दोस्तों आज हम जानेंगे Instagram Reels Se Paise kaise kamaye – Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए – वर्तमान समय में Instagram दुनिभर में पॉपुलर प्लेटफोर्म बन गया हैं। जहाँ लाखों लोग इसमें इंटरेस्ट ले रहे हैं।
और इसमें Reels बनाकर आसानी से 50 हजार रूपये से ज्यादा महीने का कमा रहे हैं । यहाँ लोग मनोरंजन करने के साथ अच्छा खासा पैसा भी बना रहे हैं।
आज मैं आपको इस पोस्ट में इससे पैसे कमाने का बेस्ट तरीका बताने वाला हूँ, जिससे आप भी अपने मोबाइल से Reels बनाकर पैसे कमा सके।
आपको ऑनलाइन अनगिनत सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप मिल जायेंगे, लेकिन Instagram Reels काफी मशहूर और ट्रस्टटेड अप्लिकेशन हैं।
Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye?
आज के समय ज्यादात्तर लोग Instagram पर Reels बनाकर ही पैसे कमा रहे हैं । इसकी सबसे अच्छी बात, की इसमें पैसा कमाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं पड़ती हैं ।
अगर आपके पास एक Android फ़ोन हैं, तो आपके लिए यह काफी सुनहरा मौका हैं। तो चलिए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप पैसे कैसे कमाए इंस्टाग्राम रील्स से।
Related Posts
Instagram Reels क्या हैं
इंस्टाग्राम को आज कौन नहीं जानता, लेकिन रील्स के बारे में काफी लोगों को कन्फ्यूजन रहता हैं । आपको बता दे की रील्स इंस्टाग्राम के फीचर्स का एक Short Video हैं ।
इसमें आप 30 सेकेंड से 1 मिनट का विडियो बनाकर पैसा कमा सकते हैं, वर्तमान समय में यह इंडिया में काफी ट्रेंड में हैं, जिसका इस्तेमाल 1 घंटे में Million में लोग करते हैं ।
आपको बता दे की Instagram Reels के अलावा और भी Short Video ऐप्प हैं, लेकिन उनमें आपको इससे ज्यादा कमाई नहीं होगी, लेकिन यहाँ आप विडियो बनाकर काफी तरीकों से कमा सकते हैं ।
Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए
इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाने के काफी सारे तरीके हैं, लेकिन उससे पहले आपके Instagram अकाउंट पर अच्छे खासे फॉलोवर्स होने चाहिए ।
अगर आपके रील्स पर Like और Comment ज्यादा मिलते हैं, तो आप बड़े आसानी से Sponsor को प्रमोट करके पैसे Earn कर सकते हैं।
लेकिन इसके लिए आपके फॉलोवर्स 10K से उपर होना चाहिए | आपके फॉलोवर्स जितना ज्यादा बढेगे उतना ही ऑफर मिलेंगे, जिसे कमाई होगी।
Instagram Reels से पैसे कमाने का तरीका
इंस्टाग्राम रील्स से आप किस तरीके से पैसे कमा सकते हैं, नीचे Details में बता रहे हैं।
Instagram के Bio में क्या लिखें ?
इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कैसे मिलता है?
Instagram पर ब्लू टिक कैसे मिलता है?
Instagram पर Followers कैसे बढ़ाएं?
1. Sponsored
Sponsored से आप तब पैसे कम पाएंगे जब आपके फॉलोवर्स की संख्या 10K से उपर होगी । इससे आप कितना पैसा कम पायेंगे, यह आपके फॉलोवर्स पर डिपेंड करता हैं।
इसमें आपको कंपनी के मेल आते हैं, जिसमें आपको उनके प्रोडक्ट को Image व विडियो के माध्यम से प्रमोट करना होता हैं।
2. Brand Collaboration
यह भी Sponsored की तरह ही काम करता हैं, चूकी यहाँ आपको हाई Cost Amount प्रमोशन के मिलते हैं, Brand Collaboration तब मिलता हैं ।
जब Followers की संख्या 50K से उपर होता हैं, और आपके हर एक पोस्ट पर हजारों में Like, Comment और शेयर किए गए होते हैं ।
3. Affiliate Marketing
अगर आप रेगुलर विडियो बनाते हैं, तो आप Affiliate Marketing से काफी अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं । इसमें आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करना पड़ता हैं ।
आपको बस Amazon या Flipkart के प्रोडक्ट का लिंक अपनी Reels के Bio में देना हैं, और उसके बारे में अपने यूजर को बता देना हैं ।
फिर जब भी कोई उस लिंक से Buy करेगा आपको उसका कमीशन मिलेगा । इस तरीके से काफी लोग लाखों रूपये कमा रहे हैं ।
4. Reels को Monetize करके
Reels से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए Monetize काफी बढ़िया तरीका हैं । इसका मतलब की अगर आपके विडियो पर Instagram का Ads चलता हैं ।
तो उसका आपको पैसा मिलेगा इसके लिए आपको पहले अपने पर्सनल अकाउंट को “Professional Account” में बदलना होगा ।
जब आप यह कर लेते हैं तो आपका अकाउंट “Review” में चला जायेगा, की अकाउंट Monetize के लिए है या नहीं ।
5. खुद का Product बेचकर
इंस्टाग्राम रील्स से आप एक और नये तरीके से भी पैसे कमा सकते हैं, अगर आप ऑनलाइन कुछ सेल करना चाहते हैं जैसे – बुक, कोर्स, प्रोडक्ट, सॉफ्टवेयर आदि ।
तो आप बहोत आसानी से अपने Audience को बेच सकते हैं, बस आपको उस प्रोडक्ट का अच्छे से रिव्यु देना होगा और उसका लिंक Description में डालना होगा ।
6. Reels को YouTube पर अपलोड करके
अगर आप Instagram के लिए विडियो बनाते हैं, तो आप एक ही विडियो से 2 तरीके से पैसा कमा सकते हैं, एक ही विडियो को इंस्टाग्राम अपलोड करके और दूसरा तरीका YouTube पर अपलोड करके ।
आप यहाँ भी follower बढ़ाएंगे और YouTube पर भी Subscriber बढ़ाएंगे । दोनों जगह Monetization, Sponsored, Affiliate Marketing और अन्य तरीकों से पैसे Earn कर पाएंगे ।
इससे आपको कोई Copyright भी नहीं आयेगा क्योंकि विडियो का Right आपके पास होगा, इस तरीके से काफी लोग बहोत से कर रहे हैं ।
बेस्ट Instagram Reels बनाने के तरीके
अब मैं आपको इससे पैसे कमाने का वह बेस्ट तरीका एक एक करके बताऊंगा, जिससे आप भी जल्दी से जल्दी Money Earn कर सकें ।
Related Posts
Instagram पर विडिओ कैसे बनाते हैं?
