Samsung Kis Desh Ki Company Hai? और इसका मालिक कौन है? 2023

हेलो दोस्तों! आपका हमारे ब्लॉग मे स्वागत है जहाँ आपको Samsung Kis Desh Ki Company Hai? | सैमसंग किस देश की कंपनी है? इसकी बारे मे आपको पूरी जानकारी प्राप्त होंगी।

साथ ही आपको इस Article मे सैमसंग कंपनी का मालिक कौन है और इसकी शुरुआत कैसे हुई? इत्यादि के बारे मे सम्पूर्ण ज्ञान मिलेगा।

सैमसंग के Product की कीमत ज़यादा तो होती है परंतु इसके साथ यह High Quality And Advance Technology अपने कस्टमर को प्रदान करती है। आइये जानते हैं सैमसंग का इतिहास और अन्य सम्बंधित सवाल।

सैमसंग कंपनी किस देश की है? | Samsung Kis Desh Ki Company Hai?

Samsung Kis Desh Ki Company Hai | सैमसंग किस देश की कंपनी है?

आप सबने सैमसंग कंपनी का नाम तो सुना ही होगा। सैमसंग के मोबाइल फ़ोन और टीवी तो आज के समय मे हर घर मे मिल जायेगे। यह एक “ इलेक्ट्रॉनिक कंपनी” है जो बहुत से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे Smart Phone, Television/Led, Music System, Camera आदि प्राप्त कराती है।

सैमसंग कंपनी के फ़ोन आज दुनिया भर मे एप्पल के बाद दूसरे नंबर पर माने जाते है। इससे आप सैमसंग की popularity का अंदाजा लगा सकते है। सैमसंग ने पहली बार अपनी लोकप्रियता अपने “मोबाइल फ़ोन (galaxy)” द्वारा प्राप्त की थी। तो आइये सैमसंग के बारे विस्तारपूर्वक तरीके से चर्चा करते है।

ये भी पढ़ें: Duniya Ki Sabse Badi Building Kaun Si Hai?

सैमसंग कहा की कंपनी है?

सैमसंग कंपनी एक “साउथ कोरिया” (south korea) की कंपनी है और इस कंपनी का मुख्यालय (headquarter) “दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल, (Seoul, South Korea)” में स्थित है। यह एक मल्टीनेशनल कंपनी है।

वर्तमान में अभी सैमसंग कंपनी बहुत सी लोकप्रिय और बड़ी बड़ी कंपनी को टक्कर दे रही है। जैसे की One plus, Oppo, Vivo, Redmi आदि।

About Samsung Company

Company Name

Samsung Electronics

Customer Service

1800 407 267 864

Headquarters

Suwon-Si, South Korea

CEO

Kim Ki Nam

Kim Hyun Suk

Koh Dong-Jin

(23 Mar 2018)

Subsidiaries

Samsung Electronics Service, Harman International

सैमसंग कंपनी कि स्थापना कब हुई?

सैमसंग की स्थापना “Lee Byung Chul “ (ली बुंग चल) द्वारा 1938 मे हुई थी। शुरू में यह कंपनी noodles बनाने का सामान को कई देशों में एक्सपोर्ट करती थी। लेकिन इसके बाद साल 1950-1960 तक कंपनी ने जीवन बीमा और textile का बिजनेस भी किया।

परन्तु 1969 के साल मे सैमसंग ने टेक्नोलॉजी कि राह को चुना। यह वही समय था ज़ब इस कंपनी को Samsung electronics का नाम मिला जो आज भी बहुत फेमस है।

सैमसंग कंपनी ने होनी शुरुआत सिर्फ टीवी बनाने से की थी और कुछ साल बाद ही कंपनी ने अपना पहला ब्‍लैक एंड व्‍हाइट टीवी बनाया। टीवी के बाद Samsung ने सन 1980 में Galaxy Phone बनाना शुरु कर दिया।

इसके बाद ही सैमसंग कंपनी को अपनी नई पहचान मिली। और काफ़ी मुनाफा भी हुआ।

यह भी पढ़ें: CAPTCHA Code क्या होता है और कैसे भरें?

यह भी पढ़ें: Google का मालिक कौन है?

Samsung कंपनी का मालिक कौन है? और कहां का है?

Samsung कंपनी के मालिक का नाम (Lee Byung chull) ली बुंग चल है। ली बुंग चल का जन्म साल 12 February 1910 को हुआ था। यह दक्षिण कोरिया के एक जाने माने और फेमस व्यापारी है। इन्होने अपनी पढाई दक्षिण कोरिया कि राजधानी, सियोल (Seoul) में “Joongdong High school “ से कि।

उसके बाद इन्होने टोक्यो, जापान में “Waseda university “ में कॉलेज कि पढ़ाई की। परन्तु किसी समस्या होने के कारण ली बुंग चल अपनी पढाई को पूरा नहीं कर पाए और उन्हें पढ़ाई छोड़नी पढ़ी।

सन 1938 मे इन्होने सैमसंग कंपनी की शुरुआत की। शुरुआत मे तो यह कंपनी इतनी कामयाबी हासिल नहीं कर पाई। परन्तु अपनी मेहनत और लगन से कंपनी को यह आगे लेकर गए। कंपनी ने सफलता के साथ साथ लोकप्रियता भी हासिल कि।

19 नवंबर, 1987 में इन्होने दुनिया से अलविदा कह दिया।

सैमसंग का सीईओ कौन है?

