Threads App Se Paise kaise kamaye – 5 आसान तरीके

हेलो नमस्कार दोस्तो कैसे हो आप सभी दोस्तो आज हम आपको बताएंगे Threads App Se Paise kaise kamaye क्योंकी threads app से पैसा कमाना काफी आसान है। और यही वजह है कि थ्रेड्स ऐप से पैसे कमाने के क्या क्या तरीके हैं, यह टॉपिक लोगो द्वारा Internet काफी सर्च किया जा रहा है।

ऐसे में यह काफी जरूरी है,कि आपको इस ऐप के बारे में सभी जानकारी होना चाहिए तभी तो आप threads app से पैसा कमा सकेंगे। Threads App से पैसे कैसे कमाएं? के बारे में जानने के लिए आपको हमारी इस आर्टिकल को ध्यान से पूरा पढ़ना होगा तभी आप कोई सही Decision ले पाएंगे,तो चलिए आइये जानते हैं।

Threads App Se Paise kaise kamaye?

जानिए हिंदी में Threads App Se Paise kaise kamaye 5 आसान तरीके

थ्रेड्स ऐप एक इंस्टाग्राम के द्वारा लॉन्च किया गया ऐप है। जोकि टि्वटर के जैसा ही हैं। थ्रेड्स ऐप को टि्वटर के सामने कंपटीशन के तौर पर लांच किया गया है। और वही यदि थ्रेड्स ऐप की Launching Date की बात करें तो 7 july 2023 को मार्क जुकरबर्ग ने थ्रेड्स ऐप को लॉन्च किया था। साथ ही साथ Threads app की फॉलोवर को दिन दोगुना रात चौगुना की रफ्तार से रहा हैं।

और यही वजह है, की threads app का फॉलोअर्स एक हफ्ते के अंदर 100 मिलियन यूजर्स का आंकड़ा पार कर चुका है यह ऐप तो आप समझ सकते हैं। की इस ऐप का कितना हाई डिमांड है मार्केट में और हो भी क्यों ना काफी कुछ न्यू फीचर्स जो हैं। threads app में ऐसा तो हम सभी को पता है।

की इंस्टाग्राम पर केवल फोटो और विडियो पोस्ट कर सकते हैं, वहीं threads app पर आप फोटो, विडियो के साथ-साथ लिंक और टेक्स्ट, स्टिकर भी लगा सकते हैं। इसी के साथ यदि threads app का मुख्य फीचर्स की बात करे वह तो टेक्स्ट ही है। जहां आप 500 character में अपना पोस्ट कर सकते हैं।

Threads App क्या है?

Threads app एक ऑनलाइन सोशल मीडिया और सोशल नेटवर्किंग के जैसे ही काम करता है। इस ऐप का स्वामित्व American Technology की कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स के पास है, जो की फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप की मालिक है।

हालांकि, Threads app एक ऑनलाइन हब है जो इंस्टाग्राम से जुड़ा हुआ है, Threads app में साइन अप करने के लिए आपके पास एक इंस्टाग्राम अकाउंट की आवश्यकता होती है। तभी आप Threads app में साइन इन कर पाएंगे। ऐसे मैं आपको नीचे यह भी बताने वाले हैं आप में Threads app साइन इन कैसे कर सकते हैं।

Threads App से पैसे कमाने के तरीके?

Threads App से पैसा कमाना हर कोई चाह रहा है पर उसको इस बात की जानकारी नहीं है कैसे Threads App से पैसा कमाया जाता है और किन किन तरीको से हम threads app से पैसे कमा सकते हैं। ऐसे मैं काफी रिसर्च की तो मै यह पाई कुल 5 तरीका हैं। जिससे आप काफी आसानी से पैसा कमा सकते हैं तो मै सोचे क्यों ना आपके साथ भी शेयर ताकि आप भी अच्छा पैसा कमा सके। तो चलिए जानते हैं।

यह भी पढे :- Threads App Kya Hai? | थ्रेड्स क्या है? और इसे कैसे Use करें?

इसे भी पढे :- इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कैसे मिलता है |

यह भी पढे :- Instagram Me Followers Kaise Badhaye?

