दोस्तो आज हम Instagram Account Delete Kaise Kare सिखाएंगे। आप में से काफी लोगो के मन में यह सवाल आता हैं,कि हम अपना Instagram Account Delete कैसे करें? तो आज मै आप सभी के बीच इसी धमाकेदार टॉपिक के साथ उपस्थित हुं ताकि आप अपने Instagram Account को 2 मिनट में डिलीट कर सके।
आजका आर्टिकल काफी Intresting होने वाला है,तो बने रहे मेरे साथ आर्टिकल के अंत तक ताकि आपसे कोई जानकारी( Miss) ना हो।
चलिए शुरू करते हैं आर्टिकल और जानते हैं,
Instagram Account Delete Kaise Kare?
दोस्तों जैसे-जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हम सभी का काम आसान कर रही है, ठीक वैसे वैसे इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे की : इंस्टाग्राम,फेसबुक पर आए दिन काफी लोगो के साथ फ्रॉड भी हो रहा है। अब ऐसे में वह व्यक्ति अपने Instagram Account को permanently delete या disable करने का सोचता है।
पर उसको यह बात पता नहीं की वह कैसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डीलीट कैसे करें? तो वह व्यक्ति सोच में पर जाता है। पर दोस्तो आप घबराए नही आज मै आपको पुरी जानकारी देने वाली हूं। जिससे आप चुटकियों में अपना Instagram Account को पूरी तरह डिलीट या फिर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Temporary Deactivate भी कर सकते हैं।
Related Post
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए?
बेस्ट इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने वाला App
इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाएं? 7 नए तरीके
दोस्तो आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर आपको 2 ऑप्शन दिए गए हैं। सबसे पहला है। Instagram Account को Permanently delete करना और दूसरा है, इंस्टाग्राम अकाउंट को कुछ समय के लिए deactivate कर देना।
सबसे पहला ऑप्शन है, इंस्टाग्राम अकाउंट को हमेशा हमेशा के लिए पर्मानेंटली डिलीट करना लेकिन यदि आप एक बार instagram account permanently delete कर देंगे तो आप उसे दुबारा कभी नही खोल सकते।
यदि आपको काफी परेशानी हो तभी आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Parmanently Delete करे अन्यथा आप अपने अकाउंट को डिएक्टीवेट ही करे ताकि आप कुछ समय बाद फिर से अपनी अकाउंट में फिर लॉगिन कर सके।
How To Delete Your Account On Instagram
दोस्तों मैं आपको एक बात और बताना चाहूंगी की यदि आप अपने Instagram Account को पर्मानेंटली डिलीट करने का सोच ही लिया हैं। तो आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जितनी भी फोटो और वीडियो अपलोड की है, उनमें से यदि कोई अच्छा लगे। तो आप उसे अपने फोन में Download कर ले।
क्योकि एक बार आपका Instagram Account Permanently Delete हो गया तो वह फोटो और विडिओ फिर कभी नही मिलने वाला इसलिए इन बातो का भी ध्यान रखे।
चलिए दोस्तो अब आपको बताते हैं,कि कैसे आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को हमेशा हमेशा के लिए डिलीट कर सकते हैं,इसके लिए मैं आपको यहां स्टेप बाइ स्टेप जानकारी देने वाली आपको बस इन सभी स्टेप को फॉलो करना होगा।
Instagram account Permanently delete कैसे करें?
दोस्तो यदि आप Instagram Account को Parmanently Delete करना चाह रहे हैं,या फिर कुछ समय के लिए अपने Account को deactivate भी करना चाह रहे हैं तो यह बात आपको दोनो ही चरणों में ध्यान देना होगा कि इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट या डिसेबल करने का आप्शन सिर्फ ब्राउज़र मे ही शो होता है।
Note- डिलीट या डिसेबल करने का आप्शन इंस्टाग्राम एप्प में नही इसलिए आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने के लिए मोबाइल या कंप्यूटर ब्राउज़र के द्वारा ही इंस्टाग्राम अकाउंट को पर्मानेंटली Delete या deactivate कर सकते हैं।
Step -1
सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉगिन कर लेना है, जिस भी अकाउंट को आप डिलीट करना चाहते हैं।फिर आपको अपने प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। फिर आपको राइट साइड में 3 लाइन के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। जैसा कि आप यहां नीचे देख सकते हैं।
Step – 2
थ्री लाइन पर क्लिक करने के बाद आपको सबसे ऊपर सेटिंग्स का ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। फिर आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करना होगा फिर आपको help के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
Step – 3
फिर आपको हेल्प सेंटर का ऑप्शन दिख जाएगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना हैं। फिर आपके सामने एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा जिसमे आपको राइट साइड में थ्री लाइन के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। यहां पर आपको एक ऑप्शन नजर आएगा “Manage your account” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। उसके बाद आपके सामने एक ऐसा पेज खुल कर आएगा जैसा की आप नीचे देख सकते हैं।
Related Posts
Paytm History Delete कैसे करें?
एक लाइक पर कितने रुपए मिलते हैं?
