दोस्तों आज हम “Snapchat Se Delete Photo kaise Nikale” इस टॉपिक पर जानकारी देंगे। और साथ ही हम आपको Snapchat क्या है? इस बारे मे भी यहाँ बताने वाले हैं।
दोस्तो इस पोस्ट में हम आपको ये भी बताएँगे कि Snapchat की ID कैसे बनाएं? और Play Store से Snapchat Download कैसे करें? तो दोस्तों यह पोस्ट आपके लिए काफी यूजफुल होने वाली है, इसलिए हमारी इस पोस्ट को अंत तक जरूर पूरा पढ़े।
Snapchat Se Delete Photo kaise Nikale
जैसा कि आपको पता ही है,की Snapchat एक काफी फेमस ऐप में से एक है, क्योंकि यह ऐप जायदा तर लोग सेल्फी लेने के लिए इस्तेमाल करते हैं। क्योंकि इस ऐप में आपको काफी सारे फिल्टर देखने को मिल जाते हैं।
Snapchat में आप अपनी फोटो को जैसा फिल्टर करना चाहेंगे आप वैसा फिल्टर अपने फोटो पर लगा सकते हैं,जैसे की trading,letest आदि जायदा तर लोग Face Snapchat का उपयोग सबसे ज्यादा किया करते हैं। पर प्रोब्लम तब आती है, जब snapchat me se delete photo kaise nikale इस बारे में जानकारी नही होती है। क्योंकि फोटो हमारी पुरानी यादों को सजो कर रखने का एक जरिया होता हैं।
इसलिए दोस्तो नीचे हम आपको कुछ स्टेप्स के द्वारा जानकारी देने जा रहे है,कैसे आप स्नैपचैट से अपने डिलीट फोटो को वापस ला सकते हैं, इसलिए इन सभी स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें समझे और फॉलो करे।
तो चलिए सिख लेते हैं Snapchat से डिलीट फोटो कैसे निकले
Step 1 सबसे पहले आपको इस ऐप को downoad करके install कर लेना हैं। अब यहां आपसे कुछ परमिशन मांगा जाएगा आपको इन सभी परमिशन को allow कर देना है।
Step 2 यहां पर आपको बहुत सारे Option दिख जाएगा जिसमें से आपको पहला Photo वाला Option Select करना है। और उसके ऊपर एक बार Click करना हैं।
Step 3 जैसे आप फोटो वाले Option पर Click करेंगे Photo Recover करने के लिए अब आप से यहां पर Storage की App कुछ Permission मांगेगी आपको उन सभी Permission को Allow करना हैं। (यानी की इस App को आपके Phone के Storage की Permission चाहिए होती हैं।)
Step 4 इसलिए हमें यहां पर Storage की Permission देने के लिए हम यहां पर Allow Access के नाम से जो Button दिखेगा सबसे नीचे आपको उस पर Click करना हैं,और फिर इसको Permission दे देना है।
Step 5 फिर यहां आपको Use this folder के नाम से एक Button दिखेगा। उस पर Click कर देना है।
Step 6 अब आपसे दोबारा से Allow करने के लिए कहा जाएगा। आपको फिर से allow वाले आइकन पर क्लिक कर देना है।
Step 7 अब यह ऐप आपके सारे फोटो को स्कैन करना शुरू कर देगा। यानी की अब Recover करने का Process चालू हो गया है।
Step 8 आप यहां पर जो भी Photo को Recover करना चाहते हैं, उस फोटो को Recover करने के लिए आप उस Photo के पर एक बार Click करेंगे।
Step 9 अब ऊपर आप देखेंगे तो आपको इस Photo को Save करने का Option दिख जाएगा।
Step 10 अब दोस्तों हमारा Photo Recover हो चुका है,यदि आप चाहे तो यहां पर फोटो के ऊपर आपको View के नाम से एक Option दिखेगा। इस पर Click करके Photo को देख सकते हैं।
तो दोस्तों इस तरीके से आप Snapchat के Photo को Recover कर सकते हैं।
और जैसे ही आपका यह Photo Recover हो जाता है फिर यहां पर आपको 2 ऑप्शन नजर आएगा पहला जिसमें आपको Photo को देखने के लिए बोला जाएगा दूसरा जिसमे आपको done वाले ऑप्शन पर क्लिक करने को कहा जाएगा।
अब आपको Done वाले आइकन पर क्लिक करना है। ताकि यह Photo आपके Gallery में जाकर के Save हो जाए। और आप अपनी Gallary में इस Photo को देख सके।
तो कुछ यह स्टेप्स हैं,जिसके जरिए आप काफी आसानी से अपनी डिलीट फोटो को ही नही बल्कि अपनी डिलीट मीडिया फाइल को भी चुटकियों में Recover कर सकते हैं।
दोस्तो यदि आप चाहे तो इस App को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक से डाऊनलोड कर सकते हैं।
Snapchat क्या है?
Snapchat भी एक ऑनलाइन एक काफी फेमस सोशल मीडिया प्लेटफार्म में से एक हैं, जैसे की : Facebook, Instagram और WhatsApp के तरह समान आप इस ऐप से फोटो खींच सकते हैं। बल्कि आप फ्रेंड्स को भी मैसेज सेंड कर सकते हैं। स्नैपचैट पर आप जो भी फोटो और वीडियो और लोगों को भेजते हैं,उसको Snap कहते हैं। तथा इसके साथ ही Snapchat पर फेसबुक और इंस्टाग्राम की तरह स्टोरी भी लगा सकते है।
Play Store से Snapchat Download कैसे करें?
