारे स्टोरी राइटर, पत्रकार, और पुस्तक लेखकों को घोस्ट राइटर्स की जरूरत होती है, जो उनके अनुसार कहानी लिख सके। ऐसे बहुत सारे लोग  हैं, जिनके पास उनकी कहानी है, लेकिन वे लिखना नही जानते है। तो ऐसे में वे लोग घोस्ट राइटर्स को कहानी लिखने के लिए कहते है।

ध्यान दे कि आपके द्वारा लिखे गए कंटेंट का श्रेय आपको नही मिलेगा, क्योंकि आप उस कहानी के आधिकारिक तौर पर लेखक नही है। आप केवल एक घोस्ट राइटर है तो लेखक के अनुसार कहानी लिखता है।

आप निम्नलिखित फ्रीलांसर वेबसाइट से घोस्ट राइटिंग, डाटा एंट्री, कंटेंट राइटिंग, कॉपी टाइपिंग जैसी जॉब प्राप्त कर सकते है।

  1. Fiverr
  2. Freelancer
  3. Toptal
  4. Guru
  5. Upwork
  6. Writology
  7. HireWriters
  8. BlogMutt

10. कॉपी राइटिंग

कॉपी टाइपिंग पैसे कमाने का एक बहुत आसान तरीका है। इसमें आपको कागज या इमेज के रूप में कंटेंट मिलेगा, जिसे आपको कॉपी करके एक फाइल में लिखना है। आप कॉपी राइटिंग से दिन में 300 से 600 रूपये आराम से कमा सकते है। आपको फ्रीलांसर वेबसाइट पर कॉपी राइटिंग का काम आसानी से मिल जाएगा।

Note- जीतने भी तरीके बताए हैं इन में आपको शुरुआत में कड़ी मेहनत और अधिक समय देना होगा और धैर्य रखना होगा, क्युकी इसमे आपको सीखने में आपकी एक पहचान बनने में और कमाई होने में थोड़ा समय जादा लग सकता है।

Related Post
Online पैसा कमाने के तरीके
Blog से पैसे कैसे कमाए
Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए
Facebook से पैसे कैसे कमाए

Typing Karke Paise Kamane Wala App

बहुत सारे लोग टाइपिंग करके पैसे कमाने वाला ऐप के बारे में भी जानना चाहते है। अगर आप भी इसी तरह के ऐप की तलाश कर रहे है तो मैने यहां पर एक सारणी में कुछ ऐप और वेबसाइट के बारे में बताया है जिससे आप टाइपिंग की जॉब प्राप्त कर सकते है।

ये विश्वसनीय वेबसाइट और ऐप्स निम्नलिखित हैं-

LinkedInTruelancer
BabbletypeGoTranscript
MicroworkersDaily Transcription
ClickworkerTranscribeMe
FiverrScribie
CastingWordsAccuTran Global
OneSpaceAmazon Mechanical Truk
TranscribeMeUpwork
CyberDictatePeople Per Hour
Freelancer2Captcha

मोबाइल से टाइपिंग करके पैसे कैसे कमाए

अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है तो आप उससे भी टाइपिंग करके पैसे कमा सकते है। आप एक ब्लॉग बनाकर बहुत सारे पैसे कमा सकते है, जहां पर आपको रेगुलर ब्लॉग पोस्ट लिखकर अपलोड करनी होगी। आप ब्लॉग पोस्ट अपने मोबाइल से आसानी से लिख सकते है।

आप Typing Karke Paise Kamane Wala App की मदद से भी पैसे कमा सकते है, जिसके लिए आपको केवल मोबाइल की ज़रूरत होगी। अगर आप अपने मोबाइल से टाइपिंग जॉब ढुंढना चाहते है तो आप Upwork, Fiverr, PeroplePerHour जैसे ऐप और वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है।

FAQs

Q1. घर बैठे टाइपिंग जॉब कैसे पाए?

उत्तर: आप अपने घर बैठे टाइपिंग जॉब प्राप्त कर सकते है, जिसके लिए आपको फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट से टाइपिंग की जॉब प्राप्त कर सकते है, जैसे- कंटेंट राइटिंग, घोस्ट राइटिंग, डाटा एंट्री, ट्रांसलेशन आदि।

Q2. टाइपिंग करके कितने पैसे कमा सकते है?

उत्तर: आप टाइपिंग करके रोज़ाना 300 से 800 रूपये कमा सकते है। और महीने में 10,000 से 25,000 रूपये कमा सकते है। बशर्तें आपके पास अच्छी टाइपिंग स्किल होनी चाहिए।

Q3. क्या ऑनलाइन टाइपिंग का काम करना सुरक्षित है?

उत्तर: हां, आप ऑनलाइन टाइपिंग का काम आसानी से कर सकते है, और इसमें कोई खतरा नही है। लेकिन आपको ऑनलाइन टाइपिंग जॉब देने वाली फ्रोड वेबसाइट और ऐप से सावधान रहना होगा।

Q4. एक छात्र टाइपिंग करके पैसे कैसे कमा सकता है?

उत्तर: अगर आप एक छात्र है तो आप डेटा एंट्री, ट्रांसलेशन, वर्चुअल असिस्टेंट, फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग और सोशल मीडिया राइटिंग से पैसे कमा सकते है।

Q5. टाइपिंग के लिए पैसे देने वाली वेबसाइट्स कौनसी हैं?

उत्तर: ऐसी काफी सारी वेबसाइट है जो टाइपिंग के लिए पैसे देती है, जैसे- Freelancer, Truelancer, Transcribe Me, Rev, CyberDictate, Upwork, Scribie, Truelancer Etc.

Conclusion

अगर आप एक स्टूडेंट या हाउसवाइफ है तो आप अपने घर बैठे टाइपिंग का काम करके पैसे कमा सकती है। आप चाहे तो आप किसी कंपनी में जाकर भी टाइपिंग की जॉब कर सकते है।

टाइपिंग जॉब पैसे कमाने का काफी आसान तरीका है, बशर्ते आपको टाइपिंग करनी आनी चाहिए। अगर आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी है तो आप और अच्छी कमाई कर सकते है। इसके अलावा अगर आपके पास कंप्यूटर ऑपरेटिंग का भी ज्ञान है तो आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते है।

मैने आर्टिकल में Typing Se Paise Kaise Kamaye, के बारे में बताया हैं, उम्मीद है कि आपको दी गयी जानकारी पसंद आयी होगी।

हेल्लो दोस्तों मैं भारत दिल्ली का रहना वाला हूँ और HindiMeg.net का Founder हूँ, और Tech YouTuber भी हूँ, मुझे ब्लॉगिंग का 2 साल और YouTube का 4 साल का अनुभव है. जो मैंने सीखा वो यहाँ आपको सिखाता हूँ. आशा है आपको हमारे Blog से बहुत कुछ सिखने को मिलता होगा। अपना प्यार और Support बनाएं रखें।

Leave a Comment