हेलो, दोस्तों आज हम आपको Jio Tune kaise Hataye। Jio Tune कैसे बंद करें सब से आसान तरीका बताएंगे। यदि आप भी अपनी Jio Tune हटाना चाहते हैं, तो यहाँ कुछ तरीके बताए जाएंगे जिनका इस्तेमाल कर बहुत ही आसानी से अपनी जिओ ट्यून हटा या बदल सकते हैं।
इतना ही नहीं साथ ही हम आपको “Jio Tune Kaise Badle?” और SMS द्वारा Jio Callertune कैसे हटाए? आदि के बारे मे भी पूरी जानकारी देंगे।
इन जैसे सभी सवालो के जवाब जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।
Jio Tune Kaise Hataye? Jio Tune कैसे हटाए?
Jio अपने Sim Users के लिए Callertune की सुविधा देता है जिसका Jio Sim के User को फ़ायदा होता है।
यदि आप भी जिओ यूसर हैं, तो जब आप अपने जिओ सिम नंबर पर कोई Callertune लगाते है, तो कोई भी व्यक्ति आपके उस Number पर कॉल करता है, तो उसे आपके द्वार लगाई गई Jio tune सुनाई देगी।
यदि आपने भी Jio Tune लगाई हुई है, लेकिन अब आप उसे हटाना चाहते हैं या उस Jio Tune को बदलना चाहते है, और आप इसका तरीका नहीं जानते तो हम आपको नीचे Jio Tune कैसे हटाए? और साथ ही Jio Tune कैसे बदले? के बारे मे ही बता रहे हैं।
यहाँ आपको Airtel कॉलरट्यून कैसे हटाए के बारे मे भी जानकारी दी जाएगी।
तो चलिए शुरू करते हैं,
ये भी पढ़ें: 15+ Best Gana Download करने वाला Apps
जिओ ट्यून कैसे हटाए? 3 आसान तरीके
jio Tune Kaise Hataye इसके 3 तरीके है आप किसी भी तरीके को Follow करके अपनी Jio Tune को आसानी से हटा सकते है।
- My Jio App के द्वारा
- SMS के द्वारा
- Call के द्वारा
चलिए जानते हैं इन तरीको का इस्तेमाल करके कैसे जिओ ट्यून हटाए।
1. My Jio App के द्वारा जिओ ट्यून कैसे हटाए?
Jio Tune हटाने के लिए आप My Jio App का इस्तेमाल कर सकते हैं और नीचे दिए गए Steps को Follow कर अपने जिओ ट्यून को हटा सकते हैं:
Step 1. सबसे पहले अपने फोन में “My Jio App” डाउन्लोड कर लें, और उस “App” को “Open” करें।
Step 2. इसके बाद, आपको “Login” करने के लिए पूछा जाएगा। लॉग इन करने के लिए वहाँ दिए गए Option मे सही जवाब लिखें।
Step 3. लॉगिन करते ही आपके सामने एक पेज खुल जाएगा ऊपर दिए गए “Menu” पर क्लिक करने पर आपको “JioTunes” का एक ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर Click करें।
Step 4. उसके बाद आपको अपनी “Jio Tune Library” में पहुंचने के लिए कहा जाएगा, वहाँ “Current Jio Tune” पर क्लिक करें।
Step 5. उस ट्यून के नीचे “Delete” का एक ऑप्शन आपको दिखाई देगा उस पर Click करें, क्लिक करते ही आपकी Jio Tune Delete हो जाएगी।
2. SMS के ज़रिए Jio Callertune कैसे हटाए?
यदि आपके पास SmartPhone नही है तब आप अपनी जिओ ट्यून को “SMS” द्वारा भी आसानी से हटा सकते हैं।
Jio Callertune को “SMS” द्वारा हटाने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करें:
Step 1. अपने Jio Sim से एक नया SMS खोलें।
Step 2. SMS में “STOP” लिखें और इसे “56789” पर भेज दें।
ऐसा करने पर आपके नंबर पे Jio Callertune को हटा दिया जाएगा। उसके बाद यदि आप चाहे तो दूसरी Jio Tune को लगा सकते हैं।