Online पैसे कमाने के 20 से जादा आसान तरीके
1. टॉपिक चुने
रील्स बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक टॉपिक चुनना होगा, क्योंकि सारा खेल इसी पर निर्भर हैं, आपको एक ऐसा Niche सेलेक्ट करना हैं।
जिसे आप अच्छे कर सकें, उसके बाद उस टॉपिक कर क्या ट्रेंड में चल रहा हैं, उस पर विडियो बनाये क्योंकि नया चीज जल्दी चलता हैं ।
2. क्वालिटी विडियो बनाये
विडियो बनाने का मतलब यह नहीं की आप कैसे भी विडियो अपलोड कर दे, आपको अपने कंटेंट पर पूरा ध्यान देना होगा ।
आपको विडियो क्वालिटी से लेकर विडियो Impressive तक ध्यान देना होगा, की अगर कोई यूजर आपका विडियो देखे, तो आपके पोस्ट में जाकर दूसरा विडियो भी देखे ।
अगर इस तरह आप विडियो बनाते हैं, तो आपके फॉलोवर्स नेतुरल तरीके से बढ़ने लगेंगे, और आपका विडियो भी शेयर किया जायेगा ।
3. # का उपयोग करें
अगर कोई रील्स बनाता हैं, तो वह इसी मकसद से बनाता हैं, की ज्यादा से ज्यादा लाइक और कमेंट गिरे, ऐसा तभी होता हैं जब आपका विडियो अधिक लोगो तक पहुँचता हैं ।
इसीलिए जब भी आप रील्स बनाये तो हैशटैग (#) लगाकर ही पब्लिश करें इससे आपका पोस्ट ज्यादा लोगों के पास पहुचेगा।
4. रेगुलर 2-3 रील्स बनाये
अगर आप अपने विडियो को हिट करना चाहते हैं, तो उपर बताये गए रुल को फॉलो करने के साथ रोज विडियो भी डालना होगा।
क्योंकि इंस्टाग्राम 1 मिनट में मिलियन Short विडियो बनता हैं, ऐसे में अगर आप सिर्फ एक विडियो अपलोड करते हैं, तो चलने का चांस बहोत कम होता हैं।
आपको कम से कम रोज 2 से 3 रील्स बनाना ही चाहिए तभी आप जल्दी से हिट हो पाओगे।
5. User Experience देखे
आपके फॉलोवर्स आपका कैसा विडियो देखना पसंद करते हैं, उसी पर फोकस करें आपको यह देखना होगा कैसी विडियो बनाने पर ज्यादा लाइक कमेन्ट मिल रहा हैं।
6. वायरल विडियो बनाये
अगर आप अपने इंस्टाग्राम पर जल्दी से फॉलोवर्स बढ़ाना चाहते है, तो आपको ऐसी विडियो पर काम करना होगा, जिसे लोग देखने के बाद शेयर करें।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Instagram Reels से कितने पैसे मिलते हैं?
Instagram Reels से 500 रुपए से 1 लाख तक मिल सकते हैं, ये डेपेन्ट करता है की आपकी Reels पर views कितने आते हैं, और Sponsored कितने की मिलती है।
क्या Instagram Reels के लिए Instagram खुद पैसे देता है?
नहीं Instagram खुद पैसे नहीं देता है Reels बनाने के, लेकिन अगर आपकी Reels पर अच्छे Views आते हैं तो Sponsoredship से पैसे काम सकते हैं।
Instagram Reels viral कैसे होती है?
अगर आपने Instagram Reel, Trending topic या ट्रेंडिंग सॉन्ग पर बनाया है और आपने अच्छे Hashtags का इस्तेमाल किया है, तो Reel viral होने के चांस बढ़ जाते हैं, लेकिन ये भी डेपेन्ट करता है की आप कितना लगातार reels बनाते हैं, और आपके कंटेन्ट में कितना दम है।
निष्कर्ष
Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye – के बारे में आपको पूरी जानकारी के साथ बता दिए हैं, जिससे आपको रील्स से पैसे कमाने में कोई परेशानी न आये।
उम्मीद हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा ।आपको एक दो महीने तक पूरे ईमानदारी से विडियो बनाने पर ध्यान देना चाहिए।
चूकी कॉम्पटीशन ज्यादा हैं , तो मेरे हिसाब से रोज 2 से 3 विडियो जरूर डाले, इसके अलावा अगर आपको कोई सवाल हैं तो कमेंट में पूछ सकते हैं।
Hi, I do believe this is a great web site. I stumbledupon it 😉 I’m going to come back yet again since I book marked it. Money and freedom is the best way to change, may you be rich and continue to help others.