WhatsApp Me Lock Kaise Lagaye 2024 – ऐसे करें WhatsApp Chat Lock

दोस्तों यदि आप WhatsApp Me Lock Kaise Lagaye जानना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह आएं हैं, तो इसलिए हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़िए और जानिए WhatsApp Lock Kaise Kare?

यहाँ आपको WhatsApp Ka Lock Kaise Hataye और WhatsApp Ka Password Kaise Change Kare के बारे में भी आपको बताया जाएगा।

तो चलिए आइये जानें,

WhatsApp Me Lock Kaise Lagaye – New Trick

whatsapp me lock kaise lagaye की जानिए सबसे कमाल ट्रिक

आजकल लगभग हर Internet User WhatsApp का इस्तेमाल करता ही है। Massaging App की जब बात आती है तो WhatsApp सबसे ज्यादा इस्तेमाल करे जाने वाला Massaging App है और हर यूज़र किसी न किसी से पर्सनल चैट करता ही है। Personal Chat कोई नहीं देखे इसलिए लोग अपने व्हाट्सएप में लॉक लागाना चाहते हैं।

इसलिए यहाँ WhatsApp Per Lock Kaise Lagaye के संम्बंध में सारी जानकारी दी जाने वाली है।

लगभग सभी के Mobile में Screen Lock लगा ही होता मगर फिर भी कभी ऐसा भी हो जाता है की कोई हमसे हमारा फोन मांग लेता है और हम मना नहीं कर पाते और उसे लॉक खोलकर दे देते हैं।

यदि आप उसे कह दें की WhatsApp मत खोलना तो तक आप पर और शक हो जाता है। या कुछ लोग ऐसे होते हैं जो दुसरो की Privacy का ध्यान न रखते हुए ज़बरदस्ती उनकी Private Chats में खुश जाते हैं। इस Situation में WhatsApp पर Lock लगाना ही Secure तरीका है।

तो यहाँ नीचे हम आपको इसी बारे में Step By Step सिखाएंगे की WhatsApp Mein Lock Kaise Dalen?

व्हाट्सएप में लॉक कैसे लगाएं?

Privacy को ध्यान में रखकर WhatsApp me Pattern Lock का फीचर डाला गया है, जिसकी मदद से आप बिना किसी APP के व्हाट्सएप में लॉक लगा सकते हैं, यह WhatsApp में लॉक लगाने का सबसे Secure और अच्छा और आसान तरीका है।

नीचे हम हम आपको WhatsApp Me Lock लगाने के Steps दे रहे हैं,

WhatsApp की Settings के अंदर ही Fingerprint Lock लगाने का Option दिया गया है। इसके लिए आपको किसी Third Party App को Install करने की जरुरत नहीं है।

तो WhatsApp Me Fingerprint Lock Kaise Lagaye के के बारे में जानने के लिए दिए गए Steps को ठीक से पढ़ें और Follow करें।

WhatsApp Me Lock Kaise Lagaye (Step By Step)

Step 1: WhatsApp खोलकर दाई तरफ दी गए 3 Dots पर क्लिक करें।

Step 2 : उसके बाद “Setting” पर क्लिक करें और Privacy में जाएँ।

Step 3 : फिर “Privacy” में स्क्रॉल डाउन करें, वहाँ सबसे नीचे आपको “Fingerprint Lock” पर क्लिक करना है।

Step 4 : उसके बाद आप “Unlock With Fingerprint” के ऑप्शन को “Enable” कर दें। और “Confirm Fingerprint” के ऑप्शन से अपने Sensor पर अपना Finger लगाकर Conform कर लें।

Step 5 : इसके बाद आपके सामने “Automatically Lock” और “Show Content in Notification” का Option आएगा। यदि आप Automatically lock का टाइम सेट करना चाहते हैं तो वह Set कर लें और Whatsapp Massage का Notification भी देखना चाहते हैं तो उसे भी Enable कर सकते हैं आप।

बस यह करते ही आपके WhatsApp पर लॉक Fingerprint वाला लग जाएगा और अपने WhatsApp को आप Fingerprint Lock से Unlock कर पाएंगे।

Related Posts

CAPTCHA Meaning In Hindi

Whatsapp से खुद को Unblock कैसे करें?

WhatsApp चैनल कैसे बनाएं? 30 सेकण्ड में

WhatsApp Pe Password Kaise Lagaye?

ऊपर मैंने आपको WhatsApp Me Fingerprint Lock कैसे लगाएं? के बारे में तो बता दिया। मगर कई लोगों को Pattern की जगह Password Lock लगाना होता है। तो यहाँ नीचे हम आपको उसकी जानकारी देंगे।

Whatsapp Me Password Set करने के लिए आपको एक App की ज़रूरत पढेगी जिसे आप Play Store से Download कर सकते हैं। जिसकी मदद से आप अपने Phone में कोई भी App पर Password या Pattern Lock लगा सकते हैं।

यहाँ हम एक बेहतरीन WhatsApp App Lock के बारे में बताने वाले हैं जिसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान हैं तो चलिए Whatsapp Me Password Kaise Dale के बारे में भी जान लीजिए।

नीचे हम आपको WhatsApp Me Password Lock और WhatsApp मे पैटर्न लॉक कैसे लगाएं? दोनों के बारे में ही बताएंगे।

WhatsApp Pattern Lock Kaise Lagaye?