यह भी पढे :- Instagram से पैसे कैसे कमाएं 2023 – 6 आसान तरीके

1# Sponsored Posts से पैसे कमाएं?

थ्रेड्स ऐप से Sponsorship से पैसा कमाने के लिए यह काफी जरूरी है, कि आपके पास अच्छा खासा ऑडियंस होना चाहिए अब चाहे वह ऑडियंस आपके Blog /Website, Youtube Channel या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हो।

और जब आपके अच्छे खासे फॉलोअर्स होंगे तो कंपनियां अपने ब्रांड को प्रमोद करवाने के आपसे संपर्क करेगी। यादि आप उनके प्रोडक्ट और ब्रांड का स्टोरी या कोई वीडियो क्लिप बना कर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हैं। तो इसके बदले कंपनी आपको पैसा देती है। और यही आपकी Real कमाई होती है।

2# Affiliate Program से पैसे कमाएं?

जैसा कि मैंने आपको पहले भी बता चुकी हूं की threads app Facebook, Instagram के जैसा ही हैं। तो यहां पैसा कमाने का सेम वही Process रहेगा जो बाकी के Social media platforms पर होता हैं। इसलिए यदि आप threads app Mein Affiliate Program से पैसा कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको किसी एक High Quality Product की Affiliate Program को Join करना होगा।

साथ ही साथ आपको उनके प्रोडक्ट को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे की Instagram Threads App में प्रोमोट करना है। इसी के साथ Threads App में आप लिंक भी पोस्ट कर सकते हैं। तो आप उस लिंक के जगह आप अपने एफिलिएट लिंक को add कर सकते हैं। ताकि यदि कोई यूजर्स आपके लिंक से किसी प्रोडक्ट को खरीदता है तो इसके बदले कंपनी आपको कुछ कमीशन के तौर पर पैसा देती हैं।

3# Courses Sale करके पैसे कमाएं?

यादि आप threads app में Courses sale करके पैसे कमाना चाहते हैं। तो यह काफी आसान तरीका है क्योंकि यहां पर आपको केवल अपना खुद का कोई Course को डिजाइन करना होगा और उस कोर्स के बारे में सभी जानकारी आप अपने Instagram threads app पर बता सकते है। ताकि जायदा से जायदा लोग आपके Courses के बारे में जान सके। और यदि आपका कोर्स लोगो को पसंद आया और लोगो ने खरीदा तो आप

इतना पैसा कमा सकते हैं। जिसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते। पर इसके लिए आपको एक बार अच्छे से मार्केट को रिसर्च करना होगा और उसके अनुसार अपने कोर्स को डिजाइन करना होगा। ताकि आपका कोर्स जायदा से जायदा सेल हो।

4# Referral Program से पैसे कमाएं?

आपको जानकारी के लिए बता दें ऐसे तो अभी Instagram threads app में कोई referral program तो नही चल रहा परंतु यदि आप किसी ऐसे Socials media platforms को यूज करते है जो कि आपको referral program का ऑप्शन देता हैं। तो आप उस प्लेटफार्म का referral link अपने instagram threads app में शेर कर सकते है। और threads app में आप अपने पोस्ट के जरिए भी आप उस प्रोग्राम के लिंक पर जाने के लिए बता सकते हैं।

यह भी पढ़ें: रेफ़रल कोड क्या होता है?

यह भी पढ़ें: Referral Code कैसे बनाएं? जानें पूरा तरीका हिन्दी में

यह भी पढे :- 20+ Online पैसे कमाने के तरीके 2023 में सबसे आसान

यहां मैं आपको ऐसे ही कुछ रेफरल लिंक के नाम बताने जा रही हूं। जैसे कि MPL ,WINZO,PUBG, DREAM11 AMAZON, FLIPKART आदि जहां आप अपने referral program के द्वारा पैसा कमा सकते हैं। तथा इसी के साथ आपको एक और बात ध्यान देना होगा आपको इस तरह का कंटेंट बनाना है।

और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पब्लिश करना है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का ध्यान आपके Content पड़ जाए और आपके रेफर लिंग पर ज्यादा से ज्यादा लोग क्लिक करें और Successfully अपना account बनाए तभी आप यहां से पैसे कमा सकते हैं।

5# Link Shortener से पैसे कमाएं?