Play Store से Snapchat Download कैसे करें? Playstore यह जानने के लिए नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें और समझे और को फ़ॉलो करे।
Step 1 सबसे पहले आप प्ले स्टोर में जाकर सर्च बार में Snapchat लिखकर सर्च करें।
Step 2 जैसे ही आप सर्च करते हैं,तो तुरंत आपके सामने स्नैपचैट आ जायेगा जहां पर आपको इंस्टाल के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
Step 3 जैसे ही आप इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे Snapchat डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा।
Step 4 जैसा की आप देख सकते हो कुछ ही सेकंड्स में Snapchat Camera App को डाउनलोड कर पाएंगे जैसे की आप अपने मोबाइल स्क्रीन पर देख पा रहे होंगे।
Step 5 तो आप कुछ इस तरीके से Snapchat Camera App को Playstory की मदद से कुछ ही मिनटों में आसानी से download कर सकते हैं।
Snapchat की ID कैसे बनाएं?
यदि आप स्नैपचैट का उपयोग करना चाहते है,तो उसके लिए आपको स्नैपचैट ऐप पर अपनी आईडी बनानी होगी। यदि आपको नही पता स्नैपचैट कैमरा की आईडी कैसे बनाएं तो आप सभी इन सभी स्टेप्स को फॉलो करें।
- Step 1 Snapchat App को सबसे पहले अपने Phone मे ओपन कर लें। app को ओपन कर लेने के बाद स्क्रीन पर sign up का ऑप्शन नजर आ रहा होगा उस पर क्लिक करें।
- Step 2 अब आपको continue के ऑप्शन पर करना होगा।
- Step 3 इसके बाद आपको जिस नाम से अपने स्नैपचैट को use करना है वो नाम set करे। इसलिए सबसे पहले अपना first और फिर उसके बाद last नाम इंटर करके “sign up & accept” पर क्लिक करे।
- Step 4 इसके बाद आप अपना Snapchat Se Delete Photo kaise Nikale (DOB) यानी की जन्म तिथि भरे और continue पर क्लिक करे।
- Step 5 इस प्रकार से आप आपका username बना पाएंगे स्नैपचैट के लिए। अभी continue पर कीजिए। (बाद में यदि आप चाहे तो इसे बदल सकते हो)
- Step 6 आपकी आईडी कोई और इस्तेमाल न कर सके। लिए इसके एक strong पासवर्ड् बनाए और continue पर क्लिक करे।
- Step 7 अब यहां पर आपसे आपका मोबाइल नंबर verify करने के लिए कहा जाएगा। इसलिए आप अपना मोबाइल नम्बर Enter करे।नंबर Enter कर देना हैं। इसके बाद आपके फोन पर SMS के द्वारा एक confirmation code आयेगा। जब आपका नंबर code भरने के बाद verify हो जाए तो एक बार और continue कर दें।
दोस्तो यदि आप जायदा अच्छे से समझना चाहते हैं,तो नीचे दी गई इमेज की मदद से भी समझ सकते हैं।
इन सभी सारे स्टेप्स को फॉलो कर लेने के बाद अब आप स्नैपचैट के होम पेज पर आ जायेंगे तो कुछ यह था। तरीका Snapchat की ID कैसे बनाएं?
Related Posts
Passport size photo kaise banaye?
Gallery Se Delete Photos Kaise Laye
“लोगो ने यह भी पूछा”(FAQ)
Snapchat को हिंदी में क्या बोलते हैं?
Snapchat स्नैपचैट एक सोशल मीडिया एप है जिसकी मदद से Photo,message और Video भेजने के लिए किया जाता है। Snap स्नेप का हिंदी में मीनिंग है कोई बटन प्रेस करना, फ़ोटो, काट लेना यह सब होता हैं।
Snapchat कौन से देश का है?
स्नैपचैट एप को अमेरिका की एक कंपनी Snap Inc ने बनाया तो इसका सीधा सा मतलब हैं,Snapchat एक अमेरिकी App है।
Snapchat में कितने फिल्टर होते हैं?
हालांकि दो प्रकार के फ़िल्टर हैं, जो स्नैपचैट द्वारा सामान्य फोटो को भू-फ़िल्टरकों में जोड़ने के लिए बनाए जाते हैं।
Snapchat Se Delete Photo kaise Nikale?
Snapchat Se Delete Photo nikalne के लिए आप इस पोस्ट में दिए गए Steps को Follow कर सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तो आज हम आपको बताए Snapchat से डिलीट फोटो कैसे निकालें तथा Snapchat क्या है इस टॉपिक से संबंधित जितने भी सवाल आपके मन में उठ सकते हैं। उन तमाम सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश किए हैं। लेकिन यदि फिर भी आपके मन कोई सवाल हैं,इस टॉपिक से संबधित तो आप हमे कॉमेंट के जरिए पूछ सकते हैं।
यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा। और यदि आप कुछ भी सिख पाए होंगे इस आर्टिकल के जरिए तो आप हमारा मनोबल बढ़ाने के लिए इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड्स,फैमिली ग्रुप में जरूर शेयर करें। आपका दिल से शुक्रिया हमारा आर्टिकल पढ़ने के लिए
धन्यवाद!