WhatsApp Me Pattern Lock Kaise Lagaye? के लिए आपको “AppLock – Lock apps & Password” App को अपने फोन में Download करना होगा Play Store से।

यदि आपके Mobile की RAM कम है तो भी आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसकी साइज 10 MB है।

App Download करने के बाद WhatsApp Me Password Lock लगाने के लिए नीचे दिये गये Steps को Follow करें।

App NameAppLock
Paid/FreeFree (In-App purchases)
Rating4.0 star
Size24 MB
Downloads10L+
DeveloperDoMobile AppLock
Required OSAndroid 4.4 and Up
LinkDownload

Step 1: “AppLock – Lock apps & Password” App Download करके उसे Open करें।

Step 2: अब आपको “Draw an Unlock Pattern” पर जाकर जो भी आप set करना चाहते हैं वो “Pattern Lock” डालकर करके उसे Confirm कर लें।

Step 3: इसके बाद “Security Question” पर अपना पसंदीदा नंबर डालकर “Done” पर क्लिक कर दें।

Step 4: फिर आपको सभी Apps दिखेंगे, उनमें से “WhatsApp” या आप जिस भी App पर Lock लगाना चाहते हैं उसके सामने दिए गए बॉक्स पर क्लिक करके उसे “On” कर दें। यदि किसी बॉक्स पर पहले से टिक लगा हुआ है और आप उस App पर Lock लगाना नहीं चाहते हैं तो उसे Off कर दें।

Step 5: अब आपसे कुछ “Permission” मांगी जाएंगी इन्हें एक-एक करके “Allow” कर दें, इसके बाद आपके चुने हुए App पर लॉक लग जाएगा।

इस तरह आप बहुत आसान तरीके से WhatsApp या किसी भी अन्य App पर Pattern Lock लगा सकते हैं, यदि आप Pattern की जगह Password Lock लगाना चाहते हैं तो उसके लिए नही नीचे Steps दिए गए हैं उसे भी Follow करके आप आसानी से WhatsApp Me Lock लगा सकते हैं।

चलिए आइये अब जानते हैं WhatsApp Me Password Lock Kaise Lagaye?

व्हाट्सएप पर पासवर्ड लॉक कैसे लगाएं?

अगर आप भी अपने व्हाट्सएप में पासवर्ड लॉक लगाना चाहते हैं तो आपको ऊपर बताये App में कुछ Setting Change करनी होंगी जिसके Steps भी हम आपको नीचे दे रहे हैं।

  • Step 1: “AppLock – Lock apps & Password” App को Open करके “AppLock” के Option पर क्लिक करें।
  • Step 2: अब ऊपर दाई तरफ “Settings” पर जाएं।
  • Step 3: वहाँ आप “Unlock Mode” में “PIN” Select कर लें।
  • Step 4: फिर आप जो “Password” डालना चाहते हैं वा डालकर “Confirm” कर दें।

इसके बाद आपके WhatsApp या और भी जिस App पर अपने Pattern Lock लगा रखा होगा उस पर Pattern बदल कर Password Lock लग जाएगा। इस तरह आसानी से आप अपने व्हाट्सएप में पासवर्ड लॉक लगा सकते हैं।

Gb Whatsapp Par Lock Kaise Lagaye?

यदि आप GB WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं और GB WhatsApp Par Lock लगाना चाहते हैं तो इसके बारे में भी हम आपको नीचे बता रहे हैं।

Gb WhatsApp Me Lock लगाने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करें।

  • Step 1: “GB Setting” या “Fouad Mods” में जाएं।
  • Step 2: अब “Privacy and Security” पर क्लिक करें।
  • Step 3: फिर वहाँ “Security” में “Whatsapp Lock” पर क्लिक करें।
  • Step 4: यहाँ से आप आसानी से Fingerprint, Password या Pattern लगाकर GB WhatsApp को लॉक कर सकते है। क्योंकि GB WhatsApp में Fingerprint के साथ पासवर्ड और पैटर्न लॉक भी मिल जाते है।

यदि आप पहले से ही इसका इस्तेमाल करते हैं तो ऊपर दिए गए Steps की मदद से अपने GB WhatsApp मे लॉक लगा सकते हैं।

WhatsApp Ka Password Kaise Change Kare?