ऐसे तो मुझे सबसे ज्यादा कमाल का यही तरीका लगा Link Shortener से पैसा कमाना हालांकि यहां थोड़ा कम पैसे मिलते हैं। पर यहां आपको हर क्लिक के अनुसार कुछ पैसा मिलता है। पर यह करना काफी जायदा आसान भी है। जैसे कि मैंने आपको ऊपर ही बताया है threads app में आपको लिंक शेयर करने की सुविधा देखने को मिल जाता हैं।

अब ऐसे में आपको यहां एक काम करना होगा की जब भी आप कोई लिंक शेयर करें। तो आप Link Shortener Website के द्वारा उस लिंक को शार्ट करके Share करे इससे होगा यह की आपको उस लिंक पर होने वाले हर एक क्लिक के बदले कुछ ना कुछ पैसा मिलेगा। नीचे आपको कुछ Link Shortener Website का नाम बता रहे हैं। जो की निम्न हैं।

जैसे की :

ClickMeterTiny.CC.
CuttlyT2M
BitlyBL.INK
TinyURLRebrandly

Threads App के फायदे क्या हैं?

Threads App के नुकसान क्या हैं?

सबसे पहली बात Threads App Instagram का एक दूसरा Version है। तया इसी के साथ आप Threads App फोटो और वीडियो कंटेंट की जगह टेक्स्ट और लिरिक्स आधारित कंटेंट को भी जायदा प्राथमिकता दी गई है। तथा इसी के साथ आप Threads app में Instagram अकाउंट के लॉगिन डिटेल्स का भी यूज करके थ्रेड्स ऐप पर अपना अकाउंट बना सकते हैं। तथा आप अपना विचार भी दूसरे यूजर्स के साथ शेयर कर सकते हैं। ऐसे यदि Overall यादि बात करे Threads app की फायदे की तो इसमें आपको काफी कमाल का फीचर्स देखने को मिल जाता हैं।

वही यदि Threads app से होने वाली यदि नुकसान की बात करे तो हाल ही एक खबर सुनने में आ रहा है की Threads app पर आपकी Personal जानकारी को लेकर गलत इस्तेमाल भी हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि आप थ्रेड्स ऐप को सीधे अपने Instagram account के द्वारा Sign in किया जा सकता हैं। इसी के साथ आपको यह भी बता दे की थ्रेड्स ऐप पर Sign in करना जितना आसान है।

उतना ही Threads app पर आप अपनी थ्रेड प्रोफाइल को टेंपरेरी तौर पर डीएक्टिवेट करना उतना ही मुश्किल है। इतना ही नहीं बल्कि थ्रेड्स ऐप आपके हेल्थ और फिटनेस डेटा और भी बहुत कुछ जैसे की Payment, Contact Search, browsing history को भी एक्सेस करता है। जो की कि यूजर की privacy के तौर पर देखा जाए तो सही नही है।

Threads App में साइन अप कैसे करें?

यादि आपने अभी तक थ्रेड्स को ट्राई नहीं किया तो कोई बात नही आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं। जिससे आप काफी आसानी से थ्रेड्स में Sign up कर पाएंगे। तो चलिए जानते हैं।

Step 1 – सबसे पहले आपको अपने फोन में “Instagram Threads app” को Download करना होगा। अब आपको काफी सारा विकल्प दिखेगा उसमे से आपको Login With Instagram के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Step 2 – अब इसके बाद आपको अपने “Instagram Password” को Fill करना होगा। लेकिन यदि आपने पहले से ही Instagram Account में login किया हुआ है तो यहां पर आपको केवल Sign Up करना होगा। अब यहां पर आप चाहे तो अपने Threads App के Username को बदल भी सकते हैं। यह आप पर निर्भर करता है। की आप करना चाहते हैं या नहीं

Step 3 – इतना प्रोसेस Complete करते ही आप Instagram App के Profile पर सीधे Redirect हो जायेंगे। यहां पर आपको Import from Instagram वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसी के साथ आपको यहां पर एक ऑप्शन दिखेगा Instagram Threads app जहा क्लिक करके आप थ्रेड्स ऐप में आप Bio भी लिख सकते हैं। हालाकि यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है, की आप Threads app में bio add करना चाहते है। या नही

Step 4 – आप जैसे ही यह सारा “Process complete” करेंगे तो आपको “Threads app” का एक मैसेज दिखाई देगा जिसमे आपको सब कुछ लिखा हुआ मिल जाएगा की Threads app कैसे काम करता है। आपको केवल उन सभी मैसेज को पूरा ध्यान से पढ़ लेना है।

Threads App का आईडी कैसे डिलीट करें?

