Google Se Baat Kaise Karen (2024) Google से बात कैसे करें

हेल्लो दोस्तों आज हम Google Se Baat Kaise Karen? के बारे में बहुत ही मज़ेदार पोस्ट लेकर आई हूँ। यहाँ मे आपको 5 इस तरीके बताऊंगी जिनसे आप Google से बात कर सकते हैं किसी से भी।

तो आइये चलिए नीचे जानते हैं की Google से बात कैसे करें हिन्दी में?

Google Se Baat Kaise Karen? 2024

Hindi me janiye Google se baat kaise kare

उन 5 तरीके “जिनसे आप Google से बात कर सकते हैं किसी से भी” के बारे में जानने से पहले यदि आपने इस पोस्ट पे क्लिक यह जानने के लिए करा है की आप खुद गूगल से कैसे बात करें तो उसके लिए आपको Google Assistant को On करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: CAPTCHA Meaning In Hindi

यदि आप नहीं जानते कि Google Assistant कैसे चालू करें? तो इस बारे में भी मे आपको नीचे जानकारी दे रही हूँ।

गूगल से बात कैसे करें हिन्दी में?

गूगल से बात करने के लिए आपका Google Assistant चालू होना चाहिए यदि आप को नही पता Google Assistant कैसे On करें? तो Google Assistant को चालू करने के लिए नाचे दिए गए Steps को फॉलो करें।

Step 1 Google Assistant On करने के लिए अपने Phone के “Home” बटन को दबाकर रखें।

Step 2 – उसके बाद आपके सामने एक Pop-up दिखाई देगा, वहाँ आप “Profile Icon” पर क्लिक करें।

Step 3 – अब Google Assistant की सेटिंग्स मे “Hey Google & Voice Match” पर जाएँ।

Step 4 – अब आप दिए गए Ok Google के आगे वाले “बटन” को दबा कर “Enable” कर दें।

Step 5 – अब “Next” पर क्लिक करके “Agree” पर क्लिक कर दें, Mic की Permission देने के लिए।

Step 6 – अब अपनी आवाज़ में Ok Google और Hey Google 2-2 बार बोलकर Voice Match का Setup पुरा कर लें।

गूगल असिस्टेंट से बात कैसे करें?

अब बस आपका काम हो गया, अब आप अपनी आवाज़ में Ok Google और Hey Google बोलकर गूगल से बात कर सकते हैं और Google Assistant से कुछ भी पूछ सकते हैं।

चलिए आइये अब जान लेते हैं Google से बात करने के ये 5 तरीके

गूगल का उपयोग हिन्‍दी (Google Hindi)

Google Talk, Google Hangouts, Gtalk, Gmail Chat और Google Plus के ज़रिये की जा सकती है।

आइये नीचे, मैं आपको विस्तार से बताती हूँ इनका इस्तेमाल करके कैसे Google से बात कैसे करें?

  1. Google Talk
  2. Google Hangouts
  3. Gtalk
  4. Gmail Chat
  5. Google Plus
  6. Google App

1. Google Talk

इसमें आप एक दूसरे से Text Chat कर सकते हैं और Video Call भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको पहले यह अपने फ़ोन मे Download करना होगा।

उसके बाद “Start” पर क्लिक करें और “अपने मौजूदा Account से Sign In” पर क्लिक करें जहां आपको अपना Username और Password एंटर करना होगा।

फिर उसके बाद “Contacts” में जाए और उसमें से जो भी Contacts add हो जिससे बात करनी हो आपको उस यूजर को सिलेक्ट करें फिर उन्हें मैसेज सेंड करने का ऑप्शन मिलेगा उसको यूज करें ताकि आप उनसे बात करें सके।

2. Google Hangouts

ये एक फ्री सर्विस है जिस्मे आप अपने दोस्तों को Video Call या ऑडियो कॉल कर सकते हैं और उनसे टेक्स्ट चैट भी कर सकते हैं।

इसमें आप एक दूसरे को Photo या Video भी सेंड कर सकते हैं। इसका उपयोग एंड्रॉयड Mobile या IPhone दोनो पर किया जा सकता है।

इसके लिए पहले आपको Play Store से Hangouts App Download करना होगा और उसके बाद अपने मौजूदा अकाउंट से Sign In पर क्लिक करें वहाँ अपको Contacts का ऑप्शन मिलेगा जहां से आपको कनेक्टेड सभी फ्रेंड्स की लिस्ट शो होंगी और उनसे बात करने के लिए संदेश भेजें विकल्प मिलेगा जिसका इस्तेमाल करे ताकि उससे बातचीत शुरू हो जाए।

3. Gtalk

Gtalk एक इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस है जिसे जबर्दस्त तारिके से इस्तेमाल किया जाता है लोगों के बीच में कम्युनिकेशन के लिए, ये सॉफ्टवेयर विंडोज और Mac OS दोनों Platform पर उपलब्ध है।

Gtalk को कनेक्टेड रहने के लिए पहले आपको एक Gmail Id बनानी होगी फिर जब Id बन जाएगी। अब उसपर Log In करना होगा टैब ही यूजर को Gmail के Contacts शो होंगे जो यूज कनेक्ट होने वाले लोगों की लिस्ट बनाएंगे।