सैमसंग कंपनी मे इस समय 3 सीईओ (CEO) अपॉइंट किये गए है जिनके नाम कुछ इस प्रकार है –

  • Koh Dong Jin
  • President & Head
  • IT & Mobile Communication
  • Kim Ki Nam
  • Vise chairman & Head
  • Device solutions
  • Kim Hyun Suk
  • President & Head
  • Consumer Electronics

सन 2018 में इन तीनो को Samsung द्वारा CEO का पद सौंपा गया।

CEO की फूल फॉर्म होती है – “Chief Executive Officer”। एक कंपनी को सफलता प्राप्त कराने मे बहुत बड़ा हाथ CEO का होता है। कंपनी मे लेने वाले सभी फैसले CEO की इजाज़त के बाद ही लिए जाते है।

सैमसंग कंपनी में किस प्रकार का प्रोडक्ट्स मिलते है?

बहुत से लोगो के यह मान्यता है कि सिर्फ सैमसंग के मोबाइल फ़ोन और सैमसंग के टीवी ही मार्किट मे अवेलेबल है। परन्तु सैमसंग आज के समय मे बहुत सारे Products बनाती है।

सैमसंग के सारे प्रोडक्ट Advance टेक्नोलॉजी से बने होते है और High Quality के होते है।

सैमसंग कंपनी क्या क्या बनाती है?

नोट: Samsung कंपनी ऊपर दिए गए products के अलावा और भी बहुत से products बनाती है।

Samsung Company का पहला Product

सैमसंग कंपनी पहले दूसरों के प्रोडक्टस को बेचा करती थी। उसके बाद सैमसंग ने अपना कदम Technology की तरफ बढ़ाया। Samsung का पहला Product “Black and White TV” था जो 1970 मे लॉन्च हुआ। यह उस समय का बहुत बड़ा आविष्कार माना जाता है।

सैमसंग का फर्स्ट मोबाइल फ़ोन SC-100 था। इसे 1983 मे लॉन्च किया गया। पर ये फोन लोगों के दिलों मे अपनी जगह नहीं बना पाया। उसके बाद सैमसंग ने SH-700 को लॉन्च किया। SH-700 को लोगो द्वारा खूब पसंद किया गया और लोकप्रियता मिली।

सैमसंग कंपनी की भारत में स्थापना?

सैमसंग ने भारत में अपना पहला कदम साल 1995 में रखा था। पर उस समय यह कुछ चल नहीं पाई। इसके बाद सैमसंग ने साल 2004 भारत मे अपनी लोकप्रियता हासिल करना शुरू कर दी।

सैमसंग तो भारी मात्रा में मोबाइल फ़ोन भारत में बेचती है, सैमसंग का स्मार्ट फ़ोन फ़ोन इंडिया में बहुत ही फेमस है। 2021 के डाटा के हिसाब से सैमसंग का भारत में मोबाइल शेयर 20% से भी ज्यादा है।

ना केवल फ़ोन बल्कि टेलीविज़न, फ्रिज, एयर कंडीशनर, कूलर, Computer, मेमोरी कार्ड आदि भी भारत में बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। इन सभी प्रोडक्ट्स के द्वारा सैमसंग भारत में बहुत ही अच्छी कमाई करती है।

2018 में सैमसंग ने भारत में दिल्ली के पास Noida में 35 एकड़ का दुनिया का सबसे बड़ा Mobile Manufacturing यूनिट स्थापित किया है। इसका उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री Narendara Modi जी के द्वारा किया था।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

सैमसंग ब्रांड कोनसे देश की कंपनी है?

सैमसंग साउथ कोरिया (South Korea) देश की कंपनी है।

सैमसंग कंपनी का मालिक कौन है?

सैमसंग कंपनी के फाउंडर का नाम है – Lee Byung chul

सैमसंग कंपनी की स्थापना कब और कहा हुई?

सैमसंग कंम्पनी की स्थापना 1 मार्च 1938 को साउथ कोरिया मे हुई थी।

सैमसंग मोबाइल का आविष्कार कब हुआ?

सैमसंग का पहला मोबाइल फ़ोन 1988 में लॉन्च किया गया था।

क्या सैमसंग चाइना कंपनी है?

नहीं, सैमसंग एक साउथ कोरियन कंपनी है।

क्या Samsung चाइना देश की कंपनी है?

बहुत लोगो के यह मान्यता है कि Samsung China देश कि company है। परन्तु एसा नहीं है, बल्कि Samsung साउथ कोरिया की कंपनी है। China मे बस इसकी assembling होती है।

निष्कर्ष

तो दोस्तों, जैसे हम जान गए है की आज दुनिया में Samsung अपनी अच्छी position में काम कर रहा। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाना ना मुमकिन है। लोग samsung कंपनी के products पर भरोसा भी करते है क्योंकि सैमसंग trustable कंपनी मानी जाती है।

We hope कि आपको आज के यह Samsung Kis Desh Ki Company है ब्लॉग आपको पसंद आया होगा और बहुत सारी इनफार्मेशन भी मिली होंगी। हमने पूरी प्रयास किया है हम आपको को बिना किसी मुश्किल के इस आर्टिकल को सरल भाषा में आप तक पहुंचा सके।

Thankyou

Hi Guys, मेरा नाम Sidra Khan है, मैं Delhi, India से हूँ, मुझे लिखना बहुत पसंद है खास कर टेक्नोलॉजी और रोचक जानकरी जैसे विषय पर, उम्मीद है आपको मेरे लिखे गए पोस्ट पसंद आते होंगे। निचे कमेंट कर के मेरा हौसला ज़रूर बढ़ाये। और Hindimeg फॅमिली से जुड़े रहें।

Leave a Comment