YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye – अजमाएं बेस्ट 15+ आसान तरीके

हैलो दोस्तो आज हम इस आर्टिकल मे YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye? के बारें मे पढ़ेंगे। जैसा कि आप जानते है, यूट्यूब ऑनलाइन पैसा कमाने वाला सबसे अच्छा और लोकप्रिय तरिका है। जिसमे आप अपने स्किल से विडियों बनाकर पैसे कमा सकते है।

इसलिए सभी नए यूट्यूबर्स अपने चैनल पर 1000 Subscriber Kaise Badhaye Free? के बारें मे जानना चाहते है। आज हम यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने वाले सभी बेस्ट सही तरिको  के बारें मे पढेंगे। इसके अलावा फ्री सब्सक्राइबर ऐप के बारें मे भी पढ़ेंगे।

YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye- Best Trick

YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye 15 Asaan Trike

आप सब जानते होंगे कि यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए यूट्यूब का क्राइटेरिया पूरा करना होता है, जिसमे एक साल मे 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा करना होता है। यदि आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर हो जाते है तो 4000 घंटे का वॉचटाइम आप आसानी से पूरा कर सकते है।

अत: हर कोई यु्ट्युबर जल्दी से जल्दी 1000 सब्सक्राइबर पूरा करना चाहते है। हमने यहां पर यूट्यूब पर Subscribers बढ़ाने के बहुत से तरिके और कुछ एप्प भी बताए है। यदि आप इस आर्टिकल मे बताए तरिको के अनुसार कार्य करते है, तो आप अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ा सकते है।

हम आपको प्रत्येक टॉपिक को कम से कम शब्दों मे समझाने का प्रयास करेंगे ताकि आप जल्दी से और आसानी से पढ़ पाए। और ये भी पढ़ें YouTube Channel Monetize कब होता है?

1. क्वालिटी वाला कंटेट

Camere ke piche khade hokar video shoot karta hua aadmi

यूट्यूब सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए आपका विडियों कंटेट उच्च क्वालिटी वाला होना चाहिए। आपका कंटेट ऐसा होना चाहिए कि व्युअर्स जिस उद्देश्य से आपके विडियो पर आया है, उसकी पुर्ति हो और व्युअर्स को आसानी से समझ मे आनी वाला कंटेट हो।

जब आपके चैनल पर क्वालिटी वाला कंटेट होगा तो आपके चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ने की सभांवना अधिक रहती है। अत: आप अपने चैनल पर अच्छे टॉपिक पर विडियो बनाए और कम समय मे अधिक औऱ सरल जानकारी देने का प्रयास करें।

क्वालिटी कंटेट होने से आपके विडियो पर व्युज आते है और विडियो के वायरल होने के चांस रहते है। जिससे आपके सब्सक्राइबर कम समय बढ जाएंगे।

2. नियमितता (Consistency)

आपने कछुआ और खरगोश की कहानी तो सुनी होगी। यदि कछुएं की तरह धीरे- धीरे परंतु नियमित रुप से काम करते है और समय पर विडियो अपलोड करते है, तो आपको सफलता मिल कर ही रहेगी।

जब आप रेग्युलर कंटेट डालते है तो आपके चैनल पर बहुत सारा कंटेट हो जाता है, जिससे व्युअर्स को अन्य जानकारी के लिए किसी अन्य चैनल पर जाना नहीं पड़ता है और वे आपके विडियोज को देखने के लिए चैनल सब्सक्राइब करते है।

अत: आप अपने चैनल पर रोजाना एक निश्चित समय पर उच्च क्वालिटी वाला विडियो अपलोड करें।

3. यूट्यूब शॉर्ट्स (YouTube Shorts)

यूट्यूब पर सब्सक्राइब लाने का सबसे आसान तरिका YouTube Shorts बनाना है। क्योंकि यूट्यूब शॉर्ट से आप बहुत ही कम समय मे लोगों के सामने अपनी बात रख सकते है। यूट्यूब शॉर्ट के वायरल होने के ज्यादा चांस रहते है, जिससे आपके ज्यादा से ज्यादा विजिटर्स आते है और चैनल को सब्सक्राइब करते है।

यूट्यूब शॉर्ट सबसे ज्यादा चलने वाला विडियो कंटेट है और यह आसानी से वायरल भी होता है। यूट्यूब पर सब्सक्राइब लाने के लिए आपके चैनल को सिर्फ एक वायरल होने की जरुरत है। जो आप आकर्षक यूट्यूब शॉर्ट्स बनाकर कर सकते है।