अब जब ये लिस्ट Create हो जाई टू अनलॉगन से कन्वर्सेशन स्टार्ट होने के लिए Msg Send ऑप्शन मिलेंगे इस तरह Gtalk से हम हिंदी में बातों कर सकते हैं।

4. Gmail Chat

ये फीचर सबसे पहले Google के मेल सर्विसेज में दिया गया था लेकिन अब न्यू वर्जन में नहीं मिल रहा है, अगर आप पुराने वर्जन का इस्तेमाल करते हैं तो यहां पर भी चैटिंग की सुविधा उपलब्ध रहती है।

इससे यूजर्स Email क्लाइंट जैसे Outlook Express या Thunderbird वगैरह को लिंकअप करके देखें जब हम ईमेल क्लाइंट लिंकिंग कंप्लीट कर लेंगे तब हमे Online कनेक्टेड दोस्तों की लिस्ट शो होगी और अनलॉगन से गूगल से बात केसे कर सकते हैं के लिए एक Send ऑप्शन मिलेगा जैसे इस्तेमाल करके हम बातचीत शुरू करेंगे।

5. Google Plus

Google Plus पर हम ग्रुप पेज क्रिएट भी कर सकते हैं जैसे कि हम फ्रेंड्स ग्रुप स्कूल आदि और Facebook, Twitter लिंक एडिंग वगैरह।

जब इससे यूजर्स कनेक्टेड हो जाए तो अब बस Username Password डालकर के Sign In पूरा हो जायेगा तो फिर दो User फ्रेंड्स की तरह ही जाने पर चैटिंग सेशन स्टार्ट कर सकेंगे।

Google से हिंदी में बात कैसे करें?

Google से हिंदी में बात करने के लिए नीचे दी गयी Video को देखें।

FAQs – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

गूगल से कैसे बात करें?

गूगल से बात करने के लिए Google Assistant को on करें, यदि आप नहीं जानते कैसे तो Google Assistant को चालू करने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें इसमें मैनें आपको Steps जो बताएं हैं उन्हें फॉलो करें।

गूगल से बात करनी है?

यदि आपको गूगल से बात करनी है तो आपके पास एक Smart Phone होना चाहिए और उसमें Google App Download होना चाहिए साथ ही आपको Google Assistant को भी व करना होगा तभी आप गूगल से बात कर पाएंगे।

गूगल से बात करने का नंबर?

650-253-0000 यह गूगल का टोल-फ्री नंबर है, इससे आप ग्राहक सहायता टीम से बात कर सकते हैं।

बिना टच करे गूगल से कैसे बात करें?

बिना टच करे गूगल से बात करने और अपने फ़ोन को voice command देने का एक ही तरीका है, Google Assistant. उपर दिए गए step की मदद से अभी अपने फोन में Google Assistant चालू करें।

Google hindi mein baat karen?

Google से हिंदी में बात करने की लिए आपको Google Asistentकी Setting मे जाकर वहाँ Hindi Language सेट करनी होगी।

निष्कर्ष

तो दोस्तों उम्मीद करती हूँ की यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी और इससे आपको नई चीज़े सीखने को मिली होंगी यहाँ मैने Google Se Baat Kaise Karen? के लिए 5 तरीके के बारे में बताया है जिनकी मदद से आप गूगल से बात कर सकते हैं।

यदि आपको मेरे द्वारा लिखी गयी पोस्ट पसंद आई हो तो कृपया इसे आगे Share करके मेरा सहयोग दें और Google से संबंधित अधिक जानकारी की लिए हमारे अन्य Google पर लिखी हुई Posts पढ़ें।

धन्यवाद

Hello मेरा नाम Areeba Khan है मैं HindiMeg.net की सदस्य हूँ, मुझे Technology में बहुत रुचि है और मैं हर दिन कुछ नया सीखती हूँ और अपने दर्शकों को सिखाती भी हूँ। उम्मीद है आपको हमारी सभी पोस्ट से अच्छी जानकारी प्राप्त होती होगी। हमारी पोस्ट को शेयर करके हमारा सहयोग दें, ताकि हम आगे भी आपके लिए ऐसी नई-नई अच्छी और रोचक जानकारीयाँ लाते रहें।

1 thought on “Google Se Baat Kaise Karen (2024) Google से बात कैसे करें”

  1. आइये जानते है “What Is Google Assistant In Hindi” आज मैं बताने वाला हूँ गूगल की एक Application के बारे मे जो आपके लिए काफी हेल्पफुल होगी। इसके द्वारा आप अपने फोन के एक एक ऑप्शन को अपने voice से कंट्रोल कर सकते है। उस application का नाम है Google Assistant । ये app उन लोगो के लिए बहुत अच्छी है जो लोग फिजिकली फिट नहीं है और फोन को छू नहीं सकते वो अपनी आवाज से अपने मोबाइल को कंट्रोल कर सकते है।

    Reply

Leave a Comment