3. Call के द्वारा कैसे जिओ ट्यून हटाए?
आप चाहें तो आप Call के माध्यम से भी अपनी जिओ ट्यून हटा सकते हैं। Jio Tune को हटाने के लिए आप अपने Jio नंबर से Jio Costumer Care से संपर्क करने के लिए दिए गए Steps को फ़ोलो करें:
Step 1. अपने Jio नंबर से “198” या “199” डायल करें और अपने Jio Tune को हटाने के लिए Request करें।
Step 2. उसके बाद आपके नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें आपको एक “Link” दिया जाएगा।
Step 3. इस लिंक पर क्लिक करें और जिओ ट्यून हटाने के लिए “Request” करें।
Step 4. आपके नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें जिओ ट्यून हटाने की Verification की गई होगी।
इसके बाद आपके जिओ नंबर से ट्यून को हटा दिया जाएगा और अगर आप अपने जिओ ट्यून को हटाना नहीं बदलना चाहते हैं तो इसके लिए निचे बताए गए Mathod को Follow करें।
यह भी पढ़ें:
CAPTCHA Code क्या होता है और कैसे भरें?
बेस्ट Gana Download करने वाला Apps
जिओ ट्यून कैसे बदले?
यदि आप भी अपनी जिओ ट्यून को बदलना चाहते हैं लेकिन आप नहीं जानते कि इसे कैसे बदला जा सकता है तो आप नीचे दिए गए Steps Follow करके बहुत ही आसान तरीके से अपनी जिओ ट्यून को बदलकर अपना मनपसंद गाना लगा सकते हैं।
Step 1. अपने जिओ नंबर से अपने मोबाइल फोन पर * 333 * 3 # डायल करें और एक “Menu” खोलें।
Step 2. उसके बाद अपने जिओ ट्यून के लिए वहाँ दिए गए गीतों की लिस्ट मे से अपने मनपसंद गाने को चुने।
Step 3. एक गीत को चुन लेने के बाद, आपके पास वह गाना पूरा आएगा आप इसे सुन सकते हैं, और उसे अपने जिओ ट्यून में सेट करने के लिए “Set This Tune” पर क्लिक कर दें।
Step 4. अब इस ट्यून को सेट करने के बाद, आप इसे अपने जिओ नंबर पर सुन सकते हैं।
इसके अलावा भी आप Jio Song App का इस्तेमाल करके अपने ट्यून को बदल सकते हैं।
इसके लिए, आपको अपने जिओ संगीत ऐप में लॉग इन करना होगा और अपने पसंदीदा गाने को चुनकर “जिओ ट्यून के रूप में सेट करें” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
ऐसा करने पर वह गाना आपके जिओ ट्यून पर सेट हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: Instagram पर ब्लू टिक कैसे मिलता है?
यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम से स्टोरी कैसे डाउनलोड करें With Music
Jio Saavan से कॉलर ट्यून कैसे बदले?
अगर आप Jio Saavan App की मदद से अपनी कॉलर ट्यून को लगाना या बदलना चाहते हैं तो आप नीचे दीए गए स्टेप की मदद से बहुत ही आसान तरीके से जिओ ट्यून को बदल सकते है। लेकिन याद रहे ये सेवा केवल जिओ सिम यूज़र्स के लिए है।
Step 1. सबसे पहले, अपने फोन मे “Jio Saavn App” को खोलें और अपनी पसंदीदा गाने को “Search” करें।
Step 2. अब उस गाने को चुनें, जिसे आप अपनी कॉलर ट्यून में लगाना चाहते हैं।
Step 3. उस गाने को चुनने के बाद आपको “Set as JioTune” बटन दिखाई देगा इसे टैप करें।
Step 4. अब आपको एक “Screen” दिखाई देगी जिसमें आपको गाने को छोटा करना होगा। ऐसा करने के बाद, “Set as JioTune” के बटन पर क्लिक करें।
Step 5. आपकी कॉलर ट्यून सेट होने में कुछ समय लग सकता है। जब आपके नंबर पर कोई कॉल करेगा, तो वे अब आपके द्वारा लगाई गई कॉलर ट्यून को सुनेंगा।
Caller Tune Change Kaise Kare?