यूट्यूब शॉर्ट को अपने चैनल के Niche के अनुसार ही बनाएं। यूट्यूब शॉर्ट को अट्रेक्टिव और SEO Friendly बनाए तथा इसके डिस्क्रिप्सन मे सबंधित अपना विडियो लिंक भी दे।

4. सर्च इंजन ऑप्टीमाइजेशन (SEO) करके

यूट्यूब विडियो को टॉप 10 मे रखने के लिए यूट्यूब चैनल और विडियों दोनों का  SEO करना पड़ता है। इससे आपका विडियों पहले पेज पर टॉप 10 विडियों मे दिखाई देगा, इससे आपके विडियो पर ज्यादा व्युज और सब्सक्राइबर्स आते है।

यूट्यूब चैनल का SEO करने के लिए आप निम्नलिखित सेटिंग्स कर सकत है-

  • अपने यूट्यूब चैनल पर Niche से संबधित Meta Description डालें, जिससे आपके व्युअर्स को आपके चैनल के बारें जानकारी मिलती है।
  • आप चैनल की URL link बनाएं इसके अपने चैनल की शैयर लिंक शॉर्ट करे और उसमे अपने चैनल का नाम जोड़े।
  • यूट्यूब चैनल मे Meta title, Video Category, Niche, About us जैसी मेटा सेंटिग्स करे जो आपके चैनल की ग्रोथ करता है।

इसके अलावा आप अपने यूट्यूब विडियों निम्नलिखित प्रकार से SEO कर सकते है-

  • विडियो के लिए SEO Friendly Tile बनाएं
  • विडियों के नीचे 300 से 400 शब्दों का डिस्क्रिप्सन दे और अपने सोशल मीडियां की लिकं शेयर करें।
  • यूट्यूब विडियों के लिए आकर्षक थम्बनेल बनाएं।

5. एक विषय का चयन करे

यूट्यूब चैनल के लिए एक निच होना अतिआवश्यक है, यह आपके चैनल को एक अलग पहचान देता है। निच एक विषय होता है, जिससे सबंधित आप विडियो कंटेट बनाते है। आपका निच किसी विषय पर जैसे- क्रिकेट, होम डेकोरेशन, म्युजिक, डांस, फुड रेसिपी, ब्युटी टिप्स आदि हो सकते है।

जैसे यदि आप होम डेकोरेशन के निच पर चैनल बनाते है, तो आपके सभी विडियो इससे सबंधित होने चाहिए। जिससे लोग आपके चैनल को होम डेकोरेशन वाले विडियो कंटेट से जानेंगे।

जो लोग होम डेकोरेशन से सबंधित जानकारी लेना चाहते है, तो वह सीधे आपके चैनल पर आते है। इससे आपके सब्सक्राइबर जल्दी से बढ़ते है।

6. ट्रेडिंग टॉपिक पर विडियों बनाए

अधिकांश लोग ट्रेंडिंग वाले विडियो देखना ज्यादा पसंद करते है। ट्रेंडिंग टॉपिक पर बनाए गए विडियो बहुत ही कम समय मे आपके अच्छे व्युज और सब्सक्राइबर देते है।

ट्रेंडिंग टॉपिक पर बनाए जाने वाले विडियो आसानी से वायरल होते है और ज्यादा लोगों तक पहुँचता है। अत: आप अपने चैनल के निच से सबंधित Trending Topic ही विडियो बनाएं।

7. आकर्षक Thumbnail बनाए

Actractive Thumbnail Template

आप अपने विडियो के लिए ऐसा आकर्षक थंबनेल बनाए, जिससे लोग आसानी से आपके विडियों पर क्लिक करें और उसे देखे। आपके विडियो का थम्बनेल जितना आकर्षक होगा, आपको उतने ही ज्यादा व्युअर्स मिलते है।

ध्यान रखे विडियो पर जैसा थंबनेल लगाते है वैसा ही कंटेट विडियों मे देने का प्रयास करना है। नहीं तो हो सकता कि गुगल आपके चैनल को डाउन कर दे। Thumbnail बनाने के लिए आप Canva का इस्तेमाल कर सकते हैं।

8. विडियो के लिए Keyword Research करे

यूट्यूब के लिए विडियो बनाने से पहले कीवर्ड रिसर्च करें। इसके लिए बहुत सारे कीवर्ड रिसर्च टुल की मदद ले सकते है। जिस कीवर्ड पर ज्यादा सर्चेज ट्राफिक हो, उसी कीवर्ड का विडियो मे प्रयोग करें।

कीवर्ड रिसर्च करना SEO का एक भाग है। इससे आपका विडियो ज्यादा लोगो तक पहुँचता है। यदि आप अच्छे से कीवर्ड रिसर्च करके विडियो बनाते है तो आप अपने चैनल पर लाखों सब्सक्राइबर प्राप्त कर सकते है।