यदि आपने अपने WhatsApp की Settings से Fingerprint Lock लगा रखा है तो उसे Change करने की लिए आपको अपने Device के लगे Fingerprint को Change करना होगा अपने फोन की Lock Setting मे जाकर।

और यदि आपने किसी App Lock द्वारा अपने WhatsApp मे लॉक लगा रखा है तो उसे Change करने के लिए आपको उस “App Lock” में जाकर वहाँ से Password बदलना होगा।

यदि आप Password भुल गए हैं तो आपको Forget के Option पर क्लिक करके अपना वह Recovery Password या Answer या Code डालना होगा जिसे आपने पहली बार Password बनाते समय Set करा था।

इसके अलावा अगर आपने अपने GB WhatsApp में लॉक लगाया हुआ है और उसे Change करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने GB WhatsApp में जाकर “GB Setting” या “Fouad Mods” पर क्लिक करके “Privacy & Security” में जाना होगा और वहाँ “WhatsApp Lock” के के नीचे “Change Password” और क्लिक करना होगा।

और यदि आप अपने “Password” भूल चुके हैं तो आपको “GB WhatsApp” खोलकर जहाँ पैटर्न या “Password” डालना होता है वहाँ नीचे दिए “Reset” के Option पर क्लिक करना होगा।

WhatsApp Ka Lock Kaise Hataye

यदि आपने अपने WhatsApp पर लॉक लगाया लिया है और आप उसे हटाना चाहते हैं तो इस बारे मे भी आपको मे जानकारी नीचे दे रही हूँ।

WhatsApp का Lock हटाने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करें।

  • Step 1: “WhatsApp” में जाकर “3 Dots” पर क्लिक करें।
  • Step-2. अब “Setting” पर क्लिक करें और “Privacy” में जाएँ।
  • Step-3. अब नीचे स्क्रॉल डाउन करके “Fingerprint Lock” पर क्लिक करें।
  • Step-4. अब यहाँ “Unlock With Fingerprint” पर क्लिक करके इसे “Off” कर दें।

इसके बाद आपके WhatsApp पर लॉक हट जाएगा वाला और आप अपना बिना Password के WhatsApp खोल पाएंगे।

“अक्सर पूछे जाने वाले सवाल”

Jio Phone WhatsApp Lock कैसे करें?

Jio Phone में WhatsApp Lock करने का कोई तरीका नहीं है। महर आप उसमें Screen Lock का इस्तेमाल कर सकते हैं।

WhatsApp का पासवर्ड कैसे बदलें?

WhatsApp का पासवर्ड चेंज करने के लिए आपको अपने Device पर लगे Fingerprint को बदलना हाहा क्योंकि Official WhatsApp में Pattern Lock या Password Lock नहीं होता है सिर्फ वह Fingerprint Lock होता है जिसे अपने अपने Device पर सेट करा हुआ होता है।

WhatsApp Par Lock Kaise Lagaya Jata Hai?

WhatsApp पर लॉक लगाने के लिए आपको अपने “WhatsApp” की “Setting” में जाकर “Privacy” के Option मे सबसे नीचे दिए गए “Fingerprint Lock” पर क्लिक करके “Unlock With Fingerprint” पर क्लिक करना होगा।

WhatsApp Lock App?

ऐसे बहुत सारे App Lock Apps आपको Play Store पर मिल जाएंगे जिसकी मदद से आप WhatsApp में Lock लगा सकते हैं या किसी अन्य App में भी मगर कुछ Fake और Risky भी होते हैं। तो ध्यान से trusted App lock का ही इस्तेमाल करें या आप इस पोस्ट में हमारे द्वारा बताए गए App का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

WhatsApp Pattern Lock कैसे लगाएं?

WhatsApp में पैटर्न लॉक लगाने के लिए आपको किसी App Lock Download करना होगा मगर ध्यान दें किसी Trusted App को ही Download करें।

निष्कर्ष

तो दोस्तों उम्मीद करती हूँ की आपको मेरे द्वारा व्हाट्सएप में लॉक कैसे लगाएं? यह जानकारी पसंद आई होगी। मैने इस पोस्ट में आपको WhatsApp Me Fingerprint Lock और पैटर्न लॉक कैसे लगाएं? के साथ पासवर्ड लॉक कैसे लगाएं? और Jio Phone में WhatsApp Lock कैसे करें? के बारे में भी बताया है।

साथ ही इसी पोस्ट में मैने WhatsApp Ka Lock Kaise Hataye? और WhatsApp Ka Lock Kaise Change Kare? के साथ WhatsApp Lock App? के बारे में भी बताया है।

यदि आपको इस पोस्ट से कुछ भी जानने और सीखने को मिला है तो कृपया इसे आगे Share करके मेरा सहयोग दें।

धन्यवाद

Hello मेरा नाम Areeba Khan है मैं HindiMeg.net की सदस्य हूँ, मुझे Technology में बहुत रुचि है और मैं हर दिन कुछ नया सीखती हूँ और अपने दर्शकों को सिखाती भी हूँ। उम्मीद है आपको हमारी सभी पोस्ट से अच्छी जानकारी प्राप्त होती होगी। हमारी पोस्ट को शेयर करके हमारा सहयोग दें, ताकि हम आगे भी आपके लिए ऐसी नई-नई अच्छी और रोचक जानकारीयाँ लाते रहें।

Leave a Comment