यदि आप जिओ सिम के अलावा किसी दूसरी सिम के नंबर पर कॉलर ट्यून को सेट करना या बदलना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई जानकारी की मदद से आसानी से कॉलर ट्यून लगा या बदल सकते हैं।
Step -1 अपने मोबाइल फ़ोन में अपने Service Provider का App डाउन्लॉड करें यानि कि आप जिस भी कंपनी की सिम इस्तेमाल करते है उसका एप्प डाउन्लॉड करें।
Step -3 उसके बाद इस एप्प मे लॉग इन करें या अपने नंबर से रजिस्टर करें।
Step -4 अब अपने मनपसंद गाने को Search करे ओर उस गाने को चुनें।
Step -5 अपनी पसंदीदा कॉलर ट्यून को चुनने के बाद, आपको उसे अपने नंबर पर सेट करने के लिए ऑप्शन दिया जाएगा। उस ऑप्शन पर क्लिक करके आपको कुछ Payment करना पड़ सकती है एसा करने के बाद आपके नंबर पर कॉलर ट्यून सेट कर दी जाएगी।
Step -6 यदि आप उसे बदलना चाहते हैं तो यही स्टेप्स को फ़ोलो करके आप अपनी कॉलर ट्यून को बदल सकते हैं।
Airtel Callertune कैसे हटाए?
यदि आप Airtel सिम के यूसर है और आप अपनी Airtel कॉलर ट्यून को हटाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए सभी स्टेप्स की मदद से आसानी से इसे हटा सकते हैं।
Step -1 सबसे पहले अपने एयरटेल नंबर से अपने मोबाइल फ़ोन पर *121# डायल करें।
Step -2 ऐसा करने पर आपके सामने एक Menu खुलेगा जिसमें कई ऑप्शन होंगे, जैसे डाटा प्लान, टॉप-अप आदि।
Step -3 आपको अपने कॉलर ट्यून के लिए एक ऑप्शन को चुनना है और उसे बंद करने के लिए “Deactivate” या “off” चुनें।
Step -4 उसके बाद आपको अपने द्वारा चुने गए कॉलर ट्यून की Confirmation करने के लिए पूछा जाएगा।
Step -5 आपको “Confirmation” करने के लिए “1” दबाना होगा।
Step -6 ऐसा करने पर आपके कॉलर ट्यून को बंद कर दिया जाएगा और एक Confirmation मैसेज आपके मोबाइल फोन पर भेज दिया जाएगा।
Step -7 यदि आपको *121# डायल करने पर समस्या कुछ समस्या आती हैं, तो आप एयरटेल के “Costumer Care” से संपर्क करके अपने कॉलर ट्यून को बंद करवा सकते हैं।
कॉलर ट्यून कैसे बदले?
कॉलर ट्यून बदलने के Practical Steps जानने के लिए आप नीचे दी गयी वीडियो देख सकते हैं।
FAQs- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
जिओ ट्यून को कैसे हटा सकते हैं?
जिओ ट्यून को आमतौर पर 3 तरीको से हटाया जा सकता है- 1.My Jio App का इस्तेमाल करके
2. SMS के द्वारा
3. Call के द्वारा
जिओ ट्यून को SMS द्वारा कैसे हटाया जा सकता है?
जिओ ट्यून को SMS द्वारा हटाना के लिए आपको एक नया SMS खोलना है और उसमे “STOP” लिखकर उसे 56789 पर भेजने पर आपके द्वारा लगाई गई जिओ ट्यून को हटा दिया जाएगा।
Airtel Costumer Care का क्या नंबर है?
Airtel Costumer Care का टोल-फ्री नंबर “121” है। आप इस नंबर पर कॉल करके अपने सभी संदेह और समस्याओं को हल कर सकते हैं।
Jio caller tune change number?
Jio Caller Tune Change करने के लिए आप 56789 पर SMS भेज सकते हैं। वहाँ किसी भी गाने फिल्म या album के शुरू के 3 शब्द लिख कर SMS भेज सकते हैं या फर sms में सिर्फ “JT” लिख कर भी सेंड कर सकते हैं और फिर वहाँ दिए गए instructions को फॉलो करके मन पसंद Tune लगा सकते हैं।
Caller Tune Kaise Set Kare?
निष्कर्ष
तो दोस्तों मैं उम्मीद करती हूँ कि आप ऊपर बताएं तरीको से Jio Phone Mein Caller Tune Kaise Change Karte Hain सिख गए होंगे। इसके अलावा भी यदि अभी भी आपके मन में कोई संदेह या इससे जुड़ी कोइ समस्या है तो उसके बारे में आप हमसे Comment करके पूछ सकते हैं।
हम रोज़ आपके लिए की एसी सहायक पोस्ट लाते रहते हैं, तो यदि आप हमसे जुड़े रहना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को आगे Share करें और हमारा समर्थन करें।
धन्यवाद