9. विडियो Description मे हैसटैग का इस्तेमाल करे

बहतु से लोग हैसटैग # का इस्तेमाल करके अपना विडियो टॉप पर लेकर आ जाते है, जिससे उनको अच्छे व्युज और सब्सक्राइबर मिलते है। हैसटैग का इस्तेमाल करने से गुगल आपके विडियो को Index करवाता है।

विडियो मे हैसटैग का इस्तेमाल अपने विडियो से सबंधित करना चाहिए, इससे आपका चैनल ग्रोथ होता है।

10. Paid Promotion

यूट्यूब पर व्युज और सब्सक्राइबर लाने के लिए आप किसी बड़े यूट्यूबर या गुगल एड्स आदि के द्वारा अपने चैनल का प्रमोशन करवा सकते है। आप अपने चैनल का पैड प्रमोशन विभिन्न सोशल मीडियां एप्प पर भी कर सकते है।

पैड प्रमोशन मे आप अपने चैनल के बारें मे बताएं और चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए कहे। पैड प्रमोशन करके आप अपने चैनल पर अच्छे सब्सक्राइबर ला सकते है।

11. Quora से सब्सक्राइबर बढ़ाए

Quora एक वेबसाइट जहां पर लोग एक दुसरे से सवाल पुछते है और जवाब देते है। यदि आप क्योरा पर अपने विडियो से सबंधित पुछे गए सवालों का जवाब देते है अपने विडियो की लिंक दे सकते है।

इससे आपको हजारों लाखों का ट्राफिक मिलता है। क्योकिं क्योरा पर रोजाना 10 करोड़ से ज्यादा लोग सवाल जवाब करते है। इन सवालों के जावाब देने से आपके चैनल पर व्युज और सब्स्क्राइबर बढते है।

12. लाइव स्ट्रीम करके

आप लाइव स्ट्रीम करके अपने व्यु्अर्स से बातचीत कर सकते है और आप उन्हे चैनल के बारें मे, अपने बारें मे बता सकते है। लाइव स्ट्रीम से लोग आपके सीध संपर्क रहते है, जिससे आप उन्हे चैनल सब्सक्राब के लिए प्रेरित कर सकते है।

इसके अलावा आप लाइव स्ट्रीम करके अपने आने वाले विडियो के बारें मे भी बता सकते है।

13. अन्य चैनल के साथ Collaborate करके

अपने चैनल का प्रमोशन करने और सब्सक्राइबर लाने का यह एक अच्छा तरिका है। इसमे आप अपने निच से सबंधित यूट्यूबर के साथ काम कर सकते है, उनके साथ विडियो बना सकते है।

इससे आपको कुछ सीखने को मिलता है और उनके व्युअर्स को अपने चैनल पर लाने का मौका मिलता है। आप अन्य यूट्यूबर के साथ विडियों बनाकर उनके साथ विचार गोष्ठी कर सकते है और अपने बारे मे तथा चैनल के बारें मे बता सकते है।

14. Social Media प्रमोशन करके

यु्ट्युब पर सब्सक्राइबर लाने के लिए आप सोशल मीडिया की सहायता ले सकते है। आप सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को अपने चैनल ला सकते  है और उन्हे चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए प्रेरित कर सकते है।

आप किसी अपने दोस्तो को आपके चैनल को आगे शेयर करने और सब्सक्राइब करने के लिए बोल सकते है। सोशल मीडिया पर आपने यूट्यूब विडियो के शॉर्ट्स बना सकते है और डिस्क्रिप्सन मे उसकी यूट्यूब विडियो लिंक दे सकते  है। इससे आप आसानी से अपने चैनल पर व्युज और सब्सक्राइबर आसानी से ला सकते है।

15. सबंधित चैनल पर कमेंट करे

आप अपने चैनल से सबंधित यूट्यूब चैनल के कमेंट बॉक्स मे अपने चैनल के बारें मे कमेंट कर सकते है और अपने चैनल के बारें मे बता सकते है। इससे उस विडियो के कंमेट को पढ़ने वाले व्युअर्स आपके चैनल पर आने के लिए प्रेरित होते है।

ऐसा करने से आपके चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ते है।

16. अपने viewers को Channel Subscribe के लिए प्रोत्साहित करे

अपने यूट्यूब विडियो मे समय समय पर लोगों को चैनल के साथ जुड़े रहने और नॉटिफिकेशन प्राप्त करने के लिए आप उन्हे चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए बोल सकते है।