जहां तक बात हैं,threads app se id kaise delete करने की तो इसकी जानकारी Instagram के हेड Adam Mosseri ने कहा कि फ़िलहाल तो अभी लोग केवल थ्रेड्स ऐप पर अपना अकाउंट को केवल Deactivate ही कर पाएंगे पर जल्द ही आपको यह भी features add देखने को मिलने वाला हैं।

इसलिए अभी आप केवल threads app में अपने account को Deactivate ही कर सकते हैं। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा की आप अपने Instagram account को बिना नुकसान पहुंचाए। आप अपनी threads app Account को Delete कर पाएंगे।

लोगो ने यह भी पूछा (FAQ)

थ्रेडस ऐप किसका Competitor हैं?

थ्रेडस ऐप ट्विटर का Comptetor के तौर पर लॉन्च किया गया है। जो की काफी धमाल मचा रखा है।

टि्वटर और थ्रेडस ऐप में क्या अंतर है?

ट्विटर में आपको डायरेक्ट मैसेज करने का ऑप्शन रहता है जबकि थ्रेडस ऐप में आपको एक ऑप्शन नही दिखेगा मिलता है, ऐसा इसलिए क्योंकि थ्रेड्स ऐप ने अपनी यूजर्स के लिए कूट लेखन प्रक्रिया के द्वारा Privacy मेंटेन करने के लिए यह नियम लागू किया है।

थ्रेडस ऐप को कब लॉन्च किया गया था?

यादि Threads App लॉन्चिंग की बात करे तो इस ऐप को लॉन्च हुए जायदा नही हुआ यह ऐप 6 जुलाई 2023 को लॉन्च किया गया था।

थ्रेडस ऐप से अर्निंग करना आसान है,या नही?

हा उन लोगो के लिए काफी आसान है, उन सभी क्रिएटर के लिए जिनके पास इंस्टाग्राम पर पहले से ही थोड़े बोहोत फॉलोअर्स हैं, बिल्कुल आसान है, पर यदि आपके पास अभी अच्छा खासा फॉलोअर्स नही है तो आपको अभी और जायदा मेहनत करने की जरूरत है।

थ्रेडस ऐप आईफोन में चलेगा या नही?

हा Threads ऐप एक टेक्स्ट-बेस्ड ऐप है। जिसे iOS और android दोनों यूज़र्स इस्तेमाल कर सकते हैं। तथा इसी के साथ आप थ्रेडस ऐप को आप डेस्कटॉप पर भी यूज़ कर सकते हैं।

निस्कर्ष

उम्मीद करती हूं दोस्तों आज आप जरूर कुछ नया सीख पाए होंगे Threads App Se Paise kaise kamaye इस आर्टिकल के माध्यम से क्योंकि आज हम आपको इस टॉपिक से संबंधित उन सभी सवालों का जवाब देने का पूरा कोशिश किए हैं। जो अक्सर आपके दिमाग में उठा करता है।

लेकिन यदि अभी भी आपको इस टॉपिक से संबंधित कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में कमेंट कर सकते हैं। बाकी यदि आपको आर्टिकल पसंद आया होगा तो अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ जरूर शेयर करें। फिर मिलती हूं आप सभी से फिर किसी नई जानकारी के साथ तब तक के लिए धन्यवाद!

Hello मेरा नाम Swati Singh है,मैं HindiMeg.net की एक सदस्य हूँ, मुझे Blog लिखना बहुत पसंद है, और आपके लिए नई नई रोचक जानकारी लाती रहती हूँ। आशा है आपको हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारी अच्छी लगती होगी, comments कर के हमारा होसला जरूर बढ़ाएं। अगर आपका कोई सवाल है मुझसे, तो Comment में पूछें।

Leave a Comment