Step- 4
यहां पर यह पूछा जा रहा है की क्यों आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करना चाह रहे हैं “Why are you deleting your account” तो आपको कोई सा एक Reason को सेलेक्ट कर लेना है।जैसा की आप नीचे देख सकते है।
Facebook Se Paise Kaise Kamaye
इंस्टाग्राम मे फॉलोवर्स कैसे बढ़ाएं? नया तरीका
Step – 5
अब आपसे यहां पर इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड पूछा जा रहा है। आप यहां पर अपना इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड फिल करना होगा जैसा की आप नीचे इमेज में देख पा रहे हैं।
Step – 6
अब बस आपको अपने “Parmanently delete my account” वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। अब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट हमेशा हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा।
Related Posts
Gallery से डिलीट फोटो वापस कैसे लाएं?
Note -: यहां पर आपको मैं एक बात और बता दूं कि आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को parmanetly delete तो कर दिए पर फिर भी आपको इंस्टाग्राम के तरफ से कुछ और टाइम पिरियड दिया जाता है,जिससे बीच में यदि आपका माइंड चेंज हो जाता है,तो आप आईडी में फिर से लॉगिन कर सके।
Instagram account Deactivate कैसे करें?
दोस्तो यदि हम साधारण शब्दो मे बोले तो आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को कुछ टाइम के लिए डिलीट करना चाहते है,और फिर वापस से आप अपने अकाउंट को फिर से बाद में यूज़ करना चाहते है तो आप उसको कुछ समय के लिए Deactivate भी कर सकते है। इसके लिए नीचे बतायी गई Instagram Deactivate Account की सभी स्टेप्स को फॉलो करते चले।
Step -1
सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में login करना होगा।फिर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के होम पेज पर Rediect हो जायेगे अब आपको यहां पर अपने Edit profile का ऑप्शन देखने को मिलेगा जैसा की आप नीचे देख सकते हैं।
Step – 2
फिर जैसे आप Edit Profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक टैब खुल कर आएगा नई स्क्रीन आती है जिसमे आपको सबसे नीचे sumbit बटन के साथ temporarily disable my account link का ऑप्शन दिखाए देगा आपको इस पर क्लिक कर देना है। जैसे कि आप नीचे देख पा रहे हैं
Step – 3
इसके बाद अब आपसे यहां पर कारण पूछा जायेगा की आप क्यों अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Disable करना चाहते है।
उसके लिए आपको यहां पर कोई एक रीजन को सेलेक्ट कर लेना है। फिर आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड को फिल करना होगा जैसा आप नीचे देख पा रहे हैं।
Related Posts
WhatsApp में Delete Msg कैसे देखें?
WhatsApp से डिलीट फोटो वापस कैसे लाएं?
Step – 4
यहां पर आपको “Temporarily Disable account” के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। फिर आपको यहां पर 2 ऑप्शन नजर आएगा yes या no इसमें से आपको yes वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। दोस्तो जैसा आप नीचे देख पा रहे हैं।
Step – 5
दोस्तो जैसे ही आप Yes बटन पर क्लिक करेंगे तो आपका instagram account disable हो जाएगा है। तो यह था दोनो तरीका जिससे की आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को चाहे तो पर्मानेंटली डिलीट कर दे या कुछ समय के लिए disable भी कर सकते हैं।
“अक्सर पूछे जाने वाले सवाल”
इंस्टाग्राम डिलीट हो गया वापस कैसे लाये?
आपको simplely अपना इंस्टाग्राम का यूजरनाम और पासवर्ड डालकर Log in करना होगा।
इंस्टाग्राम पर पासवर्ड भूल जाए तो क्या करें?
फॉरगेट पासवर्ड करके फिर से न्यू पासवर्ड क्रिएट कर ले।
इंस्टाग्राम अकाउंट को Deactivate करने के बाद क्या मैं अपना डाटा रिकवर कर सकता हूँ?
हाँ क्यों नही यदि आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Temporary रूप से Disable करते है, तो आप अपने डाटा को फिर से प्राप्त कर सकते है।
क्या Permanent Instagram Account Delete करने के बाद उस दोबारा ऑन करा जा सकता है।
यदि आप एक बार अपना Instagram अकाउंट पर्मानेंट डिलीट कर देते हैं तो आप उसे चाहें तो 15 या 30 दिन के अंदर रिकवर कर सकते हैं क्योंकि इंस्टाग्राम अपने सर्वर पर आपका Data 30 दिन तक रखता है ताकि अगर आपका मन बदल जाए तो आप इन दिनों के अंदर Account Recover कर सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तो मुझे उम्मीद है,अब आप अच्छी तरह से समझ गए होंगे की कैसे आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट या disable कर सकते हैं। मुझे आशा है, कि आपको यह जानकारी जरूर रोचक लगा होगा।
आज हम आपको बताए की कैसे आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पर्मानेंटली डिलीट या temporary deactivate कैसे कर सकते हैं। साथी हम आपको यह भी बताए की इसके लिए आपको किन किन स्टेप्स को फॉलो करना होगा दोस्तो मैं आपके लिए ऐसे ही नई नई जानकारी लाती रहती हूं। इसलिए हमारे आर्टिकल को अपने फ्रेंड्स फैमिली के साथ जरूर शेयर करें।
धन्यवाद
I got this weebsite frpm my ppal whoo told mee regarding this web site andd now this time I aam
browsiing thos webb page and rsading very informative content here.
बहुत ही सरल भाषा में आप ने इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने का तरीका बताया है। यह बहुत उपयोगी होगा।
Thank You Bro