आप अपने व्युअर्स को यूट्यूब शॉर्ट्स, विडियो, और विडियो डिस्क्रिप्सन मे भी चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए प्रोत्साहित करें।

YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye App

हैलो दोस्तो यूट्यूब सब्सक्राइब बढ़ाने वाले बहुत सारे एप्प और वेबसाइट है। जहां से आप विभिन्न तरिको से लाइक, व्युज, सब्सक्राइब ले सकते है। यहां पर कुछ ऐसी वेबसाइट और एप जहां से आप कुछ सर्वे या टास्क पूरा करके रोजाना 15- 20 सब्सक्राइबर पा सकते है।

इसके अलावा कुछ एप आपके यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढाने और गोरो करने के लिए चार्ज भी लेती है। आप इनके विभिन्न तरह प्लान भी खरीद सकते है। यह एप्प और वेबसाइट निम्न प्रकार है-

App\ Website NameType
TubebuddyApp
EasyApp
Ytlove -Subs, Views, And Tool AppApp
Ytsocial AppApp
Sub BoosterApp
YT ViewsWebsite
U Channel AppApp
YtplusWebsite
SubplusApp
Static KingWebsite
Tubemine AppApp

Notes– दोस्तो यदि आप यूट्यूब पर सब्सक्राइब लेने के लिए गलत या हैकिंग तरिको का इस्तेमाल करते है, तो यह आपके चैनल के लिए हानिकारक हो सकता है। इससे आपका चैनल बैन भी हो सकता है। अत: आप किसी तरह के एप्प या वेबसाइट से सब्सक्राइबर्स ना बढ़ाकर सहीं तरिके से बढ़ाए, जिसके बारें मे हमने बताया है।

संबंधित सामग्री
1. YouTube पर सबसे ज़्यादा Subscribers किसके हैं
2. YouTube पैसे कब देता है?
3. YouTube चैनल कैसे बनाये मोबाइल से
4. YouTube से पैसे कैसे कमाएं 2024 में

YouTube  Par Subscriber Kaise Badhaye Free- FAQs

आइए इससे सबंधित पुछे जाने वाले प्रश्नो को पढ़ते है-

प्रश्न 1. Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye Free में?

उतर आप हमारे बताएं गए तरिको को अपनाकर फ्री मे यूट्यूब सब्सक्राइबर बढ़ा सकते है, इसके लिए आपको हमारा आर्टिकल पढ़ना होगा।

प्रश्न 2. YouTube Par Subscriber Kaise Badhaye Website Ot App?

प्रश्न 2. YouTubeउतर ऐसे बहुत से एप्प और वेबसाइट है, जिससे आप यूट्यूब सब्सक्राइबर ले सकते है, परतुं यह एक गलत तरिका है, इससे आपको फेक सब्सक्राइबर मिलते है। यह एप्प इस प्रकार है-

Easy   
Ytlove -Subs, Views, And Tool App           
Ytsocial App  
Sub Booster  Par Subscriber Kaise Badhaye Website Ot App?

प्रश्न 3. फ्री मे 1000 सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं?

उतर इसके लिए आपको यूट्यूब निरंतर 2-3 माह तक उच्च क्वालिटी वाले विडियो अपलोड करने होंगे साथ SEO भी करना होगा।

Conclusion

दोस्तो हमने इस आर्टिकल मे पढ़ा कि YouTube  Par Subscriber Kaise Badhaye ? इसके लिए हमने आपकी डिमांड के अनुसार कुछ एप और वेबसाइट के बारे में भी बताया, जिससे आप विभिन्न प्रकार से सब्सक्राइबर प्राप्त कर सकते है।

मेरी राय है कि आप यूट्यूब सब्सक्राइब के लिए सही या Genuine तरिके अपनाएं। लेकिन विभिन्न एप और वेबसाइट से सब्सक्राइब बढाने पर आपके चैनल पर फैक सब्सक्राइबर आते है और वे आपके विडियो पर कोई इंटरेस्ट नहीं दिखाते है, जिससे आपका चैनल डाउन हो जाएगा।

यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ ज़रूर शेयर करें, धन्यवाद।

हेल्लो दोस्तों मैं भारत दिल्ली का रहना वाला हूँ और HindiMeg.net का Founder हूँ, और Tech YouTuber भी हूँ, मुझे ब्लॉगिंग का 2 साल और YouTube का 4 साल का अनुभव है. जो मैंने सीखा वो यहाँ आपको सिखाता हूँ. आशा है आपको हमारे Blog से बहुत कुछ सिखने को मिलता होगा। अपना प्यार और Support बनाएं रखें।

Leave a Comment